करजा थाना क्षेत्र के कटहा में शनिवार दोपहर अचानक आग लगने से दर्जनभर घर जलकर राख हो गए। गैस सिलेंडर के फटने से गांव में अफरातफरी मच गई। घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़े समेत अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात बतायी गई है।

peter-england-muzaffarpur

बताया गया कि सबसे पहले ताहिर साह के घर में आग लगी। आग लगने के बाद घर में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इसके बाद आग तेजी से फैली। देखते ही देखते आसपास के दर्जनभर घरों को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने इसकी सूचना करजा थाना व फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

अग्निपीड़ित में मो. मुस्तुफा साह, मो. श्मशाद साह, मो. इस्लाम साह, मंसूर आलम, मो. रसीद, जाहिर साह, रहमत साह, मो. ताहीर साह, मो. कादिर साह, मो. फरीद साह, मो. सागीर आदि शामिल हैं। सूचना पर पहुंची करजा पुलिस ने भी छानबीन की। वहीं सीओ सतीश कुमार ने पहुंचकर तत्काल पीड़ित को राशन, तिरपाल आदि उपलब्ध कराया। मुआवजे के लिए अश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को 98 सौ रुपये आपदा की ओर से दिए जाएंगे। घटना के बाद से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं।

Source : Hindustan

nps-builders

Prashant Honda Ramnavmi -01

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *