लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP ने स्‍पष्‍ट बहुमत के साथ जीत हासिल की है. विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद विरोधियों ने भी जनादेश को स्‍वीकार कर लिया है, लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अजीबोगरीब बयान दे डाला है. जब उनसे चुनाव में भाजपा की जीत पर सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि यह बीजेपी की जीत नहीं है. जनता ने उन्‍हें वोट ही नहीं दिया. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्‍ता राकेश टिकैत ने कहा कि जनता ने तो वोट दी नहीं और जो हो रहा है उसकी जानकारी नहीं है. उन्‍होंने कहा कि यह तो मशीन का वोट है. साथ ही राकेश टिकैत ने बैलट पेपर से चुनाव कराने की भी मांग कर डाली. बता दें कि चुनाव परिणाम अनुकूल नहीं आने पर विपक्षी दल अक्‍सर इसका दोष EVM पर मढ़ देते हैं और बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग करने लगते हैं. राकेश टिकैत ने भी उसी तर्ज पर बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है.

एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘सरकार किसी न किसी की तो बनेगी ही.हमारा काम आंदोलन करने का है. हमारे आंदोलन का ही असर है कि सभी राजनीतिक दलों ने किसानों को अपने एजेंडे में रखा. हमारा यही तो काम है कि पॉलिटिकल पार्टी किसान शब्‍द ही न भूल जाएं.’ पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्‍ता ने कहा, ‘जिला पंचायत चुनाव के बारे में बता दीजिए कि उसमें क्‍या हुआ था. जनता ने तो वोट दी नहीं है…और जो हो रहा है उसकी जानकारी नहीं है. यह तो मशीन का वोट है. देश में चुनाव बैलट पेपर से होना चाहिए.’ अखिलेश यादव भी बैलट पेपर की बात करते रहे हैं, इस पर राकेश टिकैत को कोई सीधा जवाब नहीं दिया.

clat

किसान आंदोलन में बीकेयू की भूमिका
बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में विभिन्‍न किसान संगठनों ने राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के सीमावर्ती इलाकों में विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया था. किसानों का धना-प्रदर्शन 1 साल से भी ज्‍यादा समय तक चला था. बाद में केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी थी. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन की भूमिका काफी अहम थी. राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी. किसान आंदोलन को देखते हुए माना जा रहा था कि पश्चिम उत्‍तर प्रदेश में इसका असर पड़ सकता है, लेकिन प्रदेश के इस हिस्‍से में भी भाजपा का प्रदर्शन अच्‍छा रहा.

BJP के हिस्‍से आई 255 सीट
उत्‍तर प्रदेश चुनाव 2022 में भाजपा ने 255 सीटों पर जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार सत्‍ता में वापसी की है. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अपना दल (सोनेलाल) को 12 सीटों पर जीत मिली. मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी 111 सीटों पर विजयी रही. बहुजन समाज पार्टी को 1 तो कांग्रेस को महज 2 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. राष्‍ट्रीय लोकदल ने 8 सीटों पर जीत हासिल की.

Source : News18

prashant-honda-muzaffarpur

nps-builders

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *