मुजफ्फरपुर से निवर्तमान MLC सह JDU के प्रत्याशी दिनेश प्रसाद सिंह को मंगलवार को कॉल कर उनसे एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। यह धमकी उन्हें तब मिली जब आज उनके नाम की घोषण मुजफ्फरपुर के MLC उम्मीदवार के रूप में हुई। रुपए नहीं देने पर उन्हें AK-47 से भूनकर हत्या करने की धमकी मिली है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर पूर्व MLC के निजी सचिव पारू थाना के कर्मवारी गांव के चंद्रभूषण कुमार ने सदर थाने में FIR दर्ज कराया है।

बताया कि MLC के मोबाइल पर 2:17 मिनट पर एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज आया। कुछ देर बाद उसी नंबर से कॉल भी आया। कॉल करने वाले ने मैसेज पढ़ने की बात कही। इसके बाद कॉल काट दिया। चंद्रभूषण ने मैसेज पढ़ा। उसमे लिखा था कि पुलिस को सूचना पुलिस को सूचना देने पर अंजाम बुरा होगा। एक करोड़ रंगदारी चाहिए। जगह मैं तय करूंगा। उसने एक नंबर और दो व्यक्ति का नाम लिख कर बात करने को कहा। साथ ही जरा सी चालाकी करने पर बीबीगंज स्थित घर पर पहुंच कर AK-47 से हत्या कर देने की धमकी दी।

prashant-honda-muzaffarpur

MLC पद के प्रबल दावेदार

दिनेश प्रसाद सिंह तीन बार एमएलसी रह चुके है। पहली बार वे निर्दलीय एमएलसी बने थे। दूसरी व तीसरी बार जदयू के सिंबल पर उन्होंने चुनाव जीता था। चौथी बार भी वे चुनाव मैदान में है। इस बार भी MLC पद के प्रबल दावेदार माने का रहे हैं। उन्हें इस बार जदयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने RJD ने बाहुबली शंभु सिंह की मैदान में उतारा है।

https://bit.ly/3nYFRfv

CDR व टावर लोकेशन खंगाल रही पुलिस

सदर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिस नम्बर से धमकी भरा कॉल आया था उसका CDR और टावर लोकेशन खंगाला जा रहा है। केस का IO प्रशिक्षु दारोगा ललन कुमार को बनाया गया है। SSP जयंतकांत खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है। उन्होंने एक विशेष टीम का गठन किया है। विशेष पुलिस टीम ने रंगदारी व हत्या करने की धमकी भेजने वाले मोबाइल नंबर की सीडीआर व टावर लोकेशन खंगालना शुरू कर दिया है।

nps-builders

खुफिया विभाग भी जता चुकी है आशंका

खुफिया विभाग ने भी दिनेश प्रसाद सिंह के एक प्रत्याशी के साथ चुनावी रंजिश में विवाद होने की आशंका व्यक्त की थी। इसके बाद से पुलिस महकमा अलर्ट मोड में है। दो साल पूर्व भी उन्हें मोबाइल पर धमकी मिल चुकी है। बता दें कि चार अप्रैल को MLC का चुनाव होने वाला है। एक तरफ कद्दावर दिनेश सिंह हैं तो दूसरी तरफ बाहुबली शम्भु सिंह। शम्भू का नाम MLC पद के लिए सामने आने के बाद से मुजफ्फरपुर में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी थी।

Source : Dainik Bhaskar

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *