भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है। अब अग्निवीर भर्ती के तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) देनी होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त होने (फिजिकल फिटनेस) संबंधी परीक्षण और मेडिकल जांच से गुजरना होगा। सेना के सूत्र ने बताया कि भर्ती के लिए पहली ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल में देशभर के लगभग 200 स्थानों पर आयोजित की जा सकती हैं। नई प्रक्रिया अगली भर्ती में शामिल होने वाले लगभग 40,000 उम्मीदवारों पर लागू होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 19,000 अग्निवीर सेना में शामिल हो चुके हैं। 21 हजार मार्च के पहले हफ्ते से सेना में शामिल होंगे।
इसलिए किया गया बदलाव नई व्यवस्था को अमल में लाने के पीछे मकसद भर्ती रैलियों में होने वाली भीड़ और चयन प्रक्रिया की लागत को कम करना है।
अभी तक यह थी व्यवस्था
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त होने संबंधी परीक्षण से गुजरना पड़ता था। इसके बाद मेडिकल जांच व सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होना अंतिम चरण था। अब ऑनलाइन परीक्षा पहला चरण होगा। इसके बाद मेडिकल और फिजिकल टेस्ट होगा।
आगे क्या…अधिसूचना फरवरी मध्य तक
सेना के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस संबंध में अधिसूचना फरवरी के मध्य तक जारी होने की उम्मीद है। अप्रैल में पहली बार ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी।
ऑनलाइन आवेदन के लिए 250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार को अपना नाम वेबसाइट डब्लूडब्लूडॉटज्वाईनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटइन पंजीकृत करवाना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च के बाद बंद कर दी जाएगी। अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडमैन दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेडसमैन आठवीं पास के पद सभी आर्म्ड फोर्स के लिए हैं, जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है, वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।