मुजफ्फरपुर। ईद-उल-जोहा यानी बकरीद के पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में 105 स्थानों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा 209 मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए व विधि व्यवस्था कायम रहे, इसको लेकर शनिवार को डीएम प्रणव कुमार और एसएसपी जयंतकांत ने संयुक्त आदेश जारी किया।

इस दौरान डीएम ने साइबर सेल और आईटी सेल को सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखने का निर्देश दिया। कहा कि इसके माध्यम से कौमी एकता को खराब करने के प्रयास को हर हाल में नाकाम किया जाएगा। ऐसी कोशिश करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अफवाह को बल देने वाले तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा। डीएम ने कहा कि आपसी सद्भाव में कोई खलल न डाले, इसकी जिम्मेवारी पुलिस की होगी।

वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में सामान्य प्रभार में रहेंगे। राजेश कुमार अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी एवं बैजनाथ सिंह पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।

Source : Hindustan

Genius-Classes

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *