बीते 36 घंटे से जारी रोपवे रेस्क्यू ऑपरेशन आखिर बुधवार को पूरा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 1 महिला बचाव अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को गिरकर घायल हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह सात बजे शुरू हुआ था और तकरीबन 6 घंटे बाद फंसे हुए 50 में 45 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
#Operationzindagi : रोपवे रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म,सेना की मदद से निकाले गए पर्यटक#DeogharRopewayAccident #Deoghar #Operationzindagi pic.twitter.com/GgTMbpIfg1
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) April 12, 2022
झारखंड के देवघर में त्रिकूट पर्वत रोप वे हादसे का मंगलवार तीसरा दिन रहा. सुबह 9 बजे खबर आई थी कि 2500 फीट की ऊंचाई पर सिर्फ एक ट्राली फंसी रह गई थी. इस ट्राली में दो लोग आखिरी थी, जो पिछले 40 घंटे से ज्यादा समय से यहां फंसे हुए हैं. वहीं वायु सेना ने तीसरे दिन 12 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है.
इससे पहले लोहरदगा पहुंचे वित्तमंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बताया कि देवघर के त्रिकुट पर्वत में ट्राली में फंसे पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू करने में सरकार ने आर्मी सहित सभी तंत्र को लगाए हुए हैं. ट्राली में फंसे हर एक जीवन को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा.