उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के सभागार में सदस्यों की बैठक हुई। इसमें व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया की हत्या की निंदा की गई। अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल पोद्दार व सदस्यों ने शहर की बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की। निर्णय लिया गया कि 22 फरवरी से व्यवसायी व व्यापारी काला बिल्ला लगाएंगे और अपने प्रतिष्ठान पर काला झंडा लगा कर काला दिवस मनाएंगे। 24 को पुलिस-प्रशासन के खिलाफ मार्च निकाला जाएगा। अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 25 फरवरी को मुजफ्फरपुर बंद की चेतावनी दी। बैठक में परिषद के महामंत्री सज्जन शर्मा, मंत्री राजीव कुमार केजरीवाल, प्रमोद जाजोदिया, श्याम सुन्दर भीमसेरिया, दिलीप कुमार, जीतेन्द्र मुन्ना, भरत तुलस्यान भरत अग्रवाल, केपी पप्पू, संजय केजरीवाल, रंजन साहू, देवीलाल, विश्वजीत कुमार, शिवरतन ढंढारिया, पवन बंका भी थे।

शहर में बंद रही पान व पान मसाला मंडी की दुकानें

व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया की हत्या से दुखी व आक्रोशित शहर के तमाम पान मंडियां सोमवार को बंद रही। कल्याणी, केदारनाथ, गोला रोड, काली कोठी, दुर्गास्थान रोड पान मंडियों में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानदारों ने कहा शहर में पुलिस की लचर व्यवस्था के कारण यह घटना हुई है। गोविंद ड्रोलिया पान मसाला के बड़े व्यवसायी थे। शहर के अधिकांश थोक व्यवसायी गोविंद की दुकान से ही माल उठाते थे।

chhotulal-royal-taste

पुलिस क्यों हो रही व्यवसायियों को सुरक्षा में फेल : एसोसिएशन

नगर निगम मार्केट्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के मुख्य सरंक्षक व हिन्द सेना के जिला इकाई संयोजक मो. इश्तेयाक ने व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया की हत्या की कड़ी निंदा की है। पुलिस की कार्यशौली पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि व्यवसायियों के जान-माल की सुरक्षा व्यवस्था में बार-बार पुलिस विफल क्यों हो रही है। पुलिस की इस नाकामी से व्यवसायियों में दहशत है। व्यापारी वर्ग में रोष है।

शार्प शूटर ने की थी व्यवसायी की हत्या:गोली मारने के स्टाइल से पुलिस को मिला सुराग

मुजफ्फरपुर शहर के व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया की हत्या किसी नौसिखिए अपराधी ने नहीं बल्कि शार्प शूटर ने की थी। इस घटना में दो नहीं बल्कि आधा दर्जन अपराधियों की संलिप्तता सामने आई है। जिस तरीके से व्यवसाई को गोली मारी गयी। उसके स्टाइल से पुलिस यहां तक पहुंची है कि यह शार्प शूटरों का काम है। जिसने एक गोली में ही व्यवसायी को मौत के घाट उतार दिया। जबकि अक्सर देखा गया है कि पीठ में गोली लगने पर मौत की गुंजाइश कम रहती है।

clat

लेकिन, इन अपराधियों ने जिस तरह से एक गोली पीठ में मारी और उनकी मौत हो गई। उससे स्पष्ट पता लगता है कि शूटर कितने शार्प थे। इसके अलावा पुलिस ने पूरे इलाके का CCTV फुटेज खंगाल डाला। इसमे अपराधियों का चेहरा तो स्पष्ट नहीं आया। लेकिन, एक बार क्लीयर हुआ कि ये लोग हत्या से पहले घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित एक चाय दुकान पर जुटे थे। एक-दो नहीं बल्कि 6-7 की संख्या में अपराधी थे। ये सभी शाम से ही व्यवसाई का रेकी कर रहे थे।

muzaffarpur to be closed on 25th due to the murder of businessman |  व्यवसायियों ने पुलिस को तीन दिन का दिया अल्टीमेटम, आज से काला बिल्ला लगाकर  करेंगे काम - Dainik Bhaskar

गोविंद की दुकान में तीन स्टाफ काम करते हैं। एक स्टाफ दो दिनों से छुट्टी पर गया हुआ है। अन्य दो काम पर हैं। उनसे भी पुलिस ने पूछताछ की है। इसके अलावा जो स्टाफ छुट्टी पर है। उसकी भी तलाश की जा रही है। उससे भी कई बिन्दुओ पर पूछताछ की जाएगी। उसके नाम पते का सत्यापन किया जा रहा है। उसके मोबाइल का CDR और कॉल डिटेलस भी खंगालने की कवायद की जा रही है।

SSP जयंतकांत ने इस हाई प्रोफाइल मामले का उद्भेदन करने के लिए अलग-अलग SIT की चार टीम गठित की है। टाउन DSP रामनरेश पासवान इसका नेतृत्व कर रहे हैं। DIU ( डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा सर्विलांस सेल की टीम भी सहयोग कर रही है। घटनास्थल का टावर डंप कराया गया। इसमे से करीब तीन संदिग्ध मोबाइल नम्बर सामने आए हैं। जिसका डिटेल्स खंगाला जा रहा है।

इस घटना से पूरा व्यवसाई वर्ग मर्माहत है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। इसके बाद दाह-संस्कार की प्रक्रिया हुई। इसमे करीब जिले के 300 से अधिक व्यवसाई शामिल हुए। सभी की आंखे नम थी और चेहरे पर आक्रोश था। सिकंदरपुर स्थित मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार हुआ।

पुलिस जांच और CCTV फुटेज खंगालने से पता लगा कि अपराधी हत्या करने के बाद जवाहरलाल रोड की तरफ से भागे थे। फिर कल्याणी होते हुए भाग निकले। अपराधियों की उम्र 20-25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। फुटेज में दिखा की एक नए लाल रंग की हूडि पहन रखा था। एक अपराधी के चेहरे पर दाढ़ी था। वहीं एक नए स्टाइलिश बाल कटवा रखा था। सभी के चेहरे खुले हुए थे। इससे स्पष्ट होता है कि अपराधी बाहर के थे। जिन्हें पहचाने जाने का डर नहीं था। लेकिन, पुलिस का मानना है कि इस पूरी घटना में कोई न कोई लाइनर तो जरूर है। जिसने अपराधियों की रेकी करने में मदद की है। उसकी तलाश की जा रही है।

सोमवार देर शाम मृतक के भाई गणेश ड्रोलिया के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का FIR दर्ज किया गया। बताया कि पुरानी बाजार से दुकान बंद कर घर आये थे। तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया। आननफानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गयी। हत्या के पीछे किसी तरह के विवाद से इंकार किया है। कहा कि उनके पास एक झोला था। जिसमे टिफिन था। अपराधियों ने गोली मारने के साथ वह झोला छीन लिया था। उस झोले में और क्या था। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

SSP जयंतकांत ने कहा कि लूट के लिए हत्या नहीं हुई है। यह तो अबतक की जांच में स्पष्ट हो गया। हत्या के पीछे कोई न कोई मकसद तो जरूर है। प्रारंभिक जांच में कुछ विवाद ही सामने आ रहा है। चाहे वह व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता हो या फिर कुछ और। SIT इसी एंगल पर जांच कर रही है। अपराधियों ने झोला छीनकर इसे लूट बताने की कोशिश की है। छानबीन में कुछ अहम सुराग मिले हैं। शीघ्र ही इस घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Source : Dainik Bhaskar

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *