Home VIRAL 20 दिन बाद अपने दोस्त आरिफ को देख बेचैन हुआ सारस, पिंजड़े...

20 दिन बाद अपने दोस्त आरिफ को देख बेचैन हुआ सारस, पिंजड़े से निकलने की करने लगा कोशिश

2166
0

उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले आरिफ और सारस के बीच के दोस्ती के किस्से तो आपने सुने ही होंगे. उनके बिछड़ने का वाक्या भी पता होगा. आज एक बार फिर आरिफ अपने सारस दोस्त से मिलने कानपुर चिड़ियाघर पहुंचे. सारस का क्वारंटीन पीरियड खत्म होने के बाद आरिफ को चिड़ियाघर में जाने की इजाजत दी गई थी.

जैसे ही आरिफ आज बाड़े के पास पहुंचे तो सारस खुशी से चहकने लगा. वह बेचैन दिखा. आरिफ ने सारस को उडने के लिए कहा तो वह बाड़े के अंदर ही उड़ने लगा. आरिफ और सारस के बीच कुछ मिनट की मुलाकात कराई गई. कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन अभी सारस को बाड़े में ही रखेगा और उसके हाव-भाव की निगरानी की जाएगी.

जैसे ही सारस ने आरिफ को देखा वह अपनी गर्दन को हिलाते हुए और चोंच निकालते हुए अपने पंख को फड़फड़ाने लगा और बेचैन होकर इधर-उधर जाने लगा… मानो की आरिफ से मिलने की खुशी जाहिर कर रहा था.

आरिफ का कहना है कि सारस मिलने के लिए तड़प रहा था लेकिन प्रोटोकॉल के चलते वहां नहीं जा सकते थे. आरिफ चाहते हैं कि सारस को किसी भी पक्षी विहार में छोड़ दिया जाए. आरिफ के साथ मौजूद सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा किं सारस और आरिफ का प्रेम देखकर उनकी आंखें छलक आई.

nps-builders

Previous articleदेश के लिए AAP से कुछ कराना चाहते हैं भगवान, केजरीवाल ने 2024 से पहले कार्यकर्ताओं को दिया संदेश
Next articleपुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया तो भरना होगा दोगुना जुर्माना
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here