छत्तीसगढ़ के न’क्सल प्रभावित कांकेर जिले में गुरुवार को बीएसएफ और न’क्सलियों के बीच मु’ठभेड़ हुई। इस ए’नकाउंटर में BSF के चार जवान श’हीद हो गए। खबर लिखे जाने तक जिले के पखांजुर क्षेत्र में BSF और न’क्सलियों के बीच हुई मु’ठभेड़ में दो जवान घा’यल बताए जा रहे हैं।
#UPDATE : 4 BSF jawans have lost their lives in an encounter with Maoists in Kanker, Chhattisgarh https://t.co/zs8K25iF87
— ANI (@ANI) April 4, 2019
दैनिक जागरण के सहयोगी अखबार नई दुनिया के स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पखांजुर इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के चलते बीएसएफ के कुछ जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जिले में प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांव के पास जंगलों में मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ में चार जवान शहीद होने के साथ ही दो जवानों के घायल होने की भी खबर है। घायल जवानों को इलाज के लिए पखांजुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक जवानों की बैकअप टीम को घटनास्थल पर पहले ही रवाना कर दिया गया था।