उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा से दो-दो हाथ कर रहे बिहार के पशुपालन और मत्स्य संसाधन मंत्री तथा विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी  ने नीतीश कुमार की जमकर सराहना की है. जदयू के लिए प्रचार करने के दौरान मुकेश सहनी ने न केवल दावा किया बल्कि नीतीश कुमार के विकास ‘मॉडल’ को सामाजिक समरसता का वाहक बताते हुए खूब तारीफ की.

May be an image of 6 people, people standing and outdoors

वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी शनिवार को मल्हनी विधानसभा में जनता दल (युनाइटेड) के प्रत्याशी धनंजय सिंह के समर्थन में प्रचार कर भाजपा को झटका दिया. बिहार के मत्स्य पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने नीतीश कुमार के विकास मॉडल को सामाजिक समरसता का वाहक बताया.

सहनी ने कहा कि ऐसे तो विकास के कई मॉडल की बात की जाती है लेकिन नीतीश कुमार जी के विकास मॉडल सामाजिक समरसता पर आधारित है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पहचान एक अलग नेता के रूप में भी होती है जो राजनीति के साथ सामाजिक दायित्वों को निभाते हैं. इसके अलाव सहनी ने जौनपुर में पार्टी की उम्मीदवार अंजू देवी और मझवा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी देवेंद्र प्रसाद मिश्र के पक्ष में अलग -अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि ‘चाय वाले’ को पीएम बना दिया, लेकिन आज समय आ गया है, जब भाजपा से यह भी पूछा जाए कि वह बताएं कि ‘नाव वालों ‘ के लिए उन्होंने क्या किया? ‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से चर्चित सहनी ने कहा कि नीतीश सरकार ने मल्लाह जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने का केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है, लेकिन वह चुप्पी साधे हुए है, जबकि हकीकत है कि आज अति पिछड़ों के कारण भाजपा सत्ता तक पहुंची है.

सहनी ने मतदाताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि इस चुनाव में हम मंजिल के करीब तक पहुंच चुके हैं, अब इस अंतिम चरण के चुनाव में बस जरूरी है कि लक्ष्य भेद दिया जाय और यूपी में भाजपा को सत्ता से बेदखल किया जाये. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव यूपी ही नहीं बिहार और देश की भी राजनीति में प्रभाव डालने वाला चुनाव है. उन्होंने बिहार के विकास मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि आज बिहार के विकास की चर्चा देश और दुनिया में हो रही है।उन्होंने मतदाताओं से वीआईपी और जदयू प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की.

Source : News18

clat

prashant-honda-muzaffarpur

nps-builders

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *