देवघर में 14 जुलाई से शुरू हो रहे विश्वप्रसिद्ध राजकीय श्रवणी मेले से पहले कोविड संक्रमण की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, कोविड के 61 एक्टिव मामलों के साथ बाबाधाम, राजधानी रांची के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। अगर कोविड की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगा तो, आने वाले महीनों में स्थिति भयावह हो सकती है। हालांकि, इस बीच जिला प्रशासन की तरफ से लगातार जिले के तमाम इलाकों में टेस्टिंग और ट्रेसिंग कराए जा रही है।

दूसरी तरफ जिले के एक बड़े निजी स्कूल से संक्रमण के तीन नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। राज्य सरकार की तरफ से कोविड संक्रमण को लेकर जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, रांची में सबसे अधिक 118 कोविड के एक्टिव मामले दर्ज किए गए जबकि, देवघर 61 एक्टिव मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। देवघर में श्रवणी मेले की शुरुआत होने में अब महज 15 दिन शेष रह गए हैं ऐसे में जिस रफ्तार से कोरोना अपना पांव पसार रहा है वह बेहद चिंताजनक हैं।

निजी स्कूल में पाए गए 2 पॉजिटिव, मचा हड़कंप

मंगलवार को देवघर में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले डिटेक्ट किये गए जिनमें 3 शहर के एक बड़े निजी स्कूल से सामने आए। स्कूल से संक्रमण की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग फौरन हरकत में आ गया और स्कूल के 108 लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एंटीजन किट से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के दौरान 2 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन को ज़रूरी एहतियात बरतने के साथ ही सैनेटाइजर छिड़काव करने को कहा है। इसके अलावा पॉजिटिव पाए गए लोगों को भी घर मे रहने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई है।

Genius-Classes

देवघर में 14 जुलाई से श्रवणी मेला की शुरुआत होने जा रही है। यह मेला 12 अगस्त तक चलेगा। विश्व के सबसे लंबे दिन तक चलने वाले इस आध्यात्मिक मेले में इस साल करीब 30 लाख लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त इस मेले के सफल संचालन को लेकर राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक अलर्ट मोड़ पर है और सभी विभागों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि, कोविड की बढ़ती रफ्तार के बीच आयोजित हो रहे श्रवणी मेले में संक्रमण को रोका जा सके।

Source: NBT

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *