भागलपुर. बिहार के पूर्वी इलाके भागलपुर जिले का जर्दालू आम अपने लाजवाब स्वाद की वजह से हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रहा है. या यूं कहें कि पेड़ों में आम आने जब से शुरू होते हैं लोगों का इंतजार बढ़ जाता है कि जर्दालू आम आएगा और उसका स्वाद लिया जाएगा. भागलपुर के इस जर्दालू आम की मिठास के गवाह देश के कोने-कोने में फैले हुए लोग हैं. इस आम की खूबी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि खुद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और देश के मुख्य न्यायाधीश के अलावा कई मंत्री और अन्य विशिष्ट लोग भी जर्दालू आम के मिठास का लुत्फ उठाते रहे हैं. कई वर्षों से यह जर्दालू आम प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को भेजा जाता रहा है, लेकिन इस साल कोरोना की वजह से इसमें देरी हो गई.

शाही लीची और जर्दालु आम अब आपके दरवाज़े पर "

दरअसल इस बार जर्दालू आम भेजे जाने की उम्मीद थोड़ी सी कम इसलिए हो गई थी कि कोरोना काल में जिला प्रशासन ने इसे भेजने की जहमत पहले नहीं उठाई. लेकिन जैसे ही कोरोना का प्रभाव कम होने लगा तो तैयारी शुरू हो गई और अब जर्दालू आमों की खेप राष्ट्रपति भवन और सात लोक कल्याण मार्ग तक भेजे जाने के लिए तैयार है. भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस से जर्दालू आमों के 2000 पैकेट को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा. दिल्ली में यह आम पहले बिहार भवन पहुंचेगा जहां से राष्ट्रपति भवन और पीएम मोदी को भेजा जाएगा.

Karnataka and Ratnagiri Konkan Alphonso Mango Price reduce due to  Coronavirus Effect

मुख्यमंत्री की तरफ से भेजे जाते हैं आम

आपको बता दें कि ये बिहार के मुख्यमंत्री की तरफ से हर साल भेजने की परंपरा रही है. इस बार 14वीं बार सुल्तानगंज के महेशी से जर्दालू आम भेजा जा रहा है. रविवार को अधिकारियों की देखरेख में आम की पैकिंग की गई और 2000 पैकेट तैयार किए गए. सुल्तानगंज से 2000 पैकेट जहां दिल्ली के लिए पैक किए गए, वहीं 500 पैकेट आम पटना भी भेजे जाएंगे. बिहार के मुख्यमंत्री की तरफ से 2007 से लगातार ‘अंग’ की ये सौगात भेजी जा रही है. एक पैकेट में 20 आम यानी करीब पांच किलो आम हैं. इसके साथ जर्दालू आम की खासियत को भी लिखित में बताया गया है, ताकि लोग इसके बारे में जान सकें. आम के पैकेट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सप्रेम भेंट लिखी हुई है.

अबब! मुंबईत हापूस आंब्याची 5 डझनची पेटी 1 लाख रुपयांना विकली Konkan rajapur  Alphonso hapus mango 5 dozen box get price of 1 lakh ruppes in Mumbai | TV9  Marathi

क्या है जर्दालु आम की खासियतें

– मीठे रस भरे जर्दालू आम का स्वाद लाजवाब होता है.

-इसकी गुठली छोटी होती है यानी आम खाने का पूरा स्वाद मिलता है.

-स्वादिष्ट होने के साथ ये सेहत के लिए भी खूब फायदेमंद है.

-दूसरे आमों की तरह इसमें खट्टापन बिल्कुल नहीं होता है.

-इस आम में ज्यादा फाइबर पाया जाता है, जो पेट के लिए बहुत लाभकारी है.

-ये सुपाच्य होता है, इसमें शुगर की मात्रा भी कम होती है. कृषि वैज्ञानिक बताते हैं कि डायबिटीज और ब्लडप्रेशर के मरीज भी इसे खा सकते हैं.

-बड़ा-बड़ा फल होता है जिसे खाने में काफी स्वाद मिलता है.

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *