बिहार में साल 2005 के लालू-राबड़ी शासनकाल के बाद जब नीतिश कुमार की सरकार सत्ता में आयी, उस समय बेपटरी हो चुकी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी जिस सुपरकॉप पुलिस अधिकारी को सौंपी गयी, उनका नाम था अभयानंद।

स्पीडी ट्रायल से अपराधियों में कानून का भय पैदा करने वाले सख्त आईपीएस अधिकारी के तौर पर अभयानंद का नाम सिर्फ पुलिस विभाग में ही लोग नहीं जानते थे, बल्कि आईआईटी जैसे कठिन परीक्षा में बिहार के निर्धन प्रतिभावान बच्चों को अपने गाइडेंस में हर बार दर्जनों की संख्या में सफलता दिलाने वाले फिजिक्स गुरु के रुप में देशभर में उनकी ख्याति हो चुकी थी।

30 बच्चों को हर साल अपनी देखरेख में पढाई के प्रति पूरे समर्पण से आईआईटी के परिणाम तक पहुंचाना अभयानंद की निष्ठा, लगन व समर्पण का पर्याय बन चुका था।

मूलतः अभयानंद का ब्रेनचाइल्ड सुपर 30 का नाम अब हर स्कूल जानेवाले विद्यार्थियों के जेहन में है। वही फिजिक्स, नियम कानून और प्रतिभावान बच्चों को जिंदगी में सही मुकाम दिलानेवाले अभयानंद आजकल एकबार फिर सुखियों में हैं। आईपीएस, सुपर थर्टी, पूर्व डीजीपी अब अनबॉन्डेड अभयानंद लेखक के रुप में चर्चा में हैं।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

रुपा प्रकाशन की पुस्तक अनबॉन्डेड अभयानंद अमेजान पर एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है और 5 अगस्त से पाठकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। अगले हफ्ते से यह पुस्तक डिजिटल फॉर्मेट में किंडल पर मिल जाएगी। 397 पेज की अनबॉन्डेड अभयानंद माई एक्सपेरिमेंट विथ लॉ, फिजिक्स, पुलिसिंग एंड सुपरथर्टी अंग्रेजी में है।

nps-builders

अभयानंद बताते हैं कि पुलिस को हर हाल में इमानदार होना चाहिए। तभी आमजनों को न्याय मिल पायेगा और जनता को सरकार, कानून और अदालत पर भरोसा कायम रह पायेगा। कानून का भय लोगों के दिमाग में हो और यही सही पुलिसिंग होगी। लोभ, भय से अगर किसी ने पीडित को अपने पक्ष में लाने , मुकरने या बरगलाने की कोशिश की तो वैज्ञानिक साक्ष्य मुजरिम को कालकोठरी पहुंचा सकते हैं।

अलग अलग चैप्टर में विभिन्न मुददों पर अपने अनुभव साझा करते हुए अभयानंद ने बताया कि यह पुस्तक बहुत सारे सवालों व लोगों की जिज्ञासा को भी संतुष्ट करेगी, साथ ही समाज, सरकार, शासन व राजनीति के अनुत्तरित सवालों का भी जबाव देगी। फिलहाल पाठकों को इंतजार है अनबॉन्डेड अभयानंद की।

Source : Hindustan

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *