गोरौल बाजार स्थित पीएनबी की शाखा सह एटीएम में शनिवार रात शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। हादसे में एटीएम के साथ करीब 23 लाख रुपए के भी जलने की आशंका है। शाखा प्रबंधक के अनुसार, अगलगी में कैश व 25 लाख की मशीन समेत करीब 50 लाख की क्षति का अनुमान है।

peter-england-muzaffarpur

सूचना पर देर रात मुजफ्फरपुर से एजीएम संजय कुमार सिन्हा और शाखा प्रबंधक विनय कुमार गोरौल पहुंचे। शाखा प्रबंधक ने बताया कि शाखा व एटीएम एक ही भवन में है। दिल्ली से सर्वेयर के आने के बाद जांच होगी और सही जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब 11.30 बजे बाजार के लोगों ने देखा कि एटीएम रूम से आग की लपटें निकल रही हैं। यह देख बैंक के अगल-बगल के मकानों में अफरातफरी मच गई।

थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शाखा प्रबंधक की ओर से आवेदन मिला है। प्रारंभिक छानबीन में करीब 50 लाख की क्षति की आशंका है। कैश कितना जला यह अभी स्पष्ट नहीं है। अगर जल्दी आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

कैश के साथ 50 लाख के नुकसान की आशंका

गोरौल बाजार स्थित पीएनबी की शाखा सह एटीएम में शनिवार रात शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। एटीएम के साथ करीब 23 लाख रुपये के जलने की आशंका जतायी गई है। शाखा प्रबंधक के अनुसार कैश व 25 लाख की मशीन समेत करीब 50 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है।

एटीएम खाक, आसपास के भवनों में क्षति: शाखा प्रबंधक विनय कुमार ने बताया कि एटीएम पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। सर्वेयर के आने पर जब मशीन के अवशेष की जांच होगी तो क्षति का सही पता चलेगा। एटीएम में 31 लाख रुपये डाला गया था। छानबीन में पता चला कि 23 लाख रुपये मशीन में थे, जो जलकर नष्ट हो गया होगा। आग से बैंक के सभी बोर्ड पूरी तरह से जल गए हैं। शाखा में धुआं भरा हुआ था। कम्प्यूटर आदि को भी नुकसान पहुंचा है। मंदिर में लगे टीवी और पंखे भी जल गए। दुकान व घरों में भी आंशिक क्षति हुई है।

nps-builders

पुलिस ने 30 मिनट में बुझायी आग

आग की पलटों को देख गृहस्वामी व दुकानदार दहशत में आ गए। लोग घरों व दुकान से सामान निकालकर सुरक्षित करने लगे।सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष संजीव कुमार दमकल की छोटी गाड़ी लेकर पहुंचे। पुलिस टीम के साथ करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Source : Hindustan

Prashant Honda Ramnavmi -01

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *