महाशिवरात्रि पर मंगलवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर से शिव की बारात निकलेगी। सोमवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर, गोला रोड स्थित रामभजन आश्रम, गन्नीपुर रोड स्थित आनंद भैरव मंदिर आदि जगहों पर मटकोर पूजा विधिवत रूप से संपन्न हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए भोज-भंडारा रखा गया था। पीएनटी स्थित बाबा जगदीश्वरनाथ महादेव मंदिर में सोमवार से रामधुन शुरू हो गया। मंगलवार को शिव-पार्वती विवाह संपन्न होगा। गोला रोड स्थित रामभजन आश्रम से सुबह आठ बजे बारात निकाली जाएगी। पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने बताया कि इस बार उनके प्रयास से 52वीं झांकी निकाली जाएगी।

clat

सुबह चार बजे से खुला बाबा गरीबनाथ मंदिर

महाशिवरात्रि पर गरीबनाथ मंदिर में पूजा-मटकोर की रस्म अदा की गई। मंदिर सुबह चार बजे से खुल गया। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने कहा कि भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के अंदर लगे बैरिकेडिंग को दुरुस्त किया जा चुका है। भक्तों को सुरक्षित तरीके से बाबा का दर्शन कराने के लिए गरीबनाथ सेवा दल के सदस्य भी मौजूद हैं।

गन्नीपुर रोड में आनंद भैरव मंदिर से निकाली जाएगी शिव की बरात

कलमबाग चौक गन्नीपुर रोड स्थित आनंद भैरव मंदिर से मंगलवार को महाशिवरात्रि की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। मंदिर के पुजारी पंडित अमरेश शर्मा ने कहा कि इस बार भव्य झांकी निकाली जाएगी। सोमवार को मटकोर हुआ।

कोयंबटूर और कोलकाता से मंगाया गया फूल

कोयंबटूर और कोलकाता से हजारों रुपये का फूल-माला मंगाया गया। बाबा के शृंगार के लिए विभिन्न वेराइटी के फूलों से सजाया गया है। दो दर्जन से अधिक कलाकार पूरे मंदिर परिसर को सजाएं हैं।

बाबा सर्वेश्वरनाथ में भव्य होगा श्रृंगार

बाबा सर्वेश्वर नाथ साह महामाया स्थान ब्रह्मपुरा में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भव्य शृंगार किया जाएगा। सुबह से शाम तक रुद्राभिषेक चलेगा तथा जलाभिषेक भी भक्तजन कर करते रहेंगे। मंदिर के महंत पंडित संजय ओझा ने बताया कि महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बाबा को महाप्रसाद अर्पित कर भक्तों में बांटा जाएगा। मंदिर का पट सुबह 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खुला रहेगा। बाबा विश्वेश्वर नाथ मंदिर सोमनाथपुरी पैगंबरपुर कोल्हुआ में रुद्राभिषेक का आयोजन होगा। संस्थापक अधिवक्ता अरुण पांडेय ने बताया कि सुबह में शृंगार व दिन में महाप्रसाद वितरण होगा। महाकाल सेवा दल के कार्यकर्ता शिव बारात का सरैयागंज टावर पर पुष्पवर्षा कर स्वागत करेंगे। ठंडई भी पिलाई जाएगी। दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने बताया कि स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गई है। साहूपोखर पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने बताया कि भोलेनाथ का रूद्राभिषेक और महाशृंगार किया जाएगा।

Source : Dainik Jagran

chhotulal-royal-taste

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *