JHARKHAND
देवघर के त्रिकुट में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, सभी को निकाला गया बाहर

बीते 36 घंटे से जारी रोपवे रेस्क्यू ऑपरेशन आखिर बुधवार को पूरा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 1 महिला बचाव अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को गिरकर घायल हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह सात बजे शुरू हुआ था और तकरीबन 6 घंटे बाद फंसे हुए 50 में 45 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
#Operationzindagi : रोपवे रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म,सेना की मदद से निकाले गए पर्यटक#DeogharRopewayAccident #Deoghar #Operationzindagi pic.twitter.com/GgTMbpIfg1
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) April 12, 2022
झारखंड के देवघर में त्रिकूट पर्वत रोप वे हादसे का मंगलवार तीसरा दिन रहा. सुबह 9 बजे खबर आई थी कि 2500 फीट की ऊंचाई पर सिर्फ एक ट्राली फंसी रह गई थी. इस ट्राली में दो लोग आखिरी थी, जो पिछले 40 घंटे से ज्यादा समय से यहां फंसे हुए हैं. वहीं वायु सेना ने तीसरे दिन 12 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है.
इससे पहले लोहरदगा पहुंचे वित्तमंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बताया कि देवघर के त्रिकुट पर्वत में ट्राली में फंसे पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू करने में सरकार ने आर्मी सहित सभी तंत्र को लगाए हुए हैं. ट्राली में फंसे हर एक जीवन को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा.
JHARKHAND
घुटनों के दर्द से परेशान हैं एम एस धौनी, महज 40 रुपये में करवा रहे हैं वैद्य से इलाज

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी घुटनों के दर्द से परेशान हैं. दिग्गज क्रिकेटर अपनी इस समस्या किसी बड़े अस्पताल में नहीं, बल्कि झारखंड की राजधानी रांची के नजदीक गांव में पेड़ के नीचे बैठकर वैद्य से करवाते हैं. प्रख्यात वैद्य जंगली जड़ी-बूटियों की मदद से पारंपरिक तौर पर मरीजों का इलाज करते हैं. दवा की खुराक के लिए वह हर मरीज से सिर्फ 20 रुपये फीस लेते हैं और 20 रुपये ही अपनी फीस लेते हैं. धोनी से भी वह इतने ही रुपए लेते हैं.
रांची से लगभग 80 किलोमीटर दूर लापुंग के गलगली धाम में देसी गाय के दूध, पेड़ छाल और कई जड़ी-बूटियों से दवाइयां बनाई जाती हैं. महेंद्र सिंह धोनी अब तक 4 बार यहां आकर खुराक ले चुके हैं. उनके माता-पिता के दर्द की दवा भी यहीं से जाती है.
वैद्य बंदन सिंह खेरवार से कई राज्यों से लोग यहां दवा लेने आते हैं. बताया जा रहा है कि वैद्य की दवा खाने से धोनी को काफी आराम मिला है.
मरीजों का कहना है कि वैद्य खेरवार की दवा पीने से जोड़ों का दर्द हमेशा के लिए ठीक हो जाता है. हम लोगों को वैद्य जी की दवा से काफी संतुष्टि मिलती है.
वहीं, वैद्य बंदन सिंह खेरवार ने बताया कि धोनी बिना किसी तामझाम के सामान्य मरीज की तरह यहां आते हैं और अपनी दवा ले जाते हैं. उनमें बड़े आदमी होने का कोई गुरूर दिखाई नहीं देता है.
धोनी के यहां आने की खबर सुनकर उनके चाहने वाले यहां आ रहे हैं. जिसकी वजह से भीड़ जमा हो गई है, इसलिए वह अब गांव पहुंचकर गाड़ी में ही बैठे रहते हैं और दवा की खुराक लेकर चले जाते हैं. पिछले एक महीने के दौरान गांव के कई लोगों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई हैं.
JHARKHAND
श्रवणी मेला से पहले देवघर में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, 61 एक्टिव केस के साथ झारखंड में दूसरे नंबर पर बाबाधाम

देवघर में 14 जुलाई से शुरू हो रहे विश्वप्रसिद्ध राजकीय श्रवणी मेले से पहले कोविड संक्रमण की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, कोविड के 61 एक्टिव मामलों के साथ बाबाधाम, राजधानी रांची के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। अगर कोविड की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगा तो, आने वाले महीनों में स्थिति भयावह हो सकती है। हालांकि, इस बीच जिला प्रशासन की तरफ से लगातार जिले के तमाम इलाकों में टेस्टिंग और ट्रेसिंग कराए जा रही है।
दूसरी तरफ जिले के एक बड़े निजी स्कूल से संक्रमण के तीन नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। राज्य सरकार की तरफ से कोविड संक्रमण को लेकर जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, रांची में सबसे अधिक 118 कोविड के एक्टिव मामले दर्ज किए गए जबकि, देवघर 61 एक्टिव मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। देवघर में श्रवणी मेले की शुरुआत होने में अब महज 15 दिन शेष रह गए हैं ऐसे में जिस रफ्तार से कोरोना अपना पांव पसार रहा है वह बेहद चिंताजनक हैं।
निजी स्कूल में पाए गए 2 पॉजिटिव, मचा हड़कंप
मंगलवार को देवघर में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले डिटेक्ट किये गए जिनमें 3 शहर के एक बड़े निजी स्कूल से सामने आए। स्कूल से संक्रमण की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग फौरन हरकत में आ गया और स्कूल के 108 लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एंटीजन किट से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के दौरान 2 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन को ज़रूरी एहतियात बरतने के साथ ही सैनेटाइजर छिड़काव करने को कहा है। इसके अलावा पॉजिटिव पाए गए लोगों को भी घर मे रहने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई है।
देवघर में 14 जुलाई से श्रवणी मेला की शुरुआत होने जा रही है। यह मेला 12 अगस्त तक चलेगा। विश्व के सबसे लंबे दिन तक चलने वाले इस आध्यात्मिक मेले में इस साल करीब 30 लाख लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त इस मेले के सफल संचालन को लेकर राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक अलर्ट मोड़ पर है और सभी विभागों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि, कोविड की बढ़ती रफ्तार के बीच आयोजित हो रहे श्रवणी मेले में संक्रमण को रोका जा सके।
Source: NBT
JHARKHAND
दो साल बाद देवघर में फिर से लगेगा विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला

देवघर. दो साल के लंबे अंतराल के बाद झारखंड के देवघर में इस बार फिर से सावन मेला लगेगा. बाबा नगरी देवघर में इस बार श्रद्धालु भगवान शंकर का दर्शन और जलाभिषेक कर सकेंगे. श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर देवघर समाहरणालय में समीक्षात्मक बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने की. बैठक के बाद देवघर डीसी ने कहा कि श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर यह बैठक की गई थी. सभी विभागों को दिए गए कार्यों की आज समीक्षा की गई और समय रहते सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
डीसी ने बताया कि देवघर मंदिर सहित विभिन्न स्थलों का जायजा भी लिया गया है और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. देवघर बाबा मंदिर में शीघ्र दर्शन की नई व्यवस्था लागू की जाएगी वही कांवरिया पथ की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. दूसरी तरफ कांवरिया पथ में बने होल्डिंग पॉइंट में श्रद्धालुओं को रोका जाएगा. इसके अलावा देवघर बाबा मंदिर के समीप क्यू कांप्लेक्स में भी तीन कमरों में बैरिकेटिंग की गई है.
देवघर डीसी ने कहा कि सभी तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी इसके लिए विभिन्न जगह पर होल्डिंग पॉइंट बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा देवघर नगर निगम और पेयजल स्वच्छता विभाग को पानी की समुचित व्यवस्था करने और निगम को समुचित सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया गया है जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी. डीसी ने कहा कि सभी विभागों के टेंडर हो चुके हैं और सभी के कार्य सुनिश्चित कर इन्हें फील्ड में भी भेज दिया गया है. समय रहते सभी कार्य निष्पादित कर दिए जाएंगे.
गौरतलब है कि 13 जुलाई से श्रावणी मेला की शुरुआत हो रही है. कोरोना महामारी के कारण 2 साल के अंतराल के बाद श्रावणी मेला का आयोजन हो रहा है, ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है. बैठक में देवघर एसपी, एसडीओ, डीडीसी सहित सभी विभागों के अभियंता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
Source : News18
-
TECH2 weeks ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR4 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR7 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR4 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
MUZAFFARPUR3 days ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS4 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू