BIHAR
बिहार के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित, 23 दिनों तक बंद रहेंगे सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूल

बिहार में एक बार फिर स्कूल बंद होने जा रहे हैं। घबराइए नहीं, इसका कारण कोरोनावायरस का संक्रमण नहीं है। दरअसल, स्कूलों में 23 मई से 14 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। चूंकि 22 मई को रविवार की छुट्टी रहेगी, इसलिए बच्चों को 21 मई तक ही स्कूल जाना है।
बच्चाें को गर्मी में स्कूल जाने से मिली राहत
बिहार में सरकार ने स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी है। यह आदेश सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर लागू रहेगा। 23 मई से 14 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। इससे बच्चों को इन दिनों जारी भीषण गर्मी में स्कूल जाने
इसके पहले बिहार में गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय लगातार घटाया जाता रहा। बिहार के कई जिलों में अभी 10.45 बजे तक ही स्कूल खुले हुए हैं। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पहले ही कहा था कि जरूरत पड़ी समय से पहले भी स्कूलों में गर्मी छुट्टी हो सकती है।
कुछ अन्य राज्यों की छुट्टियां, एक नजर
बिहार के अलावा कई अन्य राज्यों ने भी गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी है। आइए डालते हैं नजर…
उत्तर प्रदेश : 21 मई से 30 जून तक।
छत्तीसगढ़ : 24 अप्रैल से 14 जून तक।
ओडिशा : छह जून से 16 जून तक।
महाराष्ट्र : क्लास नौ तक और 11वीं के लिए गर्मी की छुट्टियां दो मई से 12 जून तक। (विदर्भ में गर्मी की छुट्टियां 27 जून तक, शेष महाराष्ट्र में 12 जून तक।)
कर्नाटक : 10 अप्रैल से 15 मई तक।
आंध्र प्रदेश : छह मई से 4 जुलाई तक।
पश्चिम बंगाल : दो मई से।
भोपाल : अधिकतर स्कूलों ने 29 अप्रैल से खुद छुट्टियां कर दीं हैं।
पुडुचेरी : क्लास नौ तक की कक्षाएं 30 अप्रैल से बंद।
Source : Dainik Jagran
BIHAR
सत्ता से 6 विधायक दूर तेजस्वी, ‘खेल अभी शुरू हुआ है…संचालन कहीं और से’, – अजय आलोक

अगर विधायक और सांसद किसी पार्टी से टूटते हैं तो आमतौर पर सत्ता के साथ जाते हैं। मगर बिहार अपने-आप में अनूठा राज्य है। यहां ओवैसी की पार्टी के 5 में से 4 विधायक मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी में शामिल हो गए। ये किसी बड़े सियासी खेल का संकेत हैं। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो राज्य में महागठबंधन सत्ता से सिर्फ 6 विधायक दूर है। मतलब लालू यादव की पार्टी आरजेडी गठबंधन के पास 116 विधायक हो गए हैं। बिहार में बहुमत का आंकड़ा 122 है। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान सिर्फ ओवैसी के साथ रह गए हैं। ओवैसी से पहले अख्तरुल इमान, लालू यादव की पार्टी आरजेडी का ही झंडा ढोते थे। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव आजकल पटना में ही हैं।
वैसे पहली बार भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में owaissi के पार्टी के विधायक टूट के मुख्य विपक्षी दल में गए , सबसे बड़ी पार्टी RJD सदन में बन गयी , खेल अभी शुरू हुआ हैं क्योंकि संचालन कही और से हो रहा हैं , RJD को बधाई
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) June 29, 2022
महागठबंधन के पास अब 116 विधायक
बिहार आरजेडी एक बार फिर बड़ी पार्टी हो गई। लालू के लाल ने असदुद्दीन ओवैसी के साथ खेला कर दिया। AIMIM के चार विधायक लालू यादव की पार्टी के साथ हो गए। आरजेडी के विधायकों की संख्या अब 80 हो गई। इसके साथ ही महागठबंधन के विधायकों की संख्या बढ़कर 116 हो गई। सिर्फ 6 विधायकों को मैनेज करना है और जादुई आंकड़ा 122 हासिल की जा सकती है। सत्ता के शिखर पर पहुंचने की राह से तेजस्वी यादव सिर्फ 6 विधायक दूर हैं। अगर उनके मैनेजरों ने ये कमाल कर दिया तो आज जो ओवैसी के साथ हुआ है वो किसी और के साथ भी हो सकता है। ये अपने आप में आश्चर्य की बात है कि किसी पार्टी की टूट हुई और विपक्षी पार्टी में विधायक शामिल हुए हों। आमतौर पर इस तरह के मामलों में सत्ता का सुख लेने की कोशिश होती है।
बिहार में नए सियासी ‘खेल’ के संकेत
आरजेडी में शामिल होने वाले विधायकों में कोचाधामन के विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से शाहनवाज आलम, पूर्णिया के बायसी के सैयद रुकनुद्दीन अहमद और बहादुरगंज के विधायक अंजार नईमी हैं। बिहार AIMIM के अध्यक्ष अख्तरुल इमान सिर्फ ओवैसी के साथ हैं। हालांकि वो कब तक रहेंगे कहना मुश्किल है। हाल ही में सत्ताधारी जेडीयू निकाले गए नेता अजय आलोक ने ट्वीट कर इस बात के संकेत दिए कि अभी तो खेल शुरू हुआ है। इसका कंट्रोलिंग कहीं और है। उन्होंने लिखा कि ‘वैसे पहली बार भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में ओवैसी की पार्टी के विधायक टूटकर मुख्य विपक्षी दल में गए, सबसे बड़ी पार्टी RJD सदन में बन गयी, खेल अभी शुरू हुआ है क्योंकि संचालन कहीं और से हो रहा हैं, RJD को बधाई’
Source: NBT
BIHAR
पटना सिविल कोर्ट में ब्लास्ट, अगमकुआं थाना के दारोगा जख्मी

पटना से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना सिविल कोर्ट में ब्लास्ट हुआ है. शुक्रवार को हुए इस ब्लास्ट में अगमकुआं थाना के एक दारोगा के जख्मी होने की सूचना है. वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट में अचानक एक धमाका हुआ जिससे पूरा कोर्ट परिसर दहल गया. चारो तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं इस धमाके में पटना पुलिस के एक दारोगा जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि जख्मी दारोगा अगमकुआं थाने में पोस्टेड हैं.
पटना से बड़ी खबर आ रही है। पटना सिविल कोर्ट में विस्फोट हुआ है। इसमें दरोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। आनन-फानन में मौके पर कई आलाधिकारी पहुंचे है।
— shambhu nath (@shambhunath1993) July 1, 2022
धमाके में जख्मी दारोगा को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया. वहीं घटना की जानकारी होते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार, पीरबहोर थाने की पुलिस फौरन परिसर में पहुंच गयी.
BIHAR
मोदी नगर और नीतीश नगर पर बोली राबड़ी देवी, सांसदों को आदर्श गांव बनाने की मिली थी जिम्मेदारी..उसका क्या हुआ?

बिहार के हर जिले में नीतीश नगर और मोदी नगर बनाए जाने की घोषणा के साथ ही बिहार में सियासत शुरू हो गई. इस योजना को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक तरफ जहां विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने इस योजना पर तंज कसा है, वहीं जेडीयू के उपेंद्र कुशवाहा ने इस योजना का स्वागत किया है.
सरकार की इस घोषणा की सराहना जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने की. उन्होंने गांव को और बेहतर बनाने की बात कही है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के हर गांव में सुविधा बेहतर करने का काम कर रहे हैं. गांव में बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा बेहतर की जा रही है. इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं है, इसलिए नहीं कहा जा सकता. पर बिहार में गांव समृद्ध हो रहे हैं.
राबड़ी देवी ने किया तंज
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने इस घोषणा पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में सिर्फ घोषणाएं ही होती हैं, हकीकत में कुछ नहीं होता. इससे पहले भी सभी सांसदों को गांव गोद लेकर आदर्श गांव बनाने और हर सुविधा देने की घोषणा हुई थी. पर आजतक किसी गांव को आदर्श नहीं बनाया जा सका. नीतीश कुमार या मोदी जी के नाम से गांव बनाकर क्या होगा, जब सुविधाएं ही नहीं मिलेंगी.
सरकार ने की घोषणा
बता दें कि बिहार में अब नीतीश नगर और मोदी नगर के नाम से हर जिले में गांव बनाने की घोषणा की गई है. इसके लिए सरकार ने कई जिलों में निरीक्षण भी किया है. इस योजना की शुरुआत बांका जिले से किए जाने की संभावना है. हालांकि इस घोषणा के साथ ही बिहार में सियासत शुरू हो गई है. राजनीतिक पार्टियों ने अलग-अलग ढंग से प्रतिक्रिया जताई है.
जमीनों की पहचान का काम शुरू
बिहार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने गुरुवार को घोषणा की कि बिहार के हर जिले में नीतीश नगर और मोदी नगर बनाए जाएंगे. हर जगह 5 या 10 एकड़ जमीन की पहचान कर वहां 100 या 200 परिवार को एक साथ ले जाकर सरकार बसाएगी. कई जिलों में इसके लिए निरीक्षण किया गया है. इस योजना की शुरुआत बांका जिले से होगी.
जमीनें की जाएंगी आवंटित
रामसूरत राय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार में हजारों लोगों को घर बनाने के लिए रकम आवंटित की गई है. लेकिन कई ऐसे मामले सामने आए हैं कि लोगों के पास जमीन नहीं है. इसलिए वह पीएम आवास योजना में घर नहीं बना पा रहे हैं. अब बिहार सरकार ने भूमिहीनों को जमीन आवंटित करने का फैसला किया है, जिसे नीतीश नगर मोदी नगर के नाम से जाना जाएगा.
Source : News18
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR2 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR5 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR3 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR1 day ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू