BOLLYWOOD
79 साल की उम्र में अरुण बाली का निधन, शाह रुख से लेकर सुशांत संग फिल्मों में आ चुके हैं नजर

फिल्मों से लेकर टेलीविजन तक में अपने शानदार अभिनय से सबका दिल जीत चुके एक्टर अरुण बाली का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अरुण बाली लम्बे समय से बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने 79 साल की उम्र में मुंबई में आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी तबीयत खराब होने के चलते मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। अरुण बाली ने अपने करियर में शाह रुख खान से लेकर अक्षय कुमार और सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारों के साथ काम किया है। वह खुद भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा और जाना-माना नाम थे।
पिछले कुछ समय से इस बीमारी से जूझ रहे थे अरुण बाली
एएनआई के अनुसार एक्टर अरुण बाली का निधन 7 अक्टूबर को मुंबई में हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता पिछले कुछ समय से मायस्थेनिया ग्रेविस नामक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इसका इलाज चल रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की बेटी ने सिने एंड टीवी आर्टिस्टेस एसोसिएशन की मेंबर नुपुर अलंकार के साथ पिता को मायस्थेनिया ग्रेविस बीमारी होने की जानकारी शेयर की थी। जिसके बाद नुपुर ने अरुण बाली को तुरंत ही इलाज की सलाह दी थी। नुपुर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर की बीमारी के बारे में बताते हुए कहा था कि, ‘जब मेरी अरुण जी से बात हुई थी, तो वह बिलकुल भी साफ बात नहीं कर पा रहे थे। उनकी बेटी इतिश्री ने मुझे उनकी तबीयत के बारे में बताया था। मैं उम्मीद करती हूं वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए’। आपको बता दें कि मायस्थेनिया ग्रेविस एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जोकि नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर की वजह से होती है।
आमिर खान संग ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आए थे नजर
अरुण बाली शाह रुख खान से लेकर अक्षय कुमार और सुशांत सिंह राजपूत सहित कई बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुके है। उन्होंने इंडस्ट्री में टीवी शो ‘दूसरा केवल’ के साथ इंडस्ट्री में 1989 में कदम रखा था, इसके बाद उन्होंने 1990 में फिर वही तालाश शो में काम किया। 1991 में सौगंध से अरुण बाली ने फिल्मों में एंट्री ली। इस फिल्म के बाद वह यलगार, राजू बन गया जेंटलमेन, हीर-रांझा, केदारनाथ, बागी, पानीपथ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। उनकी आखिरी फिल्म आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी।
Source : Dainik Jagran
BOLLYWOOD
प्रकाश राज ने फिर उड़ाया ‘द कश्मीर फाइल्स’ का मजाक, ‘सही कहा था न ऑस्कर मिलेगा न भास्कर’

‘ऑस्कर अवॉर्ड 2023’ का समारोह खत्म हो गया है। भारत की झोली में इस बार एक नहीं बल्कि दो ऑस्कर अवॉर्ड्स आए। पहला ऑस्कर भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री ‘द एलीफेंट व्हिस्पर्स’ को मिला। वहीं, दूसरा ऑस्कर भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को दिया गया। यूं तो सारी दुनिया इस जीत का जश्न मना रही है। लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस मौके पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ का मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल, फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी अपनी फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा था। आइए जानते हैं क्यो बोले प्रकाश राज…
#Oscars2023… I was right on #PropogandaFiles … ಮತಾಂಧರ ಬೇಳೆಕಾಳು ಬೇಯಲ್ಲ .. ಅಷ್ಟೇ 😂😂😂#justasking pic.twitter.com/WeegAp5Vbz
— Prakash Raj (@prakashraaj) March 13, 2023
वीडियो शेयर कर कही ये बात
प्रकाश राज ने अपने सोशल मीडिया पर अपना पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रोपेगेंडा फाइल्स को लेकर मैंने सही बात कही थी न।’ बता दें, प्रकाश राज वीडियो में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक बकवास फिल्म है। हम सबको पता है इस फिल्म को किसने प्रोड्यूस किया है। इंटरनेशनल जूरी उनपर थूक रही है। लेकिन, इस फिल्म का डायरेक्टर अब भी कह रहा है कि मुझे ऑस्कर क्यों नहीं मिल रहा? तुम्हें भास्कर भी नहीं मिलेगा।”
इससे पहले भी उड़ा चुके हैं मजाक
बता दें, ये पहली बार नहीं है। प्रकाश राज इससे पहले भी कई बार ‘द कश्मीर फाइल्स’ का मजाक उड़ा चुके हैं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर उनकी और इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की जुबानी जंग भी हो चुकी है। बता दें, साल 2022 में रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ-साथ दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती अहम रोल में थे।
Source : Hindustan
BOLLYWOOD
एक्टर शाहनवाज प्रधान का हार्ट अटैक से निधन, ‘मिर्जापुर’ में निभाया था ‘गुड्डू भैया’ के ससुर का किरदार

सिनेमाजगत से एक बुरी खबर सामने आई है। अभिनेता शाहनवाज प्रधान का निधन हो गया है और उन्होंने 56 की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि शाहनवाज प्रधान एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया न जा सका। सोशल मीडिया पर फैन्स और सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
सीने में दर्द और हो गए बेहोश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहनवाज प्रधान एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बीच में उनके सीने में जोर से दर्द हुआ और वो बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के अंधेरी स्थित ‘कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी’ में दाखिल किया गया। लेकिन उन्हें बचाया न जा सका। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया है। फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर याद कर रहे हैं।
मिर्जापुर 3 में भी आएंगे नजर
शाहनवाज प्रधान सिनमाई दुनिया में 80 के दशक से एक्टिव थे और बीते कुछ वक्त में ओटीटी वर्ल्ड में अच्छा काम कर रहे थे। अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर में स्वीटी (श्रिया पिलगांवकर) और गोलू (श्वेता) के पिता का किरदार शाहनवाज प्रधान ने ही निभाया था। वहीं कुछ वक्त पहले ही मिर्जापुर 3 की शूटिंग उन्होंने पूरी की थी। सोशल मीडिया पर राजेश तैलंग सहित कई और सितारों व फैन्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
BOLLYWOOD
भारत के नक्शे पर जूते पहने नजर आए अक्षय कुमार, दर्ज हुआ मामला, गृह मंत्रालय एवं एसपी तक पहुंची शिकायत

बॉलीवुड ऐक्टर अक्षय कुमार के वीडियो पर बवाल हो गया है। भारत के नक्शे का अपमान करने के आरोप में एक अधिवक्ता ने छत्तीसगढ़ के गौरेला जिले स्थित पेंड्रा थाने में अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले को लेकर अधिवक्ता वीरेन्द्र पंजाबी का कहना है कि अक्षय कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर ग्लोब पर बने भारत के मानचित्र पर जूता पहन कर वीडियो बनाया गया है। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, जिस कारण उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
All that is fine. But why are you walking over India’s map, Mr Akshay Kumar? https://t.co/W5oi85iVcj
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) February 5, 2023
A Canadian actor is walking over Indian map and insulting Indians. How is this even acceptable?@akshaykumar you have to apologise to 150 crores Indians for this shameful act https://t.co/Y291d6zf6v pic.twitter.com/e7zedot8LG
— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) February 5, 2023
पेंड्रा थाना निवासी अधिवक्ता वीरेंद्र पंजाबी ने शिकायत पत्र की प्रतिलिपि गृह मंत्रालय को भी भेजी है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि अक्षय कुमार उर्फ राजीव भाटिया, निवासी प्राईम बीच जुहू मुंबई (महाराष्ट्र) के द्वारा अपने इंस्टाग्राम गूगल एवं फेसबुक पर एक वीडियो वायरल की गई है। जिसमे वह ग्लोबल मैप में जूता पहनकर भारत माता के नक्शे पर खड़े हुए हैं। उनका यह कदम भारत माता के नक्शे में खड़ा होना भारतीय नक्शे का अपमान है। उनका यह कृत्य राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत दंडनीय है। ऐसी स्थिति में अक्षय कुमार के विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही की जाए।
साथ ही अधिवक्ता ने यह भी कहा है कि नक्शे पर खड़े हुए अभिनेता अक्षय कुमार की फोटो और वीडियो को डिलीट कराया जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
-
INDIA3 weeks ago
नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड
-
BIHAR5 days ago
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज
-
INDIA2 weeks ago
होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा
-
BIHAR3 weeks ago
बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी
-
BIHAR7 days ago
बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार
-
BIHAR2 weeks ago
तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो डालने पर सख़्त हुई बिहार पुलिस, मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR; एक गिरफ्तार
-
BIHAR2 days ago
मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण