उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद  का अब से क्रेडिट कार्ड भी दिखेगा. इस दौरान बाबा रामदेव ने क्रेडिट कार्ड के लिए सरकारी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) ऑफर किया है. इनका को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Co Branded Credit Card) होगा. जहां पर बीते हफ्ते लॉन्च इस क्रेडिट कार्ड के साथ कई आकर्षक फीचर्स की पेशकश की गई है. इसकी खासियत कम फीस और ज्यादा लिमिट है.

chhotulal-royal-taste

दरअसल, एनपीसीआई के एक बयान के मुताबिक, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और PNB ने मिलकर देसी प्लेटफॉर्म रूपे (RuPay) बेस्ड क्रेडिट कार्ड पेश किया है .हालांकि अभी इसके दो वेरिएंट PNB RuPay Platinum और PNB RuPay Select को ही लॉन्च किया गया है. ये दोनों को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस हैं. इनके साथ कैशबैक, लॉयल्टी प्वाइंट, इंश्योरेंस कवर जैसे फीचर दिए जा रहे हैं. आपको मालूम ही होगा कि वीजा और मास्टरकार्ड के प्लेटफार्म पर भी क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं. बाबा रामदेव का स्वदेशी पर जोर है, इसलिए उन्हें पेमेंट गेटवे कंपनी एनपीसीआई को चुना है. चूंकि यह विशुद्ध देशी कंपनी है.

पतंजली के स्टोर में इस कार्ड से विशेष फायदा

वहीं, बाबा रामदेव के क्रेडिट कार्ड से पतंजली के स्टोर में खरीदारी करने पर विशेष फायदा मिलेगा. इस दौरान PNB के एक अधिकारी ने बताया कि कार्ड की लांचिंग से 3 महीने की अवधि तक में कोई कार्डहोल्डर अगर पतंजली स्टोर में खरीदारी करता है तो उन्हें दो फीसदी कैशबैक (Cashback) मिलेगा. ऐसे में कैशबैक की शर्त है कि ट्रांजेक्शन 2,500 रुपये की ज्यादा की होनी चाहिए और ऐसे हर ट्रांजेक्शन पर अधिकतम 50 रुपए का कैशबैक ही मिलेगा. इसके अलावा कार्ड के एक्टिवेट होते ही 300 Reward प्वाइंट मिलेगा. कार्डधारकों को डोमेस्टिक एंड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस, ऐड-ऑन कार्ड फैसिलटी, कैश एडवांस, EMI,ऑटो डेबिट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.

clat

कार्डधारकों  को मिलेगा 10 लाख रुपए तक का बीमा

बता दें कि इन दोनों क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डधारकों को बीमा का भी फायदा मिलेगा. ऐसे में अगर दोनों कार्ड पर आकस्मिक मौत की स्थिति में 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है. इसके अलावा पर्सनल टोटल डिसेबलिटी को लेकर 10 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवर मिलेगा. हालांकि प्लैटिनम कार्ड की लिमिट 25 हजार रुपए से 5 लाख रुपए तक है, वहीं, सेलेक्ट कार्ड की लिमिट 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक रखी गई है.

जानिए क्रेडिट कार्ड पर कितनी है फीस

गौरतलब है कि प्लैटिनम कार्ड पर कोई ज्वॉइनिंग फीस नहीं है, जबकि सालाना फीस 500 रुपए है. वहीं, सेलेक्ट कार्ड के लिए ज्वॉइनिंग फीस 500 रुपए और एनुअल फीस 750 रुपए है. यदि किसी भी साल की सभी तिमाहियों में कम से कम एक बार भी इस्तेमाल कर लेने पर सालाना फीस माफ हो जाता है. इन दोनों कार्ड को PNB Genie Mobile App से मैनेज किया जा सकता है.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *