WORLD
अफगानिस्तान में 6.1 की तीव्रता से आया भूकंप, कम से कम 280 लोगों की मौत, 500 घायल

काबुल. भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बुधवार सुबह भूकंप आया. अफगानिस्तान में 6.1 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप में कम से कम 280 लोगों की जान गई है, जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से 40 किलोमीटर दूर था. इसके अलावा पाकिस्तान और मलेशिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
Breaking: Magnitude 6.0 earthquake strikes Southeastern Afghanistan. Tremors were reported in Kabul and Islamabad. pic.twitter.com/vlLjF4c10S
— PM Breaking News (@PMBreakingNews) June 21, 2022
यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि इस भूकंप का असर 500 किलोमीटर तक के दायरे में था. इस वजह से अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान और भारत में भूकंप का झटके महसूस किए गए.
500 लोग हुए घायल
तालिबान प्रशासन के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख मोहम्मद नसीम हक्कानी ने कहा कि अधिकांश मौतों की पुष्टि पड़ोसी प्रांत पक्तिका में हुई, जहां 100 लोग मारे गए और 500 घायल हुए.
At least 250 people have lost their lives after a powerful earthquake jolted #Afghanistan's Paktika province.
Prayers for the victims of this horrendous tragedy. Sadly, the world has been quick to forget about #Afghans. #paktika #AfghanWomen #earthquake pic.twitter.com/Rcygdaq2OR
— Hamza Azhar Salam (@HamzaAzhrSalam) June 22, 2022
#Earthquake 65 km SE of #Gardēz (#Afghanistan) 8 min ago (local time 01:24:37). Colored dots represent local shaking & damage level reported by eyeswitnesses. Share your experience via:
📱https://t.co/LBaVNedgF9
🌐https://t.co/ZCTy1tr6fr pic.twitter.com/RL1fgm1Glb— EMSC (@LastQuake) June 21, 2022
उन्होंने कहा कि पूर्वी प्रांत नंगरहार और खोस्त में भी मौतों की सूचना है.
इमरजेंसी एजेंसियों से मदद की अपील
सरकार के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्वीट किया- दुर्भाग्य से, कल रात (स्थानीय समायानुसार) पक्तिका प्रांत के चार जिलों में भीषण भूकंप आया. जिसमें हमारे सैकड़ों देशवासी मारे गए और घायल हो गए और दर्जनों घर तबाह हो गए. हम सभी इमरजेंसी एजेंसियों से अपील करते हैं कि आगे की तबाही को रोकने के लिए इस इलाके में टीमें भेजें.
पाकिस्तान के कई शहरों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
पाकिस्तान में भी 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. फिलहाल यहां जानमाल के नुकसान को लेकर कोई खबर नहीं है. जियो न्यूज के मुताबिक बुधवार तड़के पाकिस्तान के पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटके इस्लामाबाद, मुल्तान, भाकर, फलिया, पेशावर, मलकंद, स्वात, मियांवाली, पाकपट्टन और बुनेर समेत कई जगहों पर महसूस किए गए.
मलेशिया में भी हिली धरती
वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक मलेशिया के कुछ हिस्सों में भी 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र राजधानी क्वालालंपुर से 561 किलोमीटर पश्चिम की तरफ था.
भूकंप की तीव्रता के हिसाब से क्या हो सकता है असर:-
-0 से 1.9 तीव्रता का भूकंप बहुत कमजोर होता है. इससे सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है.
– 2 से 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है.
– 3 से 3.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर ऐसा महसूस होता है, जैसे कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर गया.
-4 से 4.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर घर की खिड़कियां टूट सकती हैं और दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं.
-05 से 5.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप घर के फर्नीचर को हिला सकता है.
-6 से 6.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों की नींव दरक सकती हैं. बहुमंजिलों को नुकसान हो सकता है.
-7 से 7.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप खतरनाक होता है. इससे बिल्डिंग गिर जाती हैं और जमीन में फाइप फट जाती हैं.
– 8 से 8.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप काफी खतरनाक माना जाता है. जापान, चीन समेत कई देशों में 8 8 से 8.9 तीव्रता वाले भूकंप ने खूब तबाही मचाई थी.
– 9 और उससे ज्यादा रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर पूरी तबाही होती है. इमारतें गिर जाती है. पेड़ पोधै, समुद्रों के नजदीक सुनामी आ जाती है. भूकंप में रिक्टर पैमाने का हर स्केल पिछले स्केल के मुकाबले 10 गुना ज्यादा ताकतवर होता है.
चिली में आया था अब तक का सबसे खतरनाक भूकंप
तीव्रता के लिहाज से अब तक का सबसे खतरनाक भूकंप चिली में 22 मई 1960 को आया था. रिक्टर स्केल पर 9.5 तीव्रता वाले इस भूकंप की वजह से आई सुनामी से दक्षिणी चिली, हवाई द्वीप, जापान, फिलीपींस, पूर्वी न्यूजीलैंड, दक्षिण-पूर्व ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में भयानक तबाही मची थी. कैजुअलिटी के लिहाज से दुनिया का सबसे खतरनाक भूकंप चीन में 1556 में आया था, जिसमें 8.30 लाख लोगों की मौत हुई थी.
Source : News18
WORLD
वीडियो : हवा में उड़ता शॉपिंग मॉल, होटल और स्विमिंग पूल!

आपने आसमान में उड़ते हुए हवाई जहाज जरूर देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ‘उड़ता होटल’ देखा है. जाहिर तौर पर आपका जवाब नहीं में होगा. लेकिन जिस हिसाब से विज्ञान तरक्की कर रहा है, अब वो वक्त ज्यादा दूर नहीं है, जब हम ‘उड़ने वाला होटल’ भी देख सकेंगे. एक वीडियो में इसकी झलक देखने को मिली है.
दरअसल, हाशेम अल-घैली नाम के यूट्यूब चैनल ने उड़ने वाले होटल का कॉन्सेप्ट वीडियो जारी कर लोगों को चौंका दिया है. वीडियो के मुताबिक, वह समय भी आएगा जब Nuclear-Powered Sky Hotel में लोग मौज-मस्ती कर सकेंगे.
लग्जरी सुविधाओं से लैस होगा!
कॉन्सेप्ट वीडियो के मुताबिक, उड़ने वाला होटल एक तरह का हवाई जहाज होगा, जो कभी जमीन पर लैंड नहीं करेगा. इसमें 5,000 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी. उड़ने वाला होटल तमाम तरह की लग्जरी सुविधाओं से लैस होगा.
वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे इस उड़ने वाले होटल में रेस्तरां, एक विशाल शॉपिंग मॉल के साथ-साथ जिम, थिएटर और यहां तक कि एक स्विमिंग पूल भी होगा.
VIDEO
वीडियो में बताया गया है कि ये Flying Hotel आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाला स्काई क्रूज होगा, जिसमें 20 इंजन होंगे. सभी इंजन न्यूक्लियर फ्यूजन की मदद से संचालित होंगे. प्लेन को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया होगा कि ये कभी जमीन पर नहीं उतरेगा.
आम एयरलाइन कंपनियों के हवाई जहाज पैसेंजर्स को इस Flying Hotel तक लेकर लाएंगे और हवा में ही इसमें एंटर करेंगे. इस प्लेन के मेंटेनेंस का काम भी हवा में ही होगा. यूट्यूबर का दावा है कि परमाणु ऊर्जा से चलने वाला ये ‘स्काई क्रूज’ भविष्य हो सकता है.
‘डेली स्टार’ रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही ये प्रोजेक्ट काफी बड़ा और अनोखा है लेकिन कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि ‘उड़ने वाला होटल’ न्यूक्लियर पावर से चलेगा, ऐसे में अगर कभी ये क्रैश हुआ तो तबाही मच सकती है.
पूरा का पूरा शहर बर्बाद हो सकता है. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि जब भी ऐसा कुछ तैयार होगा, इसमें सफर करना बेहद महंगा होगा.
Source : Aaj Tak
WORLD
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक, सुधार की उम्मीद नहीं, परिवार ने कहा- दुआ कीजिए

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक है, लेकिन वे वेंटिलेटर पर नहीं है. वे अपनी बीमारी के कारण बीते 3 सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं. उनके परिवार ने यह संदेश ट्विटर पर दिया है. परवेज मुशर्रफ के ट्विटर हैंडल से जारी इस संदेश में कहा गया है कि वे गंभीर चरण से गुजर रहे हैं जहां से सुधार की उम्मीद नहीं है. उनके अंग खराब हो रहे हैं. ऐसे में उनके दैनिक जीवन में आसानी हो, इसके लिए दुआ कीजिए. परिवार का यह मेसेज इसलिए सामने आया है, क्योंकि यह अफवाह थी कि मुशर्रफ का निधन हो गया है.
मुशर्रफ मार्च 2016 से दुबई में रह रहे हैं. मुशर्रफ ने 1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन किया था. हालांकि 3 नवंबर, 2007 को देश में इमरजेंसी लगाने और दिसंबर 2007 तक संविधान को निलंबित करने के अपराध में उन पर देशद्रोह का मुकदमा चला था और 2014 में उन्हें दोषी ठहरा दिया गया था. उन्हें फांसी की सजा भी सुनाई गई थी.
Message from Family:
He is not on the ventilator. Has been hospitalized for the last 3 weeks due to a complication of his ailment (Amyloidosis). Going through a difficult stage where recovery is not possible and organs are malfunctioning. Pray for ease in his daily living. pic.twitter.com/xuFIdhFOnc
— Pervez Musharraf (@P_Musharraf) June 10, 2022
निधन की खबर ने मचाई खलबली
दरअसल एक टीवी चैनल जीएनएन ने दावा किया था कि परवेज मुशर्रफ का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो चुका है. इस खबर के सामने आते ही खलबली मच गई थी. पाकिस्तान से लेकर दुबई तक इस खबर को लेकर जानकारी जुटाई जा रही थी. इधर, सोशल मीडिया में भी इस तरह की खबर वायरल हो गई थीं. इसके बाद परिवार ने सामने आकर परवेज मुशर्रफ के आफिशियल हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है.
Source : News18
WORLD
पाकिस्तान में चलती ट्रेन में महिला के साथ गैंगरेप, रेलवे कर्मचारियों ने बनाया हवस का शिकार

पाकिस्तान के कराची से एक बेहद शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां रेलवे कर्मचारियों ने ही चलती ट्रेन में महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। बहाउद्दीन जकारिया एक्सप्रेस में सवार दो टिकट चेकर्स और उनके प्रभारी ने कराची की एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया।
कराची सिटी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी के अनुसार, घटना 27 मई को हुई जब कराची के ओरंगी टाउन की रहने वाली पीड़िता मुल्तान रेलवे स्टेशन से कराची के लिए ट्रेन में सवार हुई। प्राथमिकी में कहा गया है कि महिला अपने बच्चों से मिलने मुजफ्फरगढ़ में ससुराल गई थी।
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि महिला यात्री ने कराची के लिए एक इकोनॉमी क्लास का टिकट खरीदा और जब बहाउद्दीन जकारिया एक्सप्रेस रोहरी स्टेशन पहुंची, तो दो टिकट चेकर्स और उनके प्रभारी ने कथित तौर पर उसे एसी बोगी में सीट देने का लालच दिया।
टिकट चेकर जाहिद और उसके प्रभारी आकिब पीड़िता को एक डिब्बे के एसी डिब्बे में ले गए जहां उन्होंने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और मौके से फरार हो गए। कराची रेलवे स्टेशन पहुंचकर महिला ने पुलिस को आपबीती सुनाई और संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
ममला दर्ज होने के बाद संघीय रेल मंत्री साद रफीक ने घटना का संज्ञान लिया और 24 घंटे के भीतर पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) रेलवे से रिपोर्ट मांगी। इस बीच, डीएस रेलवे हमद हसन मिर्जा ने दावा किया है कि पुलिस ने कराची की एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म में शामिल दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने मीडिया से कहा, “सामूहिक बलात्कार मामले में नामित संदिग्ध निजी कंपनी के कर्मचारी थे जो बहाउद्दीन जकारिया एक्सप्रेस चला रही है।” उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान रेलवे के कर्मचारी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।
Source : Hindustan
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR2 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR5 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR3 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR1 day ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू