BIHAR
वीडियो : ‘कच्चा बादाम’ के बाद अब बिहार की ‘पकी चाय’

सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम वाला गाना तो आप सबने सुना ही होगा कि कैसे गाने के साथ-साथ एक शख्स बादाम बेचता है. चाहे बात हो बादाम की या चाय की, बेचने वाले अपने अलग-अलग अंदाज में नजर आते हैं. पटना में भी एक ऐसा चाय वाला है जो अपने अलग अंदाज से चाय बेचने के लिए प्रसिद्ध है. पटना में सोनू कुमार नाम के युवक की चाय दुकान है जिसके यहां चाय पीने के साथ-साथ उसके रैप को सुनने के लिए भी लोग आते हैं.
सोनू पटना के मुसल्लहपुर इलाके में ‘मेरियो रैपर कल्चर चाय कॉफी शॉप’ के नाम से एक ठेले पर दुकान लगाता है. चाय बनाते समय की बात करें या चाय देते, सोनू हमेशा ही रैप सॉन्ग गाकर अपने ग्राहकों को खुश करता है. सोनू के रैप सॉन्ग सुनाने और उसके चाय बनाने के अंदाज के कारण ही लोग उसे पसंद करते हैं.
चाय में भी है स्वाद
ग्राहकों का कहना है कि सोनू की चाय में भी स्वाद होता है और उसके बनाने का अंदाज तो अलग है. चाय पीने के साथ साथ मनोरंजन भी हो जाता है. सोनू के इसी अंदाज के कारण उसकी दुकान पर भीड़ लगी है.
'कच्चा बादाम' छोड़िए… आ गई 'पकी चाय'! आपने पी क्या? पीना है तो पटना के मुसल्लहपुर हाट जाना होगा.. फिलहाल वीडियो देखिए और सोशल मीडिया का 'स्वाद' लीजिए .परमानंद की रिपोर्ट. pic.twitter.com/Dula6y6q9K
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) March 5, 2022
इस दौरान सोनू ने एबीपी न्यूज को अपने जीवन की कुछ बातें कहीं. कहा कि वह अपनी सारी बातें रैप के जरिए बताता है. उसने प्लस टू तक की पढ़ाई की है. चाय बेचने से पहले वह एक जगह प्राइवेट नौकरी करता था लेकिन समय पर पैसा ना मिलने के कारण उसने वह नौकरी छोड़ दी.
सोनू को बनना है बड़ा रैपर
सोनू ने बताया कि उसकी तमन्ना है कि वह एक बहुत बड़ा रैपर स्टार बने. उसकी आर्थिक तंगी के कारण और घर की जिम्मेदारियों के कारण उसने अपने सपनों को पंख लगाने के लिए चाय की दुकान खोली है. आप चाय बेचकर कैसे रैपर स्टार बनेंगे इसपर कहा कि जब चाय बेचकर प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो मैं चाय बेचकर रैपर स्टार क्यों नहीं बन सकता?
Source : ABP News
BIHAR
बिहार में 2 जुलाई तक मूसलाधार बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून लगातार मजबूत हो रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश हो लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. IMD के पूर्वानुमान में बिहार में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश की राजधानी पटना में तड़के काफी तेज बारिश हुई. बिहार में कई क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से कुछ इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. साथ ही जमीन का कटाव भी होने लगा है. खासकर नेपाल की सीमा से लगते इलाकों में अभी से ही बाढ़ का असर देखा जाने लगा है. गांव में नदी का पानी घुसने और तेज कटाव होने की वजह से लोगों को विस्थापित होना पड़ रहा है. नेपाल के तराई के इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से सीमावर्ती इलाकों से होकर गुजरने वाली नदियां उफना गई हैं.
भारतीय मौसम विभाग ने बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में बारिश होती रहेगी. इस दौरान कहीं-कहीं काफी तेज बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिने का भी अंदेशा है. ऐसे में लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. खासकर किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि बारिश का मौसम शुरू होते ही खेतीबारी का काम शुरू हो जाता है और किसानों का खेत आना-जाना शुरू हो जाता है. बिहार में पिछले कुछ दिनों में ठनका की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी है, लिहाजा सावधानी बरतने की जरूरत है.
गंडक बैराज से पानी का डिस्चार्ज हुआ कम
इस बीच एक राहत वाली खबर है. गंडक बैराज से पानी का डिस्चार्ज कम हो गया है, ऐसे में नदी के बहाव वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है. जानकारी के अनुसार, पिछले तकरीबन 30 घंटे के गंडक नदी पर बने बैराज से पानी छोड़ने की रफ्तार काफी कम हुआ है. पड़ोसी देश नेपाल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में कमी आने से बैराज से पानी के डिस्चार्ज में कमी आई है.
Source: News18
BIHAR
बिहार: पसंद नहीं आया चेहरा और बाल तो डॉक्टर पर कर दिया तेजाब से हमला

गोपालगंज में एक डॉक्टर पर उसके भाई और उसके भतीजे ने सिर्फ इसलिए तेजाब से हमला कर दिया क्योंकि उन्हें डॉक्टर का चेहरा और बाल उन्हें पसंद नहीं था. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव की है. जख्मी 55 वर्षीय डॉक्टर द्विजेन्द्र कुमार तिवारी को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हमले का आरोप डॉक्टर ने अपने भाई और भतीजे पर लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि हमीदपुर गांव निवासी पीड़ित द्विजेन्द्र कुमार तिवारी और राजेश तिवारी आपस में भाई हैं. दोनों भाइयों के बीच आपस में विवाद चल रहा था. गुरुवार की शाम में आम को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद रात में सो रहे डॉक्टर पर उनके भाई और भतीजे समेत तीन लोगों ने तेजाब से हमला कर दिया.
तेजाब हमले में डॉक्टर का चेहरा और शरीर का कई हिस्सा तेजाब से जल चुका है. डॉक्टर का बाल भी तेजाब से गिर गया है. पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि उनके चेहरे और बाल भतीजे और भाई का पसंद नहीं था; इसलिए कई बार क्लिनिक में आकर भी धमकी दे चुके हैं.. वहीं इस मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस पीड़ित का बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
Source: News18
BIHAR
बिहार में 200 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, देखें पटना में गैस के नए रेट

तेल कंपनियों ने महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। एक जुलाई शुक्रवार को बिहार में कमर्शियल गैस सिलेंडर लगभग 200 रुपये सस्ता हो गया है। राजधानी पटना में 19 किलोग्राम वाला कमर्शिलय एलपीजी सिलेंडर अब 2272 रुपये में मिलेगा। पिछले महीने इस सिलेंडर के दाम 2475 रुपये थे। हालांकि, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पटना समेत अन्य शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर पिछले महीने के भाव पर ही बिकता रहेगा। पटना में बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1101 रुपये हैं। यह कीमत 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर पर लागू है। तेल कंपनियों ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी है। हालांकि, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता होने से फूड कारोबार से जुड़े लोगों को राहत मिली है।
बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में गैस की कीमतों को रिवाइज करती हैं। हालांकि पिछले महीने भी घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। मगर मई महीने में तेल कंपनियों ने आम आदमी को दो बार झटका दिया था। 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हुआ था।
Source: Live Hindustan
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR2 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR5 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR4 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR2 days ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू