बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में हमले की कोशिश और नालंदा की सभा में पटाखे छोड़ने की घटना से पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल उठने लगे थे. उनकी सुरक्षा में चूक ने राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सुर्खियां बटोरी थीं. अब जाकर बिहार पुलिस का महकमा मुख्‍यमंत्री की सुरक्षा को लेकर गंभीर हुआ है. हाल में हुई घटनाओं को देखते हुए मुख्‍यमंत्री की सुरक्षा में व्‍यापक बदलाव किया गया है. उनकी सुरक्षा अब पहले के मुकाबले ज्‍यादा सख्‍त करने का फैसला किया गया है. मुख्‍यमंत्री की सुरक्षा में अब SSG 50 नए जवानों को तैनात किया जाएगा. इसके लिए विभिन्‍न विभागों से जवानों का चयन किया जा चुका है. बता दें कि मुख्‍यमंत्री की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी SSG जवान ही संभालते हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में हमले की कोशिश की गई थी. इसके अलावा उनकी नालंदा में आयोजित सभा में पटाखा छोड़ने की घटना भी सामने आई थी. इन मामलों में पुलिस की हुई किरकिरी से सबक लेते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था में व्‍यापक बदलाव किया गया है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी संभालने वाले विशेष सुरक्षा दल यानी एसएसजी में नए पुलिस अधिकारी और कर्मी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे. एसएसजी में प्रतिनियुक्त होने वाले नए पुलिस अफसरों और जवानों का चयन स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा किया गया है. इनका चयन शारीरिक दक्षता जांच और साक्षात्कार के बाद हुआ है. स्क्रीनिंग कमिटी द्वारा विशेष सुरक्षा दल के मानकों पर खरा उतरने के बाद इन सभी पुलिसकर्मियों के चयन की अनुशंसा की गई है.

nps-builders

CID और EOW के जवानों का चयन

सभी चयनित पुलिसकर्मियों को विशेष शाखा के अलावा सीआईडी और आर्थिक अपराध इकाई से लिया गया है. एसएसजी में इन सभी पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर ररखा जाएगा. एडीजी (सुरक्षा) बच्चू सिंह मीणा ने सभी जिलों और इकाइयों को पुलिसकर्मियों को तत्काल रिलीव करने के लिए पत्र जारी कर दिया है. उम्‍मीद है इन जवानों को संबंधित विभागों से जल्‍द ही रिलीव कर दिया जाएगा.

50 जवानों की प्रतिनियुक्ति

एसएसजी में जिन पुलिस अफसरों और जवानों की प्रतिनियुक्ति होगी उनकी संख्या 50 है. इन 50 पुलिसकर्मियों में 3 पुलिस इंस्पेक्टर होंगे, जबकि 11 SI यानी दारोगा और 20 ASI शामिल होंगे. पुलिस इंस्पेक्टर में सम्राट दीपक के अलावा शशिकांत सिंह और राजीव रंजन का नाम शामिल है. दारोगा में रूबी कुमारी के अलावा कुसुम कुमारी, प्रतिभा रानी, प्रीति कुमारी, संयुक्ता, निशांत कुमार, निक्कू कुमार सिंह, प्रह्लाद कुमार पाठक, मनीष कुमार सिंह, संजय कुमार और आलोक प्रताप सिंह के नाम शामिल हैं.

Prashant Honda Ramnavmi -01

20 ASI की तैनाती

एएसआई में सुधीर कुमार ,अनूप कुमार ,अखिलेश कुमार, राजीव कुमार राय, प्रेम कुमार, चंद्रकांत सिंह, धनंजय कुमार सिंह, मनोज कुमार, अवधेश कुमार, धनंजय कुमार शर्मा, सतीश कुमार, मुकुल नारायण, राजीव कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, दीपक कुमार, उपेंद्र प्रसाद सिंह, बबलू कुमार और आदर्श प्रियदर्शी के नाम शामिल हैं. इन पुलिस अधिकारियों के अलावा 20 कॉन्स्टेबल का भी चयन एसएसजी में किया गया है.

ADG ने खुद की थी जांच

दरअसल, बख्तियारपुर और नालंदा की घटना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एडीजी बच्चू सिंह मीणा ने इन दोनों स्थानों पर जाकर अपने स्तर पर घटना की जांच की थी. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की लापरवाही के बाद नए पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति एसएसजी में की गई है.

Source : News18

peter-england-muzaffarpur

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *