भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े स्थलों के दर्शन कराने के लिए देखो अपना देश डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन 22 फरवरी को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 20 दिनों के टूर पर रवाना होगी। फर्स्ट और  सेकंड एसी की सुविधा वाली इस ट्रेन में 156 यात्री यात्रा कर सकेंगे। यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्रीराम का जन्म स्थान अयोध्या होगी। वहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान मंदिर और  नंदीग्राम में भरत मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। अयोध्या से रवाना होने के बाद यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी, जहां जानकी जन्म स्थान और  नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शन कराएगी। अगला पड़ाव बक्सर होगा जहां रामरेखा घाट व पुरातन मंदिरों के भ्रमण के उपरांत पर्यटकों को बसों द्वारा काशी लाया जाएगा। भगवान शिव की नगरी काशी में पर्यटक मंदिरों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान काशी प्रयाग व चित्रकूट में रात्रि विश्राम होगा। चित्रकूट से चलकर यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी, जहां पंचवटी व त्रयंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण किया जा सकेगा। नासिक के बाद प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा, जहां अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान जन्म स्थल व अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक व विरासत मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे। हंपी के बाद ट्रेन रामेश्वरम पहुंचेगी। यहां से कांचीपुरमऔर  अंतिम पड़ाव भद्राचलम होगा। भद्राचलम से चलकर यह ट्रेन 20वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 7500 किमी की यात्रा पूरी की जाएगी।

सुविधाएं

दो रेल डाइनिंग रेस्तरां और एक आधुनिक किचन कार

यात्रियों के लिए फुट मसाजर और मिनी लाइब्रेरी उपलब्ध

आधुनिक और स्वच्छ शौचालय के साथ-साथ शॉवर क्यूबिकल

clat

सुरक्षा गार्ड और इलेक्ट्रॉनिक लॉकर की भी सुविधा।

बक्सर अथवा सीतामढ़ी स्टेशन से भी इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं यात्री

श्रीरामायण यात्रा ट्रेन में यात्रा करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टूर पैकेज कहीं से भी बुक कराया जा सकता है। बुकिंग कराने वाले यात्री अपनी सुविधानुसार इस ट्रेन के डेस्टिनेशन वाले स्टेशनों से बोर्डिंग कर सकते हैं। मसलन, दिल्ली से खुलने के बाद यात्री अयोध्या, बक्सर या सीतामढ़ी से भी ट्रेन में सवार हाे सकते हैं। लेकिन, उन्हें बुकिंग के समय इस टूर पैकेज के लिए निर्धारित किराया ही चुकाना पड़ेगा और अपने बोर्डिंग स्टेशन का नाम भी दर्ज करना होगा।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

निर्धारित किराया

एसी प्रथम श्रेणी : प्रति व्यक्ति 121735 रुपए

एसी द्वितीय श्रेणी : प्रति व्यक्ति 99475 रुपए

इसमें स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, एसी बसों से भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने, गाइड और इंश्योरेंस की सुविधाएं भी मिलेंगी।

Source : Dainik Bhaskar

nps-builders

chhotulal-royal-taste

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *