सोशल मीडिया पर पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बात लिखने और पटना में 12 जुलाई को उनके प्रस्तावित कार्यक्रम में हंगामे की साजिश रचने वाले दो युवकों को पटोरी से गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ जारी है। एसपी हृदयकांत ने बताया कि मामले की सघन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

nps-builders

अग्निपथ योजना के विरोध में चार दिन पूर्व सोशल मीडिया पर पीएम को धमकी दी गई थी। इसमें कई आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं। साथ ही वाट््सएप ग्रुप पर पटना में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में हंगामा करने की साजिश रची जा रही थी। इसकी भनक जब प्रधानमंत्री से जुड़े सुरक्षा तंत्र को मिली तो समस्तीपुर एसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इसके बाद साजिशकर्ताओं के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पटोरी के सिनेमा चौक के पास से शनिवार की देर शाम दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें दक्षिणी डुमरी निवासी वीरलाल राय का पुत्र साजन कुमार ( 22) और उसका चचेरा भाई रामेश्वर राय का पुत्र रुदल कुमार ( 27) हैं। रुदल एसबीआइ, पटोरी में निजी गार्ड है।

जबकि, साजन सेना में जाने की तैयारी कर रहा है। रुदल कुमार के सिम का साजन कुमार इस्तेमाल करता था। दोनों सेना भर्ती की तैयारी के लिए वाट््सएप ग्रुप बनाकर कार्य करते थे। साजन ग्रुप एडमिन था। उसी मोबाइल से साजन कुमार ने पीएम के पोर्टल पर धमकी दी। वह ग्रुप मैसेज डाल कर सेना की तैयारी कर रहे युवकों को पटना के कार्यक्रम में हंगामा करने के लिए चलने को उत्प्रेरित कर रहा था।

पटोरी डीएसपी ओमप्रकाश अरुण और थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के बाद समस्तीपुर से आई पुलिस ने पूछताछ की तो कई बातें सामने आईं। अभी समस्तीपुर में दोनों से कड़ी पूछताछ जारी है। आशंका है कि मामले में और भी कई चेहरे सामने आएंगे। गौरतलब है कि अगिनपथ योजना के विरोध में 17 जून को मोहिउद्दीननगर में लोहित एक्सप्रेस में आगजनी हुई थी। आशंका है कि दोनों के तार आगजनी करने वाले उपद्रवियों के साथ जुड़े हो। पुलिस इस बात को ध्यान में रखकर ताजा मामले की जांच कर रही है।

Source: Dainik Jagran

Genius-Classes

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *