औरंगाबाद से पटना आ रही सवारी बस नौबतपुर के चिरौरा में पलट गई। इस हादसे में एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद सड़क पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए पटना एम्स भेज दिया है।

prashant-honda-muzaffarpur

पोल में टकराई बस

एम्स अस्पताल में घायल सुंदरलाल ने बताया कि नौबतपुर थाने के चिरौरा के पास हादसा हुआ है। सामने से तेज रफ्तार से आ रहा हाईवा ने बस को चकमा दे दिया। बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बिजली पोल में जाकर टकरा गई। जोरदार धमाके के साथ बस में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में बस में सफर कर रहे विक्रम सर्किल इंस्पेक्टर के रीडर कौशल शर्मा (40 वर्ष), दानापुर गोला रोड के निवासी सुंदरलाल( 18 वर्ष ), शर्मा यादव (40 वर्ष), निरुपमा प्रियंका 30 वर्ष और सत्येंद्र प्रसाद (38 वर्ष )बुरी तरह घायल हो गए।

nps-builders

ड्राइवर मौके से फरार

घटना के बाद हाईवा तेजी से भाग निकला। वहीं दूसरी तरफ बस ड्राइवर और खलासी भी बस छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग जमा हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पटना एम्स भेज दिया है। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। जानीपुर थाना के जमादार गुलाम हजरत ने घटनास्थल पर बताया कि गंभीर व्यक्ति की पहचान की जा रही है।

हालांकि, पॉकेट से कुछ रुपए और मोबाइल मिला है। घायल सुंदरलाल ने बताया कि बस में करीब 40 लोग सवार थे। आसपास गांव के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जहां पर बस पलटी थी। वहां बिजली का 11,000 वोल्टेज का करंट प्रवाहित हो रहा था। लोगों ने बताया कि टकराने के बाद अगर तार टूटकर बस के ऊपर गिरता तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था।

Input : Dainik Bhaskar

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *