कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट आखिरी नहीं है. इसके अन्य वेरिएंट भी सामने आ सकते हैं. इनमें से कोई वेरिएंट पहले की तुलना में अधिक संक्रामक और जानलेवा भी हो सकता है. दुनियाभर में अभी ही ओमिक्रॉन के चार स्वरूप संक्रमण फैला रहे हैं. इन पर नजदीकी निगाह रखी जा रही है. देखा जा रहा है कि ये किस-किस तरह से अपना रूप बदल रहे हैं या आगे बदलने की कोशिश करते हैं.

डब्ल्यूएचओ  की तकनीकी विशेषज्ञ डॉक्टर मारिया वेन केरखोव ने यह चेतावनी दी है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से बातचीत करते हुए मारिया ने कहा, ‘हमें वायरस के बारे में काफी जानकारियां हैं, लेकिन सब कुछ पता नहीं है. जैसा कि हमने अब तक देखा है, हर नया वेरिएंट अपने साथ कुछ न कुछ नई चीजें, नए लक्षण, नई खासियतें लेकर आ रहा है. अक्टूबर 2020 में भारत में सामने आया डेल्टा वेरिएंट सबसे घातक था. इसने लाखों जिंदगियां लीं. करोड़ों को लोगों को संक्रमित किया. उनके स्वास्थ्य में जटिलताएं पैदा कीं. करीब एक साल बाद दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन का पता चला, जो सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है. इससे मरीज गंभीर बीमार तो नहीं पड़ रहा है लेकिन इसके स्पाइक प्रोटीन में 30 से ज्यादा म्यूटेशन हैं. इससे यह वैक्सीन से मिली इम्युनिटी  को भी चकमा दे रहा है. इसीलिए इस बात की कोई गारंटी नहीं दी जा सकती कि कोरोना  कमजोर हो रहा है और भविष्य में अब इसमें किसी तरह का कोई नया बदलाव नहीं आएगा.’

clat

अभी वैक्सीन और उसके बूस्टर डोज से ही बचाव

डॉक्टर मारिया महामारी विज्ञान की विशेषज्ञ हैं. उन्होंने कहा, ‘यह सच है कि ओमिक्रॉन जैसे वेरिएंट कोरोना वैक्सीन से मिली इम्युनिटी को चकमा दे रहे हैं. लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है कि वैक्सीन की वजह से ही ओमिक्रॉन ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सका है. इससे लोग संक्रमित तो हुए, लेकिन अस्पताल में भर्ती किए जाने की नौबत कम लोगों को आई. संक्रमण से मौत की स्थितियां तो और कम मामलों में बनीं. ऐसे में, यह कहना गलत नहीं होगा कि वैक्सीन और उसके बूस्टर डोज ही हमें कोरोना के भविष्य में आने वाले वेरिएंट से हमें बचा सकते हैं.’

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

उनके मुताबिक, ‘इसके अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां बरतते रहना भी बहुत जरूरी है. जैसे- मास्क लगाना, समय-समय पर हाथ धोना, भीड़-भाड़ भरी जगहों से दूर रहना, बातचीत के दौरान लोगों से दो-गज की दूरी बरतना आदि. अगर किसी को हल्के से भी लक्षण नजर आएं तो लापरवाही बिल्कुल न बरतें. तुरंत जांच कराएं, डॉक्टर की सलाह से जरूरी दवाएं लें, अन्य लोगों से खुद को दूर कर लें. घर पर कोरोना टेस्ट-किट भी रखें तो बेहतर.’

Source : News18

 

chhotulal-royal-taste

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *