अडानी विल्मर कंपनी मुजफ्फरपुर में बड़ा निवेश कर सकती है। कंपनी की टीम ने सोमवार को मोतीपुर फूड पार्क और बेला औद्योगिक क्षेत्र का जायजा लिया। टीम ने सुविधाएं देखीं। कंपनी यहां खाद्य तेल का प्लांट लगा सकती है।

कंपनी की तीन सदस्यीय टीम ने बियाडा के अधिकारियों से दोनों स्थानों पर भूजल स्तर, बिजली की उपलब्धता, आसपास के बाजार, एनएच, एसएच व रेलवे माल गोदाम आदि इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी ली। टीम बाढ़ व जलजमाव के बारे में भी जानकारी जुटाई।अधिकारियों के जवाब पर अडानी समूह के अधिकारियों ने संतोष जताया।

Genius-Classes

टीम पहले बेला औद्योगिक क्षेत्र के आईडीपीएल परिसर पहुंची। उसने यहां प्लांट के लिए 40 एकड़ जमीन की जरूरत बताई। इसके बाद टीम मोतीपुर पहुंची। उधर, बियाडा ने कहा कि 143 एकड़ में मेगा फूड पार्क खुलना है। यहां हल्दीराम व आईटीसी आदि ने भूमि आवंटन का प्रस्ताव दिया है। नेपाल व यूपी से सटा होने से कंपनियों की यहां रुचि है।

एमएसएमई में बिहार को मिला दूसरा स्थान

पटना। बिहार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) सेक्टर में देश में दूसरा स्थान मिला है। 30 जून को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार को सम्मानित करेंगे। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एमएसएमई सेक्टर के प्रोत्साहन और विकास के लिए किये गये कार्यों की कैटेगरी में बिहार को नेशनल एमएसएमई अवॉर्ड मिला है।

इंजीनियरों की टीम आएगी

कंपनी की इंजीनियरों की टीम जल्द ही दौरा करेगी। इसके बाद डीपीआर बियाडा को सौंपी जा सकती है। यह अडानी विल्मर की बिहार में पहली इकाई होगी। इससे दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है। 19 मार्च को मेगा फूड पार्क के लिए केंद्र सरकार की अंतर मंत्रालय अनुमोदन समिति से मंजूरी मिली थी।

अडानी विल्मर की ओर से जिले के दो औद्योगिक क्षेत्रों में बड़ा निवेश किए जाने की संभावना है। कंपनी की टीम ने दोनों औद्योगिक क्षेत्रों का जायजा लिया है। बियाडा की ओर से कंपनी को जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा।

-रवि रंजन प्रसाद – कार्यकारी निदेशक, बियाडा

Source : Hindustan

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *