अभी तक आपने छोटे बच्चों और मानसिक रूप से कमजोर के अलावा गुमशुदा लोगों के लिए शहर की दीवारों पर इश्तेहार देखा होगा. लेकिन बिहार की धार्मिक नगरी गया में एक परिवार का प्यारा तोता गायब क्या हुआ उनका सुख-चैन गायब हो गया और रातों की नींद उड़ गई.

तोता की मालकिन और मालिक का रो-रोकर बुरा हाल है. मालिक शहर में घूम-घूमकर दीवारों पर पोस्टर चिपका रहे हैं. दूसरी ओर मालकिन घर में पिंजरे के सामने बैठकर तोते के आने का इंतजार कर रही है.

दरअसल गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपरपाती रोड के रहने वाले श्याम देव प्रसाद गुप्ता और पत्नी संगीता गुप्ता अपने तोते के लापता हो जाने से परेशान हैं. दंपत्ति ने तोता खोजकर लाने वाले व्यक्ति को 5100 रुपए इनाम देने का ऐलान भी कर दिया है. अब तोते का पोस्टर लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

तोते को खोजने के लिए घर के बाहर और बाजारों में तोते के फोटो के साथ दीवारों पर पोस्टर चिपकाया गया है. ढूंढकर लाने वाले को 5100 रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा. तोता के मालिक के मुताबिक करीब 1 महीने पहले 5 अप्रैल को यह तोता घर से अचानक उड़ गया था, जो काफी खोजबीन करने के बाद भी आज तक नहीं मिला.

parrot

घर के लोग लगातार उसकी खोज कर रहे हैं. कई आस-पास के पेड़ों पर उसे तलाश चुके हैं लेकिन खास आवाज में बुलाने की कोशिश के बाद भी तोता वापस नहीं आया. उसके बाद तोता के मालिक ने शहर की दीवारों पर पोस्टर चिपकाकर लोगों से तोता खोजने की अपील की. इसके साथ ही व्हाट्सएप और फेसबुक पर भी लापता हुए तोते की तस्वीर डालकर लोगों से उसके बारे में जानकारी देने का आग्रह किया.

तोते की मालकिन ने बताया कि करीब 12 साल से तोते को वो पाल रही थीं, उसे पाल कर बड़ा किया, लेकिन अचानक 5 अप्रैल को वह घर से कहीं गायब हो गया. सब लोगों के घर में जाकर तोते को खोज रहे हैं और जो तोते को लेकर गए हैं उनसे अपील है कि वह तोते को मुझे पहुंचा दें. उसके बदले हम दो से तीन तोता खरीद कर दे देंगे.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

महिला ने कहा कि वह सिर्फ तोता नहीं था बल्कि मेरे घर का एक सदस्य था. साथ में उठते, बैठते और खाते-पीते थे. लेकिन जब से तोता गायब हुआ है, तब से हम लोगों की रातों की नींद उड़ गई है.

तोते के मालिक ने कहा कि उसका नाम प्यार से पोपो रखा था. लेकिन अब तोता उनकी पहुंच से बाहर हो गया है. हालांकि तोता खोने की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. लोगों का कहना है कि तोता को लेकर इस तरह का पागलपन आज तक उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था.

Source : Aaj Tak

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *