INDIA
BJP की जीत को पचा नहीं पा रहे किसान नेता राकेश टिकैत, कहा- यह तो मशीन का वोट है

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP ने स्पष्ट बहुमत के साथ जीत हासिल की है. विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद विरोधियों ने भी जनादेश को स्वीकार कर लिया है, लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अजीबोगरीब बयान दे डाला है. जब उनसे चुनाव में भाजपा की जीत पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की जीत नहीं है. जनता ने उन्हें वोट ही नहीं दिया. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जनता ने तो वोट दी नहीं और जो हो रहा है उसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह तो मशीन का वोट है. साथ ही राकेश टिकैत ने बैलट पेपर से चुनाव कराने की भी मांग कर डाली. बता दें कि चुनाव परिणाम अनुकूल नहीं आने पर विपक्षी दल अक्सर इसका दोष EVM पर मढ़ देते हैं और बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग करने लगते हैं. राकेश टिकैत ने भी उसी तर्ज पर बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है.
एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘सरकार किसी न किसी की तो बनेगी ही.हमारा काम आंदोलन करने का है. हमारे आंदोलन का ही असर है कि सभी राजनीतिक दलों ने किसानों को अपने एजेंडे में रखा. हमारा यही तो काम है कि पॉलिटिकल पार्टी किसान शब्द ही न भूल जाएं.’ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता ने कहा, ‘जिला पंचायत चुनाव के बारे में बता दीजिए कि उसमें क्या हुआ था. जनता ने तो वोट दी नहीं है…और जो हो रहा है उसकी जानकारी नहीं है. यह तो मशीन का वोट है. देश में चुनाव बैलट पेपर से होना चाहिए.’ अखिलेश यादव भी बैलट पेपर की बात करते रहे हैं, इस पर राकेश टिकैत को कोई सीधा जवाब नहीं दिया.
किसान आंदोलन में बीकेयू की भूमिका
बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में विभिन्न किसान संगठनों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया था. किसानों का धना-प्रदर्शन 1 साल से भी ज्यादा समय तक चला था. बाद में केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी थी. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन की भूमिका काफी अहम थी. राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी. किसान आंदोलन को देखते हुए माना जा रहा था कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में इसका असर पड़ सकता है, लेकिन प्रदेश के इस हिस्से में भी भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा.
BJP के हिस्से आई 255 सीट
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 में भाजपा ने 255 सीटों पर जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अपना दल (सोनेलाल) को 12 सीटों पर जीत मिली. मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी 111 सीटों पर विजयी रही. बहुजन समाज पार्टी को 1 तो कांग्रेस को महज 2 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. राष्ट्रीय लोकदल ने 8 सीटों पर जीत हासिल की.
Source : News18
INDIA
लड़की प्रेमी के साथ भागी तो गलती मां-बाप की ; रामपुर के SP बोले- मेरा बस चले तो मैं लड़की के माता-पिता को भी जेल भेज दूं

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने लड़कियों के घर से चले जाने पर विवादित बयान दिया है। एक संगोष्ठी में भाषण के दौरान एसपी ने कहा कि “अगर किसी की लड़की घर से जाती है तो उसमें गलती माता-पिता की है। मेरा बस चले तो मैं उसके माता-पिता को भी जेल भेज दूं।” अब इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
रामपुर जिले के एसपी अशोक कुमार शुक्ला मंगलवार (28 जून) को एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने यह बात कही। रामपुर पुलिस द्वारा आयोजित इस सद्भावना संगोष्ठी में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने पहले तो जनता को सद्भावना, प्रेम, भाईचारे का पाठ पढ़ाया। फिर सद्भावना संगोष्ठी के दौरान उन्होंने महिला विरोधी बयान दे डाला।
एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि, अभी एक बड़ा तमाशा हुआ सिविल लाइन में..कोई मुस्लिम लड़की थी, किसी हिंदू लड़की के साथ जा रही थी या कोई हिंदू लड़की थी, किसी मुस्लिम लड़के के साथ जा रही थी..आप लोग देखिये समाज-परिवार में क्या हो रहा है।
यह बात खत्म ही हुई थी कि एसपी बोल बैठे कि “मैं तो उस मां-बाप को जेल भेजना चाहूंगा जो यह शिकायत लेकर आते हैं कि मेरी लड़की चली गई है।” एसपी यहीं नहीं रुके उन्होंने ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को भी नसीहत दे दी। उन्होंने कहा कि- लोग कहते हैं कि हमारी लड़की घर से चली गई है। अरे आपने पैदा करके छोड़ दिया है, किसके भरोसे छोड़ दिया है भई।
इसी भाषण के दौरान एसपी शुक्ला में यह भी कहा कि “अगर अच्छा लगे तो यह भी सुन लीजिए कि- एक दो बच्चे बहुत हैं। जिनकी अच्छे से परवरिश कर सको।” 28 जून को रामपुर में पुलिस के द्वारा आयोजित इस सद्भावना संगोष्ठी में उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई पुलिसकर्मी आप से बड़ा है तो उसे मान सम्मान दीजिए और पुलिसकर्मियों से कोई व्यक्ति बड़ा है तो उसे मान सम्मान देना पड़ेगा। हालांकि, एसपी के इस बयान के बाद वीडियो वायरल है, जिस पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वहीं अपने बयान पर SP अशोक कुमार शुक्ला ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। SP ने कहा, “मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी, न मैं ऐसा कर सकता हूं, न ही कोई और कर सकता है। मैं हमेशा ऐसे पीड़ित को अपना परिवार समझते हुए उसकी पूरी वैधानिक और प्रशासनिक मदद करता हूं और करता रहूंगा”।
INDIA
कन्हैया लाल के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़; लगे ‘अमर रहे’ के नारे

उदयपुर में नूपूर शर्मा के समर्थन की वजह से कत्ल किए गए कन्हैयालाल का शव बुधवार को करीब 11 बजे घर पहुंचा। एमबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच कन्हैया का शव घर पहुंचा तो वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए। लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी आक्रोश जाहिर किया। दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई।
कन्हैया के घर पर चीख-पुकार मची हुई है। परिजन और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। कन्हैया के बेटे को रोते देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। घर के बाहर बड़ी संख्या में शहरवासी जुट गए। कहीं पैर रखने की जगह नहीं। चीख-पुकार के बीच भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात रखा गया है।
अंतिम यात्रा में हजारों लोग
मोक्षरथ पर शव यात्रा गोवर्धन विलास से रवाना हुई। अशोक नगर श्मशान में अंतिम संस्कार होगा। शव यात्रा में हजारों की संख्या लोग शामिल हैं। पैदल के अलावा बहुत से लोग बाइक और दूसरी वाहनों में सवार हैं। शहर विधायक और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी मोर्चरी गए थे और परिजनों से मिले हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर टिप्पणी से यह विवाद शुरू हुआ था। धमकियां मिल रही थी, फिर पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की। यह पुलिस का फेल्योर है।
Source : Hindustan
INDIA
उदयपुर: नूपुर शर्मा के समर्थन में 8 साल के बेटे ने किया था पोस्ट, पिता की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, दोनों आरोपी अरेस्ट

राजस्थान के उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में दो लोगों ने एक युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक युवक के 8 साल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया था. इससे गुस्साए आरोपियों ने उसके पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज और गोस मोहम्मद को राजसमंद के भीम इलाके से अरेस्ट कर लिया है. घटना की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है, जिसमें एसओजी एडीजी अशोक राठौड़, एटीएस आईजी प्रफुल्ल कुमार व एक एसपी और एडिशनल एसपी शामिल होंगे.
दिल दहला देने वाली इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. अगले 24 घंटे इंटरनेट बंद रहेगा. सूचना पर धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया. इस घटना की कई राजनेताओं ने कड़ी निंदा की है.
स्थानीय लोगों का भड़का गुस्सा, दुकानें बंद
जानकारी के अनुसार, मृतक कन्हैयालाल के आठ साल के बेटे ने मोबाइल से नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी. इसके बाद कुछ लोग नाराज हो गए और दो आरोपियों ने युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के बाद हिंदू संगठन में आक्रोश है. युवक की हत्या दो मुस्लिम आरोपियों ने तलवार से गला रेतकर की है.
#उदयपुर के हत्याकांड के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी, स्थिति नियंत्रण में।#महानिदेशक पुलिस श्री एम.एल. लाठर ने बताया कि घटना में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर श्री हवा सिंह घुमरिया ने की संयम बरतने की अपील। pic.twitter.com/4Z3r1vOL3B
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) June 28, 2022
इस मामले में आरोपियों ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली है. लोगों का कहना है कि हत्यारों को फांसी होनी चाहिए, ताकि ऐसा कृत्य दोबारा न हो. युवक का सिर काटकर की गई हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने घटना के बाद मालदास गली क्षेत्र में दुकानों को बंद कर दिया है.
उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मैं पुन: सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022
17 जून को वीडियो बनाकर सिर कलम करने की कही थी बात
हत्या के आरोपी रियाज मोहम्मद ने 17 जून को ही वीडियो बनाया था और दावा किया था कि सिर कलम करने के बाद वह वीडियो शेयर करेगा. सूत्रों के मुताबिक, रियाज भीलवाड़ा के आसींद इलाके का बताया जा रहा है. दूसरे आरोपी का नाम गौस मोहम्मद है. दोनों उदयपुर के खांजीपीर इलाके के रहते थे.
शहर के इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
इस बीच उदयपुर में हुई दिल दहला देने वाली वारदात के बाद जिला प्रशासन ने धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा और सवीना पुलिस थाना क्षेत्रों में आवागमन बंद कर कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. यह आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा. पुलिस महानिदेशक पुलिस ए एल लाठर ने बताया कि कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. करीब 30 आरपीएस और 5 आरएसी की कंपनी तैनात कर दी गई है. आम लोगों से संयम बरतने की अपील की गई है. पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. अपने-अपने इलाकों में पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं.
सीएम गहलोत ने की शांति की अपील
इस घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी. मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
भाजपा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर की इस नृशंस घटना की जिम्मेदार गहलोत सरकार है, क्योंकि इस सरकार ने करौली दंगे के मुख्य दंगाई को खुला छोड़ा. टोंक में मौलाना ने हिंदुओं की गर्दन उतारने की धमकी दी, कोई कार्रवाई नहीं हुई. यह हत्यारा भी वीडियो बनाकर नरसंहार की धमकी देता रहा, पर सरकार चुप्पी साधे रही.
#उदयपुर के हत्याकांड के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी, स्थिति नियंत्रण में।#महानिदेशक पुलिस श्री एम.एल. लाठर ने बताया कि घटना में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर श्री हवा सिंह घुमरिया ने की संयम बरतने की अपील। pic.twitter.com/4Z3r1vOL3B
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) June 28, 2022
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर में दो मुस्लिमों ने हिंदू दुकानदार कन्हैया लाल की उसकी दुकान के अंदर हत्या कर दी. उन्होंने एक वीडियो जारी कर इसकी जिम्मेदारी भी ली है. हथियार दिखाकर पीएम मोदी को भी धमकी दी है. सीएम अशोक गहलोत ने हालांकि इस मामले की जांच का वादा किया है. वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि कन्हैया लाल जी को श्रद्धांजलि और आतंक के विनाश के लिए 29 जून शाम 5 बजे नई दिल्ली के जंतर मंतर पर संकल्प मार्च निकाला जाएगा.
उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मैं पुन: सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022
इस मामले में वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि एक निर्दोष युवक की दिनदहाड़े निर्मम हत्या से स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार की शह के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और प्रदेश में सांप्रदायिक उन्माद व हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो गई है. अपराधी इतने बैखोफ हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर हिंसक बयान दिया है. घटना में लिप्त सभी अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी हो और कड़ी सजा मिले. इस घटना के पीछे जिन लोगों का हाथ है, उन्हें भी राज्य सरकार बेनकाब कर गिरफ्तार करे.
किसी को भी कानून अपने हाथों में लेने का हक नहीं: ओवैसी
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ‘ये दरिन्दे हैं, इनको फांसी दो. राजस्थान सरकार जागो. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया, उदयपर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है. ऐसी हत्या को कोई डिफेंड नहीं कर सकता. हमारी पार्टी का स्टैंड यही है कि किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने का हक नहीं है. हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है. हमारी सरकार से मांग है कि वो मुजरिमों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लें.
कब क्या हुआ, जानिए पूरा घटनाक्रम
18 जून को सोशल मीडिया पर पोस्ट 10 दिन पहले यानी 18 जून को डाला गया था. 18 जून को ही मृतक कन्हैयालाल के मोबाइल पर Whatsapp स्टेट्स डाला था. यह पोस्ट डालने के बाद से उन्हें धमकियां मिल रही थीं. 28 जून की दोपहर 3 से 3:30 बजे के बीच आरोपी युवक टेलर कन्हैयालाल की दुकान पर आए. उन्होंने पहले बातचीत में उलझाया. इसके बाद बोले कि कपड़े का नाप देना है.
आरोपियों की नाप लेने के समय जैसे ही कन्हैयालाल पलटे, पीछे से आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. मृतक कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत गई. कन्हैयालाल की मौत के बाद नाराज लोग सड़क पर उतर आए. घटना के बाद धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. उदयपुर में तनाव का माहौल होने की वजह से 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया.
Source : Aaj Tak
-
BIHAR4 weeks ago
यूपीएससी में बजा बिहार का डंका, मधेपुरा की अंकिता सेकेंड टॉपर
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर की बेटी ने यूपीएससी में 122वां रैंक लाकर किया गौरवान्वित
-
BIHAR3 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के लाल का यूपीएससी में जलवा, मीनापुर के अभिनव, विशाल ने लहराया परचम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल