MUZAFFARPUR
MLC दिनेश सिंह से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, रुपए नहीं देने पर AK-47 भून देने की धमकी

मुजफ्फरपुर से निवर्तमान MLC सह JDU के प्रत्याशी दिनेश प्रसाद सिंह को मंगलवार को कॉल कर उनसे एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। यह धमकी उन्हें तब मिली जब आज उनके नाम की घोषण मुजफ्फरपुर के MLC उम्मीदवार के रूप में हुई। रुपए नहीं देने पर उन्हें AK-47 से भूनकर हत्या करने की धमकी मिली है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर पूर्व MLC के निजी सचिव पारू थाना के कर्मवारी गांव के चंद्रभूषण कुमार ने सदर थाने में FIR दर्ज कराया है।
बताया कि MLC के मोबाइल पर 2:17 मिनट पर एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज आया। कुछ देर बाद उसी नंबर से कॉल भी आया। कॉल करने वाले ने मैसेज पढ़ने की बात कही। इसके बाद कॉल काट दिया। चंद्रभूषण ने मैसेज पढ़ा। उसमे लिखा था कि पुलिस को सूचना पुलिस को सूचना देने पर अंजाम बुरा होगा। एक करोड़ रंगदारी चाहिए। जगह मैं तय करूंगा। उसने एक नंबर और दो व्यक्ति का नाम लिख कर बात करने को कहा। साथ ही जरा सी चालाकी करने पर बीबीगंज स्थित घर पर पहुंच कर AK-47 से हत्या कर देने की धमकी दी।
MLC पद के प्रबल दावेदार
दिनेश प्रसाद सिंह तीन बार एमएलसी रह चुके है। पहली बार वे निर्दलीय एमएलसी बने थे। दूसरी व तीसरी बार जदयू के सिंबल पर उन्होंने चुनाव जीता था। चौथी बार भी वे चुनाव मैदान में है। इस बार भी MLC पद के प्रबल दावेदार माने का रहे हैं। उन्हें इस बार जदयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने RJD ने बाहुबली शंभु सिंह की मैदान में उतारा है।
https://bit.ly/3nYFRfv
CDR व टावर लोकेशन खंगाल रही पुलिस
सदर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिस नम्बर से धमकी भरा कॉल आया था उसका CDR और टावर लोकेशन खंगाला जा रहा है। केस का IO प्रशिक्षु दारोगा ललन कुमार को बनाया गया है। SSP जयंतकांत खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है। उन्होंने एक विशेष टीम का गठन किया है। विशेष पुलिस टीम ने रंगदारी व हत्या करने की धमकी भेजने वाले मोबाइल नंबर की सीडीआर व टावर लोकेशन खंगालना शुरू कर दिया है।
खुफिया विभाग भी जता चुकी है आशंका
खुफिया विभाग ने भी दिनेश प्रसाद सिंह के एक प्रत्याशी के साथ चुनावी रंजिश में विवाद होने की आशंका व्यक्त की थी। इसके बाद से पुलिस महकमा अलर्ट मोड में है। दो साल पूर्व भी उन्हें मोबाइल पर धमकी मिल चुकी है। बता दें कि चार अप्रैल को MLC का चुनाव होने वाला है। एक तरफ कद्दावर दिनेश सिंह हैं तो दूसरी तरफ बाहुबली शम्भु सिंह। शम्भू का नाम MLC पद के लिए सामने आने के बाद से मुजफ्फरपुर में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी थी।
Source : Dainik Bhaskar
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर शहर पांच फीडर के 30 मोहल्ले में चार घंटे तक बंद रहेगी बिजली

शहर के चार फीडरों में सोमवार को एक से चार घंटे तक बिजली कटौती होगी। श्रावणी मेला के लिए 11 केवी लाइन शिफ्टिंग व मेनटेनेंस के लिए शटडाउन लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 11 केवी केंद्रीय विद्यालय फीडर में सुबह नौ से 10 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इससे मिश्रा टोला, रीडर क्वार्टर, लॉ कॉलेज, सुधा डेयरी में बिजली नहीं रहेगी।
11 केवी आम गोला फीडर में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इससे आम गोला, पड़ाव पोखर, मुक्तिनाथ मंदिर, अघोरिया बाजार, जेनिथ पंप, ब्रज बिहारी गली में बिजली नहीं रहेगी। 11 केवी ओरिएंट क्लब फीडर में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इसके कारण बीके राय गली, रंग बिरंग, गंडक कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, कलमबाग रोड, रिलायंस पेट्रोल पंप में बिजली कटी रहेगी।
11 केवी नीम चौक फीडर में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे नीम चौक, जकारिया कॉलोनी, न्यू मस्जिद, सादपुरा, किला, शंकरपुरी, पड़ाव पोखर में बिजली बंद रहेगी। 11 केवी जिला स्कूल फीडर में सुबह सात से 10 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। आरसीडी द्वारा 11 केवी तार शिफ्ट करने के लिए शटडाउन लिया गया है जिससे खादी भंडार इलाके में बिजली संकट रहेगी। इधर, 33 केवी मिस्कॉट फीडर में सुबह सात से नौ बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इससे मिस्कॉट पीएसएस के संबंधित सभी एरिया बंद रहेगा।
Source: Hindustan
MUZAFFARPUR
आपके प्रिय कालेज ने पूरे किए 123 वर्ष, 72 छात्र व पांच प्राध्यापकों से मुजफ्फरपुर में शुरू हुआ था सफर

अब न लंगट सिंह हैं और न उनकी मिट्टी की नश्वर काया…पर यह लंगट सिंह महाविद्यालय (एलएस कालेज) मजबूत स्तंभ-सा खड़ा है। यहां जबतक शिक्षक-शिक्षार्थी सत्य धर्म का, पवित्र चिंतन, मनन करते रहेंगे, अपने आचरण में उन सपनों को ढालेंगे, वातावरण में बाबू लंगट सिंह का जीवन संगीत गूंजता ही रहेगा। ये पंक्तियां बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अवकाश प्राप्त रीडर डा. सुरेंद्रनाथ दीक्षित ने अपनी पुस्तक बिहार रत्न बाबू लंगट सिंह और कालेज की विकास यात्रा में लिखी हैं। उन्होंने पुस्तक में बताया है कि कालेज की स्थापना तीन जुलाई 1899 में होने के प्रथम दो वर्षों में 72 विद्यार्थी और पांच प्राध्यापक ही थे। स्थापना काल के चार-पांच वर्ष बाद यहां विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर 150 हो चली थी। वर्तमान में यह वटवृक्ष हो चुका है। अभी करीब 10 हजार विद्यार्थी और एक सौ प्राध्यापक इस कालेज में हैं।
शुरू में सिर्फ इंटर कला स्तर की पढ़ाई वाले इस कालेज में अब कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के साथ ही दर्जनभर वोकेशनल कोर्स भी संचालित हो रहे हैं। नैक से ग्रेड ए प्राप्त करने वाला यह बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का इकलौता कालेज भी है। प्राचार्य डा.ओमप्रकाश राय बताते हैं कि कालेज अपनी पुरानी विरासत को प्राप्त करने के लिए प्रयास कर रहा है। यहां के छात्र-शिक्षक देशभर में परचम लहरा रहे हैं।
आजादी के आंदोलन में राजनीति का मुख्य गढ़ रहा
आजादी के आंदोलन में एलएस कालेज राजनीति का मुख्य गढ़ हुआ करता था। 1942 में अगस्त क्रांति से ठीक एक महीने पूर्व यहां आइईएस डा.हरिचांद प्राचार्य बनकर आए थे। उस समय कालेज में अनेक छात्र-छात्राआं ने देशभक्ति के उदात्त भवों से प्रेरित होकर अगस्त क्रांति की उफनती ज्वालाओं में खुद को झोंक दिया था। इसी आंदोलन से निकलने के बाद वे प्रदेश और देश के नेता भी बने। तिरहुत प्रक्षेत्र के श्याम नंदन मिश्र, रामसागर शाही, रामदेव वर्मा, ललितेश्वर प्रसाद शाही, त्रिवेणी प्रसाद ङ्क्षसह व भुवनेश्वर चौधरी के नाम उल्लेखनीय हैं। देश की आजादी से लेकर पुनर्निर्माण तक में इनकी भूमिका रही। 1942 में ही देशभर में शुरू हुए भारत छोड़ो आंदोलन में यहां के विद्यार्थियों ने बड़ी भूमिका निभाई थी। कालेज से आंदोलनकारियों के जुड़ाव की जानकारी मिलने के बाद ब्रिटिश सरकार ने कालेज के ड्यूक और लंगट छात्रावास को खाली करवाकर यहां गोरी फौज का अस्थायी आवास बना दिया था।
Source: Dainik Jagran
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर के 28 मोहल्लों में चार घंटे कटेगी बिजली

शहर के पांच फीडरों से जुड़े 28 मोहल्लों में रविवार को चार घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। वहीं 33 केवी के दो पीएसएस से जुड़े नौ फीडरों में भी चार घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। श्रावणी मेला के लिए 11 केवी लाइन शफ्ट करने व मेंटनेंस कार्य को लेकर शटडाउन लिया गया है।
11केवी आरिएंट क्लब फीडर में सुबह साढ़े 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इससे रंबीके राय गली, गंडक कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, कलमबाग रोड, रिलायंस पेट्रोल पंप में बिजली किल्लत रहेगी। 11 केवी आमगोला फीडर में सुबह सुबह साढ़े 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं रहेगी, जिससे मुक्तिनाथ मंदिर, जेनिथ पेट्रोल पंप, अघोरिया बाजार, किला, बृजबिहारी गली, आमगोला, पड़ाव पोखर प्रभावित रहेंगे।
11 केवी केंद्रीय विद्यालय फीडर में सुबह सुबह साढ़े 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इससे दर्जनों मोहल्ले प्रभावित रहेंगे।
Source : Hindustan
-
TECH2 weeks ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR5 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR1 week ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR4 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
MUZAFFARPUR5 days ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR4 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS4 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू