बिहार गृह रक्षा वाहिनी के बिहटा मुख्यालय परिसर मैदान में विशेष बटालियन के लिए भर्ती प्रक्रिया चलेगी। होमगार्ड मुख्यालय ने अधिसूचना जारी की है। 26 और 27 फरवरी को शारीरिक दक्षता और मेडिकल की जांच होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की 28 फरवरी को बिहटा में ही लिखित परीक्षा भी ली जाएगी। मुजफ्फरपुर से 46 महिला सहित 200 से अधिक होमगार्ड शामिल होंगे।

clat

prashnat-automobiles-pvt-ltd

होमगार्ड के जिला कमांडेंट गौतम कुमार ने बताया कि होमगार्ड में विशेष बटालियन के गठन के लिए चयन प्रक्रिया हो रही है। इसमें सूबे से 1000 जवानों का विभिन्न श्रेणी में चयन किया जाएगा। शारीरिक दक्षता, मेडिकल और लिखित परीक्षा के आधार पर इनका चयन पूरा होगा। इसमें मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, भागलपुर व पूर्णिया प्रमंडल के लिए 26 फरवरी और पटना, सारण, गया और मुंगेर प्रमंडल के लिए 27 फरवरी को शारीरिक दक्षता की प्रक्रिया होगी जो सुबह आठ बजे से शुरू होगी। इसमें पुरुष को छह मिनट में 1.5 किमी और महिला को पांच मिनट में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। कमांडेंट ने बताया कि विशेष बटालियन में चयनित होमगार्ड को 30 फीसदी अतिरिक्त भत्ता मिलता है। इनसे विशेष काम लिये जाते हैं।

आरक्षण कोटि रिक्ति

अनुसूचित जाति 72

अनुसूचित जाति महिला 23

अनुसूचित जनजाति 06

अत्यंत पिछड़ा वर्ग 87

अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला 27

पिछड़ा वर्ग 46

पिछड़ा वर्ग महिला 17

पिछड़ा वर्ग की महिल 22

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 10

आर्थिक रूप से कमजोर महिला 04

अनारक्षित 38

chhotulal-royal-taste

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *