MUZAFFARPUR
व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया की हत्या से कारोबारियों में आक्रोश 25 फरवरी काे मुजफ्फरपुर बंद की चेतावनी

उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के सभागार में सदस्यों की बैठक हुई। इसमें व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया की हत्या की निंदा की गई। अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल पोद्दार व सदस्यों ने शहर की बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की। निर्णय लिया गया कि 22 फरवरी से व्यवसायी व व्यापारी काला बिल्ला लगाएंगे और अपने प्रतिष्ठान पर काला झंडा लगा कर काला दिवस मनाएंगे। 24 को पुलिस-प्रशासन के खिलाफ मार्च निकाला जाएगा। अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 25 फरवरी को मुजफ्फरपुर बंद की चेतावनी दी। बैठक में परिषद के महामंत्री सज्जन शर्मा, मंत्री राजीव कुमार केजरीवाल, प्रमोद जाजोदिया, श्याम सुन्दर भीमसेरिया, दिलीप कुमार, जीतेन्द्र मुन्ना, भरत तुलस्यान भरत अग्रवाल, केपी पप्पू, संजय केजरीवाल, रंजन साहू, देवीलाल, विश्वजीत कुमार, शिवरतन ढंढारिया, पवन बंका भी थे।
शहर में बंद रही पान व पान मसाला मंडी की दुकानें
व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया की हत्या से दुखी व आक्रोशित शहर के तमाम पान मंडियां सोमवार को बंद रही। कल्याणी, केदारनाथ, गोला रोड, काली कोठी, दुर्गास्थान रोड पान मंडियों में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानदारों ने कहा शहर में पुलिस की लचर व्यवस्था के कारण यह घटना हुई है। गोविंद ड्रोलिया पान मसाला के बड़े व्यवसायी थे। शहर के अधिकांश थोक व्यवसायी गोविंद की दुकान से ही माल उठाते थे।
पुलिस क्यों हो रही व्यवसायियों को सुरक्षा में फेल : एसोसिएशन
नगर निगम मार्केट्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के मुख्य सरंक्षक व हिन्द सेना के जिला इकाई संयोजक मो. इश्तेयाक ने व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया की हत्या की कड़ी निंदा की है। पुलिस की कार्यशौली पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि व्यवसायियों के जान-माल की सुरक्षा व्यवस्था में बार-बार पुलिस विफल क्यों हो रही है। पुलिस की इस नाकामी से व्यवसायियों में दहशत है। व्यापारी वर्ग में रोष है।
शार्प शूटर ने की थी व्यवसायी की हत्या:गोली मारने के स्टाइल से पुलिस को मिला सुराग
मुजफ्फरपुर शहर के व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया की हत्या किसी नौसिखिए अपराधी ने नहीं बल्कि शार्प शूटर ने की थी। इस घटना में दो नहीं बल्कि आधा दर्जन अपराधियों की संलिप्तता सामने आई है। जिस तरीके से व्यवसाई को गोली मारी गयी। उसके स्टाइल से पुलिस यहां तक पहुंची है कि यह शार्प शूटरों का काम है। जिसने एक गोली में ही व्यवसायी को मौत के घाट उतार दिया। जबकि अक्सर देखा गया है कि पीठ में गोली लगने पर मौत की गुंजाइश कम रहती है।
लेकिन, इन अपराधियों ने जिस तरह से एक गोली पीठ में मारी और उनकी मौत हो गई। उससे स्पष्ट पता लगता है कि शूटर कितने शार्प थे। इसके अलावा पुलिस ने पूरे इलाके का CCTV फुटेज खंगाल डाला। इसमे अपराधियों का चेहरा तो स्पष्ट नहीं आया। लेकिन, एक बार क्लीयर हुआ कि ये लोग हत्या से पहले घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित एक चाय दुकान पर जुटे थे। एक-दो नहीं बल्कि 6-7 की संख्या में अपराधी थे। ये सभी शाम से ही व्यवसाई का रेकी कर रहे थे।
गोविंद की दुकान में तीन स्टाफ काम करते हैं। एक स्टाफ दो दिनों से छुट्टी पर गया हुआ है। अन्य दो काम पर हैं। उनसे भी पुलिस ने पूछताछ की है। इसके अलावा जो स्टाफ छुट्टी पर है। उसकी भी तलाश की जा रही है। उससे भी कई बिन्दुओ पर पूछताछ की जाएगी। उसके नाम पते का सत्यापन किया जा रहा है। उसके मोबाइल का CDR और कॉल डिटेलस भी खंगालने की कवायद की जा रही है।
SSP जयंतकांत ने इस हाई प्रोफाइल मामले का उद्भेदन करने के लिए अलग-अलग SIT की चार टीम गठित की है। टाउन DSP रामनरेश पासवान इसका नेतृत्व कर रहे हैं। DIU ( डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा सर्विलांस सेल की टीम भी सहयोग कर रही है। घटनास्थल का टावर डंप कराया गया। इसमे से करीब तीन संदिग्ध मोबाइल नम्बर सामने आए हैं। जिसका डिटेल्स खंगाला जा रहा है।
इस घटना से पूरा व्यवसाई वर्ग मर्माहत है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। इसके बाद दाह-संस्कार की प्रक्रिया हुई। इसमे करीब जिले के 300 से अधिक व्यवसाई शामिल हुए। सभी की आंखे नम थी और चेहरे पर आक्रोश था। सिकंदरपुर स्थित मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार हुआ।
पुलिस जांच और CCTV फुटेज खंगालने से पता लगा कि अपराधी हत्या करने के बाद जवाहरलाल रोड की तरफ से भागे थे। फिर कल्याणी होते हुए भाग निकले। अपराधियों की उम्र 20-25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। फुटेज में दिखा की एक नए लाल रंग की हूडि पहन रखा था। एक अपराधी के चेहरे पर दाढ़ी था। वहीं एक नए स्टाइलिश बाल कटवा रखा था। सभी के चेहरे खुले हुए थे। इससे स्पष्ट होता है कि अपराधी बाहर के थे। जिन्हें पहचाने जाने का डर नहीं था। लेकिन, पुलिस का मानना है कि इस पूरी घटना में कोई न कोई लाइनर तो जरूर है। जिसने अपराधियों की रेकी करने में मदद की है। उसकी तलाश की जा रही है।
सोमवार देर शाम मृतक के भाई गणेश ड्रोलिया के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का FIR दर्ज किया गया। बताया कि पुरानी बाजार से दुकान बंद कर घर आये थे। तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया। आननफानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गयी। हत्या के पीछे किसी तरह के विवाद से इंकार किया है। कहा कि उनके पास एक झोला था। जिसमे टिफिन था। अपराधियों ने गोली मारने के साथ वह झोला छीन लिया था। उस झोले में और क्या था। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
SSP जयंतकांत ने कहा कि लूट के लिए हत्या नहीं हुई है। यह तो अबतक की जांच में स्पष्ट हो गया। हत्या के पीछे कोई न कोई मकसद तो जरूर है। प्रारंभिक जांच में कुछ विवाद ही सामने आ रहा है। चाहे वह व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता हो या फिर कुछ और। SIT इसी एंगल पर जांच कर रही है। अपराधियों ने झोला छीनकर इसे लूट बताने की कोशिश की है। छानबीन में कुछ अहम सुराग मिले हैं। शीघ्र ही इस घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
Source : Dainik Bhaskar
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज

बिहार के मुजफ्फरपुर में नर्स और अन्य नौकरियों का झांसा देकर जबरन युवतियों को देह व्यापार में धकेलने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। झपहां बाजार में पुलिस चौकी के सामने सौ मीटर दूरी पर बुधवार को एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।नौकरी दिलाने के नाम पर युवतियों को अहियापुर में बुलाने के बाद उनसे जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था। यहां बंधक बनी तीन युवतियों को भी पुलिस ने छुड़ाया। इसमें एक समस्तीपुर, दूसरी अहियापुर के ही सिपाहपुर और तीसरी भिखनपुरा की रहने वाली है।
समस्तीपुर की युवती ने देह व्यापार करने से इनकार कर दिया तो उसे घर में बंद कर मारा-पीटा जा रहा था। उसके शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जुट गए। इसके बाद लोगों ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक महिला को पीटते हुए घर से निकाला। पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के साथ एक युवक को भी हिरासत में लिया।
युवक ने रुपये दिए थे, लेकिन समस्तीपुर की युवती ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया था तो उसकी पिटाई की जा रही थी। हिरासत में ली गई महिला ने पूछताछ के दौरान अहियापुर में कई जगहों पर सेक्स रैकेट का अड्डा चलने की बात बताई है। मुक्त कराई गई तीनों युवतियों की पुलिस काउंसिलिंग कर रही है।
हिरासत में ली गई 50 वर्षीया महिला से इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की गई। इस आधार पर जीरोमाइल चौक के पास से पुलिस ने दो और युवकों को उठाया है। उनसे भी पूछताछ चल रही है। अहियापुर थानेदार विजय कुमार ने बताया कि जॉब के लिए रैकेट अलग-अलग शहरों में पर्चा साटता था। बेरोजगार युवतियां पर्चे पर दर्ज मोबाइल नंबर पर कॉल करती थीं, तब रैकेट से जुड़े लोग जॉब दिलाने के बहाने बुलाकर बंधक बना लेते थे।
अड्डे से आती थी रोने की आवाज
झपहां में सेक्स रैकेट के अड्डे के भंडाफोड़ के बाद मौके पर जुटे लोगों ने कहा कि अक्सर यहां पर अलग-अलग लड़कियां आतीं और कुछ दिनों के बाद चली जाती थीं। नई लड़कियों के आने के बाद उनके रोने की भी आवाज सुनाई देती थी, लेकिन पुलिस चौकी के पास गलत काम होने का शक नहीं हुआ। बुधवार को जब एक युवती चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग जुट गए।
Source: Live Hindustan
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर : पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट के अड्डे का भंडाफोड़

हॉस्पिटल में नर्स और अन्य जॉब का झांसा देकर अहियापुर में बुलाने के बाद युवतियों को बंधक बना देह व्यापार में धकेलने वाले रैकेट का खुलासा हुआ है। बुधवार को झपहां बाजार में पुलिस चौकी के सामने सौ मीटर दूरी पर एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का अड्डा पकड़ा गया है। यहां बंधक बनी तीन युवतियों को भी पुलिस ने मुक्त कराया। इसमें एक समस्तीपुर, दूसरी अहियापुर के ही सिपाहपुर और तीसरी भिखनपुरा की रहने वाली है।
समस्तीपुर की युवती ने देह व्यापार करने से इनकार कर दिया तो उसे घर में बंदकर मारापीटा जा रहा था। उसके शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जुट गए। इसके बाद लोगों ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक महिला को पीटते हुए घर से निकाला। पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के साथ एक युवक को भी हिरासत में लिया। युवक ने रुपये दिए थे, लेकिन समस्तीपुर की युवती ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया था तो उसकी पिटाई की जा रही थी। हिरासत में ली गई महिला ने पूछताछ के दौरान अहियापुर में कई जगहों पर सेक्स रैकेट का अड्डा चलने की बात बताई है। मुक्त कराई गई तीनों युवतियों की पुलिस काउंसिलिंग कर रही है।
हिरासत में ली गई 50 वर्षीया महिला से इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की गई। इस आधार पर जीरोमाइल चौक के पास से पुलिस ने दो और युवकों को उठाया है। उससे भी पूछताछ चल रही है। अहियापुर थानेदार विजय कुमार ने बताया कि जॉब के लिए रैकेट अलग-अलग शहरों में पर्चा साटता था। बेरोजगार युवतियां पर्चे पर दर्ज मोबाइल नंबर पर कॉल करती थीं, तब रैकेट से जुड़े लोग जॉब दिलाने के बहाने बुलाकर बंधक बना ले रहे थे।
आती थी रोने की आवाज पर भनक नहीं लगी
झपहां में सेक्स रैकेट के अड्डे के खुलासे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने कहा कि अक्सर यहां पर अलग-अलग लड़कियां आती और कुछ दिनों के बाद चली जाती थीं। नई लड़कियों के आने के बाद उनके रोने की भी आवाज सुनाई देती थी, लेकिन पुलिस चौकी के पास गलत काम होने का शक नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और तीन युवतियों को मुक्त कराया है। एक महिला व तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सेक्स रैकेट से मामला जुड़ रहा है। मुक्त करायी गई युवतियों से पूछताछ की जा रही है। – जयंतकांत, एसएसपी
Source : Hindustan
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर के आयुष को वन सेवा में 6ठी रैंक

यूपीएससी द्वारा इंडियन फॉरेस्ट सर्विस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें जिले के आयुष कृष्णा ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। उसने देशभर में 6ठी रैंक हासिल की है।
यूपीएससी की इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में देशभर में 6वीं रैंक लाने वाले आयुष कृष्णा की मां रेणु कृष्णा ने कहा कि शुरू से ही वह अपने लक्ष्य को लेकर ईमानदार रहा है। मेहनत करने से वह कभी पीछे नहीं हटा। रामकृष्ण मिशन से उसकी पढ़ाई हुई है। पिता डॉ. अर्जुन कृष्णा ने कहा कि आयुष की मेहनत व प्रतिभा का यह परिणाम है।
बहन अनामिका ने कहा कि जब दो प्रयास में सफलता नहीं मिली तो उसने हार नहीं मानी बल्कि और मेहनत की। आयुष ने कहा कि असफलता ने कभी मुझे निराशा नहीं किया, बल्कि कमजोरी को पहचान आगे बढ़ने का मौका दिया। यही वजह है कि ऑल इंडिया 6वीं रैंक ला पाया।
Source : Hindustan
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर की बेटी ने यूपीएससी में 122वां रैंक लाकर किया गौरवान्वित
-
BIHAR4 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR3 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR14 hours ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू