केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में विरोध हो रहा है. इस बीच अग्निवीरों के लिए गृह मंत्रालय ने बड़ा एलान किया है. गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स में 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया गया है. मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा कि गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. साथ ही युवकों को आयुसीमा में भी छूट देने का फैसला किया है.

सीएएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का फैसला किया है और अग्निपथ योजनाके पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी. बता दें कि बीते बुधवार को गृह मंत्रालय ने घोषणा किया था कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्निवीर सैनिकों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों व असम राइफल्स की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना की घोषणा करने के बाद से देश के कई राज्यों में युवाओं ने बवाल करना शुरू कर दिया है. जगह-जगह रेल मार्ग व सड़क मार्ग को बाधित कर दिया है. उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा सहित कई राज्यों में जमकर हंगामा हो रहा है.

Genius-Classes

बिहार में पिछले तीन से उपद्रव जारी है. हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. हंगामा कर रहे युवा रेल को शिकार बना रहे हैं. बिहार में पिछले तीन दिनों से सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक जाम किये गए, दुकान के साथ-साथ निजी वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई है. बड़ी संख्या में ट्रेनों के कोच में तोड़फोड़ और आगजनी की गई है. हालांकि, ये तस्वीर शनिवार को बिहार बंद के दौरान देखने को न मिले इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय ने अहम निर्णय लिया है. ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह के मुताबिक पुलिस मुख्यालय ने पटना समेत दूसरे जिलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की है.

Source : News18

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *