Home INDIA आकांक्षा दुबे के परिवार ने बॉयफ्रेंड पर लगाया हत्या का आरोप

आकांक्षा दुबे के परिवार ने बॉयफ्रेंड पर लगाया हत्या का आरोप

1345
0

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के बॉयफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. आपको बता दें कि अभिनेत्री की मां मधु दुबे ने गायक समर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दरअसल, वाराणसी के सारनाथ थाने में आकांक्षा दुबे के बॉयफ्रेंड पर केस दर्ज कराकर गंभीर आरोप लगाया गया है. गायक समर सिंह और उनके भाई के खिलाफ FIR दर्ज हुआ है. अभिनेत्री की मां के साथ उनके भाई सोमवार को थाने में पहुंचे है.

मां की तहरीर पर केस दर्ज

अभिनेत्री की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. गायक समेत दो लोगों पर हत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ है. वहीं, बता दें कि आकांक्षा ने रविवार को आत्महत्या कर ली थी. वाराणसी के एक होटल में उनका शव बरामद किया गया था. इसके बाद अभिनेत्री के प्रशंसक सदमे में है. हर कोई उनकी ही चर्चा कर रहा है. मालूम हो कि उनकी मौत के पहले ही पवन सिंह के साथ उनका गाना भी रिलीज हुआ था. इसके बाद गाने को लाखों लोगों ने देखा है. मात्र 24 घंटे में ही गाने को तीन मिलियन व्यूज मिले है.

पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

आकांक्षा दुबे की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है. मालूम हो कि अभिनेत्री का परिवार मुंबई में रहता है. अभिनेत्री की मां मुंबई से वाराणसी पहुंची. यहां पहुंचकर उन्होंने एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. अभिनेत्री की मां का कहना है कि उनकी बेटी बहुत साहसी थी और वह आत्महत्या नहीं कर सकती है. इन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही कहा है कि उनकी शनिवार शाम अभिनेत्री से बात भी हुई थी. उस वक्त वह काफी खुश थी. उसने किसी पार्टी में जाने की बात भी कही थी.

Source : Prabhat Khabar

nps-builders

Previous articleशाहरुख खान की पठान को एक पाकिस्तानी अभिनेता यासिर हुसैन ने ‘वीडियो गेम’ कहा
Next articleराहुल गांधी की बढ़ी मुसीबत, 24 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली करने का आदेश
All endings are also beginnings...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here