पटना : राजधानी का एक बड़ा सपना अगले महीने की चार तारीख को पूरा हो जाएगा। बिहार राज्य पथ विकास निगम (बीएसआरडीसी) इस तैयारी में लगा है कि चार जून को गंगा पथ के दीघा से पीएमसीएच तक के हिस्से को परिचालन के लिए उपलब्ध करा दिया जाए। पीएमसीएच वाले फ्लैंक की सड़क का कालीकरण भी आरंभ कर दिया गया है। पटना के लोगों के लिए उत्साह की बात यह है कि टोल टैक्स वाली इस सड़क पर फिलहाल कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा। जब सड़क दीदारगंज तक बनकर पूरी हो जाएगी तब इस पर टोल टैक्स का प्रविधान किया जाएगा।

बांकीपुर-दानापुर रोड के जाम से मिल जाएगी मुक्ति : इस सड़क पर वाहनों का परिचालन आरंभ हो जाने से बांकीपुर-दानापुर सड़क पर नियमित रूप से जाम ङोलने वाले लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। लोगों को दीघा से पीएमसीएच तक जाम वाले इलाके से गुजरने के बजाय एक वैकल्पिक सड़क उपलब्ध हो जाएगा।

nps-builders

आने वाले समय में एलसीटी घाट के पास से भी मिलेगी कनेक्टिविटी : बिहार राज्य पथ विकास निगम से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार आने वाले समय में गंगा पथ को एलसीटी घाट के समीप से भी कनेक्टिविटी मिलेगी। फिलहाल एलसीटी घाट की कनेक्टिविटी को स्थगित रखा गया है। इस बारे में बताया गया कि एक लेन की सड़क का निर्माण पूरी तरह अभी नहीं हुआ है। निर्माण पूरा होने पर इसे खोला जाएगा।

इस तरह अभी मिल रही कनेक्टिविटी

अगर आप अटल पथ के रास्ते दीघा होते हुए गांधी मैदान या फिर पीएमसीएच जाना चाहते हैं तो यह सबसे सहज कनेक्टिविटी वाली सड़क होगी। अटल पथ को गंगा पथ से जोड़ा गया है। यानी दीघा से आप इस सड़क के रास्ते एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट तक बिना किसी जाम के जा सकेंगे। यह सड़क आगे बढ़कर पीएमसीएच के राजेंद्र सर्जिकल परिसर तक एक फ्लैंक के माध्यम से जा रही है। यानी गांधी मैदान के समीप से पीएमसीएच जाने के लिए अब अशोक राजपथ के जाम को ङोलने की जरूरत नहीं। गांधी मैदान के समीप से इस सड़क पर आकर पीएमसीएच परिसर में प्रवेश कर सकते हैं।

Source : Dainik Jagran

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *