दशहरा पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार रखने हेतु विशेष चौकसी रखने के साथ-साथ यथेष्ट एहतियाती एवं निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण रुप से संपन्न हो इस बाबत सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। नगर आयुक्त, सभी एसडीओ, सभी एसडीपीओ, एसडीपीओ सरैया, सभी बीडीओ, सीओ सभी नगर कार्यपालक अधिकारी आगामी त्यौहार के दौरान राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या तथा उसके कारण कोविड के संभावित प्रसार को रोकने हेतु प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करेंगे।

निर्देश दिया गया है कि पंडालों की स्वीकृति देते समय अनुपालन कराना होगा कि संबंधित पूजा प्रबंधक एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 का कम से कम प्रथम खुराक अवश्य प्राप्त की गई हो। साथ ही पंडाल में आने वाले आगंतुकों के टीकाकरण से संबंधित प्रमाण पत्र की जांच प्रवेश द्वार पर करने की व्यवस्था सुनिश्चित हो। गांव/टोलो एवं नगर में विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए आपसी भाईचारा और सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वाच टॉवर

बिना लाइसेंस की दुर्गा पूजा पंडाल मूर्ति विसर्जन किसी भी परिस्थिति में नहीं निकाला जाएगा। सभी थानाध्यक्षों को इस आशय का निर्देश दिया गया है। सभी थानाध्यक्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के निमित्त सीसीटीवी कैमरा पूजा समिति के आयोजकों से लगवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी लाइसेंस के साथ रूट मैप मैप भी लगाया जाएगा और थाना क्षेत्र के रूट मैप पर दुर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन की मूर्ति का मार्ग अलग-अलग रंगों में दिखाया जाएगा। मूर्ति विसर्जन सही एवं शांतिपूर्ण तरीके से हो इस बाबत संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारी एवं एसडीपीओ सरैया एवं सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है। सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में अंचल अधिकारियों/ प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ मिलकर शांति समिति की बैठक बुलाएंगे।

सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन मुस्तैदी से करेंगे। लापरवाही पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

नियंत्रण कक्ष

विधि व्यवस्था संधारण हेतु एवं किसी भी अवांछनीय स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय पी आई आर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष नंबर 0621 2212377 एवं 2216275 है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्री बबन कुमार जिला योजना पदाधिकारी रहेंगे। नियंत्रण कक्ष 12 अक्टूबर के पूर्वाहन 6:00 बजे से कार्य करना शुरू कर दिया है जो कि 15 अक्टूबर मूर्ति विसर्जन तक कार्यरत रहेगा।

सामान्य अनुदेश

मिनी नियंत्रण कक्ष

मिनी नियंत्रण कक्ष राजराजेश्वरी देवी मंदिर, माड़ीपुर चौक, सिकंदरपुर ओपी के पास, अखाड़ा घाट पुल के उत्तरी छोर के पास एक-एक मिनी नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा।

सभी पूजा पंडालों को सार्वजनिक स्थल घोषित करते हुए कोटपा के तहत पंडाल के पास धूम्रपान करने पर रोक रहेगा।

पुलिस उपाधीक्षक यातायात नगर क्षेत्र में यातायात की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। नगर के सभी महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थलों के साथ सभी प्रखंडों/ अंचलों में विधि व्यवस्था के संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, सूचना संग्रहण अधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

दुर्गा पूजा के अवसर पर यातायात नियंत्रण हेतु निर्धारित रूट चार्ट

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

krishna-motors-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *