सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम वाला गाना तो आप सबने सुना ही होगा कि कैसे गाने के साथ-साथ एक शख्स बादाम बेचता है. चाहे बात हो बादाम की या चाय की, बेचने वाले अपने अलग-अलग अंदाज में नजर आते हैं. पटना में भी एक ऐसा चाय वाला है जो अपने अलग अंदाज से चाय बेचने के लिए प्रसिद्ध है. पटना में सोनू कुमार नाम के युवक की चाय दुकान है जिसके यहां चाय पीने के साथ-साथ उसके रैप को सुनने के लिए भी लोग आते हैं.

सोनू पटना के मुसल्लहपुर इलाके में ‘मेरियो रैपर कल्चर चाय कॉफी शॉप’ के नाम से एक ठेले पर दुकान लगाता है. चाय बनाते समय की बात करें या चाय देते, सोनू हमेशा ही रैप सॉन्ग गाकर अपने ग्राहकों को खुश करता है. सोनू के रैप सॉन्ग सुनाने और उसके चाय बनाने के अंदाज के कारण ही लोग उसे पसंद करते हैं.

चाय में भी है स्वाद

ग्राहकों का कहना है कि सोनू की चाय में भी स्वाद होता है और उसके बनाने का अंदाज तो अलग है. चाय पीने के साथ साथ मनोरंजन भी हो जाता है. सोनू के इसी अंदाज के कारण उसकी दुकान पर भीड़ लगी है.

इस दौरान सोनू ने एबीपी न्यूज को अपने जीवन की कुछ बातें कहीं. कहा कि वह अपनी सारी बातें रैप के जरिए बताता है. उसने प्लस टू तक की पढ़ाई की है. चाय बेचने से पहले वह एक जगह प्राइवेट नौकरी करता था लेकिन समय पर पैसा ना मिलने के कारण उसने वह नौकरी छोड़ दी.

सोनू को बनना है बड़ा रैपर

सोनू ने बताया कि उसकी तमन्ना है कि वह एक बहुत बड़ा रैपर स्टार बने. उसकी आर्थिक तंगी के कारण और घर की जिम्मेदारियों के कारण उसने अपने सपनों को पंख लगाने के लिए चाय की दुकान खोली है. आप चाय बेचकर कैसे रैपर स्टार बनेंगे इसपर कहा कि जब चाय बेचकर प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो मैं चाय बेचकर रैपर स्टार क्यों नहीं बन सकता?

Source : ABP News

clat

nps-builders

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *