फिल्म 83 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप की कहानी सुनाती इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव का रोल प्ले किया है और अब फिल्म की रिलीज में बहुत कम वक्त बाकी रह गया है. फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इस बीच मेकर्स जोर-शोर से इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी क्रम में रणवीर सिंह ने रियल से रील सीक्वेंस का एक वीडियो शेयर किया है.
ऐसा रहा है रियल से रील तक का सफर
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल देव भारत द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप का एक किस्सा सुना रहे हैं जिसमें पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने विरोधी टीम के एक बल्लेबाज से दुश्मनी निकालने का फैसला किया था. वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह इस सीन को फिल्म में दिखाया गया है.
ओवर देने की जिद पकड़ बैठे थे मदन लाल
मदन लाल लगातार कपिल देव से जिद कर रहे थे कि वह उन्हें बॉलिंग करने का मौका दें और दूसरी तरफ कपिल देव इस बात की जिद पर अड़े हुए थे कि वह उन्हें बॉलिंग नहीं देंगे. इस सिचुएशन को फिल्म में बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है. वास्तविक किस्सा क्या था ये तो सभी जानते हैं और अधिकतर लोगों को पता है कि उसके बाद क्या हुआ.
View this post on Instagram
कोविड के चलते लंबे वक्त तक टाली गई फिल्म
लेकिन हम में से अधिकतर ने वो हालात नहीं देखे हैं जो उस रोज ग्राउंड पर क्रिकेटर्स के बीच बन रहे थे. इस फिल्म में वो सभी हालात बेहद खूबसूरती से दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म कोविड के चलते लंबे वक्त तक पोस्टपोन हुई थी लेकिन अब इसे आखिरकार रिलीज किया जा रहा है. फैंस भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)