बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार को लेकर हर पार्टी अलग- अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रही है. अब बात हो राहुल गांधी की या पीएम नरेंद्र मोदी की. चुनाव में स्टार प्रचारक भी आ रहे हैं लेकिन एक नाम जिसकी चर्चा लगातार हो रही है वो है श्रेयसी सिंह. श्रेयसी देश की नंबर वन महिला शूटर हैं और वो बिहार के ही बांका से संबंध रखती हैं. कॉमनवेल्थ खेलों में बिहार की इस बेटी ने सोने पर निशाना साधा था, लेकिन फिलहाल गांव-गांव घूम कर लोगों से वोट मांग रही है.
दरअसल श्रेयसी सिंह अपनी मां पुतुल देवी के लिए वोट मांग रही हैं. उनकी मां पुतुल देवी बांका की पूर्व सांसद रही हैं. पिछले चुनाव में पुतुल की हार हुई थी लेकिन उनके और जय प्रकाश यादव के बीच जीत का अंतर महज 10, 144 वोट का था.
इस चुनाव में पुतुल को एनडीए से टिकट मिलने का पूरा भरोसा था लेकिन ऐसा नहीं हो सका और नतीजन वो चुनावी समर में अकेले ही यानी निर्दलीय कूद गयीं. पुतुल कुमारी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह की धर्मपत्नी हैं. बांका लोकसभा सीट पुतुल कुमारी के पति पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत दिग्विजय सिंह का क्षेत्र रहा था और उन्होंने यहां से तीन बार संसदीय चुनाव जीता था. 2009 में जब जेडीयू ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो भी उन्होंने निर्दलीय चुनाव जीता.
मां के चुनाव प्रचार की कमान श्रेयसी संभाल रही हैं और वो इलाके के गांव-गांव में घूम कर अपनी मां के लिए वोट मांग रही है. दरअसल श्रेयसी को राजनीति विरासत में मिली है. वर्ष 2014 में तो पुतुल का चुनाव प्रचार करने लाल कृष्ण आडवाणी भी आए थे. वहीं उनके पति दिग्विजय सिंह की भी बीजेपी में अच्छी पकड़ रही थी. वे अटल बिहारी वाजपेयी की नेतृत्व वाली केन्द्र की एनडीए सरकार में विदेश एवं रेल राज्य मंत्री भी रहे थे.
Input : : Live Cities