BIHAR
बिहार के आकाश ने जीता ‘हुनरबाज’ का खिताब, इनाम में मिले पैसे से माता-पिता के लिए बनाएंगे घर

आकाश सिंह रियलिटी शो ‘हुनरबाज देश की शान’ के विनर बन गए हैं और उन्हें 15 लाख रुपए कैश प्राइज मनी भी मिलें हैं। हुनरबाज के ग्रैंड फिनाले में नीतू सिंह और नोरा फतेही ने आकाश को ट्रॉफी दी। वहीं मुंबई के नाला सोपारा का डांस ग्रुप यो हाइनेस रनरअप रहे और उन्हें 5 लाख रुपए का कैश प्राइज मिला। इनके अलावा बैंड रॉकनामा, बैंड हार्मनी ऑफ द पाइन्स, संचिता और शुभ्रोतो, उस्ताद अनिर्बान और सुखदेब जैसे कंटेस्टेंट्स ने फाइनल में जगह बनाई। 22 जनवरी से इस रियलिटी शो की शुरुआत हुई थी।
शानदार पर्फोंमेंस से जीता सबका दिल
हुनरबाज के स्टेज पर आकाश ने अपनी जर्नी के दौरान शानदार पर्फोंमेंसेस दीं और शुरुआत में ही खुद को एक होनहार कंटेस्टेंट के तौर पर एस्टेब्लिश कर लिया। शो जीतने के बारे में बोलते हुए आकाश ने कहा, “मेरे पास अपने इमोशंस को बताने के लिए शब्द नहीं हैं और यह सब बहुत ही रियल लग रहा है। मैंने शो में अपनी जर्नी की शुरुआत एक बड़े सपने के साथ की थी और आज मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने इसे पूरा कर लिया है।”
आकाश ने किया सबका धन्यवाद
आकाश ने आगे कहा, “मैं करण सर, मिथुन सर और परिणीति मैम को थैंक्यू बोलना चाहता हूं। उन्होंने मुझे पूरे शो के दौरान गाइड किया और कलर्स को भी, मुझे लाइफटाइम अपॉर्च्युनिटी देने के लिए। सबसे आखिरी में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स का धन्यवाद करना चाहता हूं, जो इस लाइफ चेंजिंग जर्नी में मेरे साथ हमेशा खड़े रहे।” आकाश ने कहा कि वह प्राइज मनी से अपने पेरेंट्स के लिए गांव में घर बनाएंगे। आकाश बिहार के भागलपुर से बिलॉन्ग करते हैं।
अक्षय कुमार के साथ काम करना चाहते हैं आकाश
एक इंटरव्यू में आकाश ने फिल्म इंडस्ट्री और अक्षय कुमार के साथ काम करने की इच्छा जताई। शो में करण जौहर, मिथुन चक्रवर्ती और परिणीति चोपड़ा जजों के पैनल में थे, जबकि भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया शो के होस्ट थे।
नीतू कपूर ने किया आलिया के गानों पर डांस
रविवार को फिनाले एपिसोड में करण जौहर और नोरा फतेही ने उनके पॉपुलर गाने कुसु कुसु पर डांस किया। वहीं शो की स्पेशल गेस्ट नीतू सिंह ने आलिया भट्ट की हालिया रिलीज फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के ढोलिड़ा और स्टूडेंट ऑफ द ईयर के राधा गाने पर करण जौहर के साथ डांस पर्फोंमेंस भी दी।
कभी बेचा दूध, कभी बने सिक्योरिटी गार्ड, सपनों की खातिर हुनरबाज आकाश ने सहे सारे दर्द
सपने सच होने पर कितनी खुशी होती है, इस फीलिंग को इस समय हुनरबाज के विनर आकाश सिंह से बेहतर कोई नहीं जान सकता है. एक बड़ा आदमी बनने का सपना लिए आकाश जब बिहार से सपनों की नगरी मुंबई आए थे, तो उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लेकिन आकाश ने हार नहीं मानी, तमाम मुश्किल हालातों का सामना करते हुए वो अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाते गए और अपनी मेहनत के दम पर वो देश के सबसे बड़े रियलिटी शो हुनरबाज के विनर बन गए हैं.
मुंबई में नहीं थी आकाश के पास रहने की जगह
आकाश एक एरियल डांसर हैं. गरीबी के कारण वे पेड़, स्ट्रीट लाइट और पोल्स की मदद से प्रैक्टिस करते थे. मुंबई आने के बाद उनके पास अपना पेट भरने के भी पैसे नहीं होते थे. ऐसे में उन्होंने कई छोटी-मोटी जॉब करके अपने गुजारा किया.
एक इंटरव्यू में आकाश ने कहा- मैं साल 2018 में एक शो के ऑडिशन के लिए मुंबई आया था. लेकिन तब मैं अच्छा नहीं था, तो मैं सिलेक्ट नहीं हो पाया. मैं यहीं रहा और मैंने बहुत मेहनत की. मैं शिवाजी पार्क में प्रैक्टिस करता था.
आकाश के पास मुंबई में रहने की कोई जगह नहीं थी. ऐसे में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आकाश ने कहा- एक शख्स थे, जिन्होंने मुझे मंदिर में रहने की परमिशन दी. तब मैंने वहां कुछ लोगों से काम मांगा, ताकि मैं कुछ पैसे कमाकर अपना पेट भर सकूं.
आकाश ने आगे बताया- मुझे उस वक्त न्यूजपेपर बांटने का काम मिला. इसके बाद मैंने एक मिल्कमैन और सिक्योरिटी गार्ड की भी जॉब की. लेकिन इस दौरान मैं अपने हुनर पर भी काम करता रहता था. आकाश ने कहा- मैंने हुनरबाज के लिए ऑडिशन दिया था और मैं शो जीत गया. अब मैं मुंबई में रहकर ही काम करना चाहता हूं.
परिणीति ने आकाश को बनाया है भाई
शो में आकाश के मुश्किल हालातों की दर्दभरी कहानी सुनकर परिणीति चोपड़ा इतना ज्यादा इमोशनल हो गई थीं कि उन्होंने शो में आकाश को अपना भाई बना लिया था. परिणीति ने आकाश को शो में जैकेट भी गिफ्ट की थी. परिणीति में अपनी बहन पाकर आकाश की खुशियां डबल हो गई हैं.
BIHAR
बिहार: KGF की तरह सोना उगलेगी देश की सबसे बड़ी खदान! खुदाई की तैयारी में सरकार

आपने हाल ही एक फिल्म देखी होगी KGF जिसमें सारी लड़ाई ही सोने की खान पर कब्जे को लेकर थी. फिल्म में अभिनेता यश यानी की ‘रॉकी भाई’ सबसे बड़े सोने की खदान पर कब्जा कर लेता है और उससे इतना सोना निकलता है कि हर कोई हैरान रह जाता है.
अब केजीएफ की तरह ही बिहार के जमुई में भी देश के सबसे बड़े सोने की खदान से सोना निकालने की तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि यहां ये काम कोई रॉकी भाई नहीं बल्कि लोगों के हित में राज्य सरकार करेगी.
इसके लिए बिहार सरकार ने जमुई जिले में “देश के सबसे बड़े” सोने के भंडार की खोज के लिए अनुमति दे दी है. इसकी जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को दी है.
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के अनुसार, जमुई जिले में 37.6 टन खनिज युक्त अयस्क सहित लगभग 222.88 मिलियन टन सोने का भंडार मौजूद है.
जमुई में सोने के भंडार की खोज के लिए “खान और भूविज्ञान विभाग जीएसआई और राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) सहित जांच में लगी एजेंसियों के साथ विचार कर रहा है.
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसको लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव सह खान आयुक्त हरजोत कौर बम्हरा ने बताया कि, “जीएसआई के निष्कर्षों का विश्लेषण करने के बाद परामर्श प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें जमुई जिले में करमाटिया, झाझा और सोनो जैसे क्षेत्रों में सोने की उपस्थिति का संकेत मिला था.”
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा एक महीने के भीतर जी3 (प्रारंभिक) चरण की खोज के लिए एक केंद्रीय एजेंसी या अन्य एजेंसियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने की संभावना है. अधिकारी ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में G2 (सामान्य) स्तर की भी खोज की जा सकती है.
बता दें कि केंद्रीय खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पिछले साल लोकसभा में जानकारी दी थी कि बिहार के पास भारत के सोने के भंडार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है.
एक लिखित जवाब में उन्होंने कहा था कि बिहार में 222.885 मिलियन टन सोना धातु है, जो देश के कुल सोने के भंडार का 44 प्रतिशत है.
नेशनल मिनरल इन्वेंटरी के अनुसार, देश में 1 अप्रैल 2015 के आंकड़ों के मुताबित 654.74 टन स्वर्ण धातु मौजूद है. इस धातु से 501.83 मिलियन टन तक सोना निकाला जा सकता है. इसमें से बिहार में 222.885 मिलियन टन स्वर्ण धातु मौजूद है.
Source : Aaj Tak
BIHAR
बिहार की बेटी सीमा को मिला दूसरा पैर, अब दोनों पैरों से दुनिया जीतेगी

बिहार के जमुई में बीते दिनों 10 साल की मासूम बच्ची सीमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो एक पैर पर एक किलोमीटर कूदती हुई स्कूल जा रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद अब सीमा को कृत्रिम ही सही लेकिन दूसरा पैर मिल गया है.
जिला प्रशासन की मदद से शिक्षा विभाग ने सीमा को कृत्रिम पैर लगा दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम ने सीमा को कृत्रिम पैर लगाया.
इसको लेकर अधिकारी कपिलदेव तिवारी ने कहा कि अच्छा महसूस हो रहा है, अब बच्ची के अंदर यह भाव नहीं रहेगा की उसके पास दूसरा पैर नहीं है. अन्य बच्चियों की तरह यह भी स्कूल चलकर जाएगी और अपने पैरों पर वापस आएगी.
बता दें कि सीमा अपने माता-पिता के साथ खैरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाके के फतेपुर गांव में रहती है. दो साल पहले एक सड़क हादसे में सीमा को अपना एक पैर गंवाना पड़ा था. इसके बावजूद सीमा का हौसला कम नहीं हुआ और उसने एक पैर से ही जिंदगी का सफर तय करने का संकल्प लिया है. इस संघर्ष में उसके गरीब माता-पिता साथ निभा रहे हैं.
सीमा का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके स्कूल जाने के जज्बे को देखकर हर कोई हैरान रह गया. सीमा स्कूल जाने से लेकर अपना सारा काम बिना किसी सहारे के एक पैर से ही करती थी. सीमा के पिता दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं और मां गांव में मजदूरी कर घर चलाती है.
सीमा की मां बेबी देवी ने बताया था कि उनके 6 बच्चे हैं और सीमा दूसरे नंबर पर है. चार साल पहले ईंट भट्ठे पर जाने के दौरान ट्रैक्टर के नीचे आने से उसका पैर कट गया था. उस समय ऐसा लग रहा था कि उनकी बेटी का जीवन पूरी तरह से खत्म हो गया उसे पूरी जिंदगी सहारे की जरूरत पढ़ेगी और आगे चलकर शादी में भी दिक्कत आएगी. बस यही सोच सोचकर हम अपना जीवन जी रहे थे.
जमुई की सीमा को ट्राइसिकल भी मिली और कृत्रिम पैर भी लग गए लेकिन बिहार में लाखों बच्चे हैं जिन्हें शिक्षा तक नहीं मिल रही. सरकार को बहुत कुछ करना बाकी है. pic.twitter.com/3BQeYEqLyb
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) May 27, 2022
सीमा की मां के मुताबिक उनकी बेटी पढ़-लिखकर टीचर बनना चाहती है और गांव के बच्चों को पढ़ाना चाहती है. सीमा को पढ़ाने वाले टीचर गौतम गुप्ता ने बताया कि जब उन्होंने सीमा को क्लास में पहली बार देखा तो उसके पास पढ़ने के लिए कॉपी किताब कुछ नहीं था. उन्होंने उसे डांटकर कहा कि जाओ पढ़ने के लिए किताब और कॉपी लेकर आए. तुरंत ही सीमा उठकर चली गई. उन्होंने देखा कि वो कुछ अजीब तरीके से चल रही है.
टीचर ने जब क्लास में बच्चों से पूछा सीमा को क्या हुआ है. वो ऐसे क्यों चल रही है, इस पर बच्चों ने बताया कि उसका पैर कट गया है. उन्हें लगा कि चोट की वजह से कट गया होगा. लेकिन बच्चों ने बताया, सीमा का पैर कट कर अलग हो गया है इसलिए वो ऐसे चलती है. यह सुनकर उनकी आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने तुरंत ही सीमा को बुलवाया और गले से लगा लिया.
Source : Aaj Tak
BIHAR
बिहार : बेटियों के साथ गलत हरकतें करता था पिता, शिकायत के बाद हुई जेल

कैमूर से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पिता पर दो बेटियों के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप लगा है. जब इस सब का बच्चियों की मां ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी भी पिटाई की.
मामला मोहनिया थानाक्षेत्र का है. दोनों बेटियों ने थाने में पिता के खिलाफ शिकायत दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि पीड़ित बेटियों में एक बालिग है तो दूसरी नाबालिग.
पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. बच्चियों का मेडिकल करवाया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
थाने में दी गई शिकायत में बड़ी बेटी ने बताया कि पिता पिछले 6 सालों से उसके साथ छेड़खानी करते आ रहे हैं. पिता पहले ये हरकत सिर्फ उसके साथ करते थे लेकिन बाद में उसकी छोटी बहन के साथ भी करने लगे.
इसके बाद कई बार दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म की भी कोशिश की गई. बड़ी बहन ने शिकायत में कहा है कि घर पर उसकी मां की मौजूदगी और गैरमौजूदगी में भी पिता दोनों बहनों के साथ छेड़खानी करते रहते थे. मां ने इसका विरोध किया तो आरोपी पिता ने फिर उनकी भी पिटाई कर डाली.
वहीं, मोहनिया थाना की एएसआई रूबी कुमारी ने बताया कि पीड़ित लड़कियों ने पुलिस में अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. जिसमें कहा कि उनके पिता उनसे छेड़छाड़ करते हैं और दुष्कर्म की भी कोशिश की. जब पुलिस ने जांच की तो आरोप सही साबित हुए. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
Source : Aaj Tak
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार में अनोखी शादी: 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन…इस शादी में बिन बुलाए पहुंच गए हजारों लोग
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : शादी के 42 साल बाद अपनी दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, 8 बेटी-बेटे भी बने ‘बाराती’
-
VIRAL3 weeks ago
तस्वीर ने आंखों को किया नम, इस मां को हर कोई कर रहा है सलाम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के तीन प्रखंडों से होकर गुजरेगा रिंग रोड
-
BIHAR2 weeks ago
पटना एनआईटी पासआउट गौरव आनंद निकला बीपीएससी पेपर लीक का मास्टरमाइंड, पटना में बना रखा था कंट्रोल रूम
-
MUZAFFARPUR4 days ago
मुजफ्फरपुर : तीन नई सड़कें चौड़ी होंगी, रामदयालु से मधौल तक सड़क दो लेन की बनेगी
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : ड्राइवर की नौकरी करने वाला शख्स रातोंरात बना करोड़पति, Dream-11 में ₹59 लगाकर जीते ₹2 करोड़
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर : पापा रोज मेरे साथ करते हैं गंदी हरकतें, मां से कहती तो मुझे ही दोषी बताती… बेटी ने बताई टीचर पिता की दरिंदगी