बिहार के जमुई में छात्र ने एक तीर से दो निशाने लगाने की योजना बनाई और खुद के ही अपहरण की साजिश रच दी. छात्र को लग रहा था कि इससे वो फिरौती में मिले पैसों से मौज-मस्ती भी कर लेगा और अपहरण के मामले में अपने पड़ोसी को भी परेशान कर देगा. लेकिन छात्र का दांव उल्टा पड़ गया और अब उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

clat

दरअसल जमुई के बरहट थाना क्षेत्र में इंटर के एक छात्र ने अपने अपहरण की साजिश खुद रची थी और उसे लेकर पुलिस ने जांच के बाद जो खुलासे किए वो बेहद चौंकाने वाले थे.

इंटर में पढ़ने वाले छात्र नीतीश कुमार ने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए अपने अपहरण की साज़िश रची और अपने पिता से फोन कर 10 लाख रुपए की फिरौती भी मांग ली.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

हालांकि पुलिस ने उसके मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया और अपहरण की घटना के 24 घंटे के भीतर ही लखीसराय जिले के हाथीदा जंक्शन से युवक को गिरफ्तार कर लिया.

घटना को लेकर जमुई के एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि 8 फरवरी की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया निवासी सुरेश यादव के पुत्र नीतीश कुमार का अपहरण उस समय कर लिया गया जब वह इंटर की परीक्षा देकर जमुई से वापस अपने घर लौट रहा था.

nps-builders

पुलिस अधिकारी ने कहा कि खुद के अपहरण की साजिश रचने वाला युवक काफी शातिर है. उसने एक तीर से दो निशाना साधने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रची थी. उन्होंने बताया कि अपहृत युवक ने अपने पिता से अपनी बरामदगी के बदले बतौर फिरौती 10 लाख रुपये की मांग की थी ताकि उस पैसे को अपने ऊपर खर्च कर सके.

पुलिस के मुताबिक युवक के परिजनों का अपने ही गांव के कुछ लोगों के साथ पिछले कई दिनों से जमीन विवाद चल रहा था. युवक की योजना थी कि अपहरण के केस में गांव के लोगों को फंसाकर उसे जेल भिजवा दिया जाए. ऐसा करने से विरोधियों मे दहशत का माहौल बनेगा और जमीन विवाद भी समाप्त हो जाएगा.

पुलिस पूछताछ में इंटर के छात्र नीतीश कुमार ने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था. वह जमुई स्टेशन पहुंचकर ट्रेन से हाथीदह के समीप सिमरिया घाट जाकर पूजा-अर्चना की और वहीं से अपने घर फोन कर अपहरण की अफवाह फैलाई. नीतीश ने पुलिस के समक्ष यह भी स्वीकार किया कि पढ़ाई और पिता के पैसों से ऐश करने के लिए फिरौती की मांग की थी.

(इनपुट – राकेश कुमार सिंह) आज तक

chhotulal-royal-taste

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *