BIHAR
बिहारी छोरे ने जीता दिल तो जर्मनी से ब्याह रचाने भारत पहुंची लारिसा

कहते हैं…प्यार कोई मजहब या सरहद नहीं पहचानता है. वो केवल प्रेम की भाषा जानता है. कुछ ऐसा ही बिहार में भी इन दिनों देखने को मिला है जहां सात समंदर पार की दुल्हनिया भारत आई और देसी दूल्हे के साथ पूरे हिन्दू रीति रिवाज के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गई. जर्मनी की शोध छात्रा लारिसा बेल्ज ने अपने बिहारी प्रेमी सत्येंद्र कुमार के साथ हिंदू विधि विधान के साथ शादी रचाई है. दूल्हा नवादा जिले के नरहट प्रखंड के बेरोटा के निवासी है,जबकि उनकी पत्नी बनी लारिसा जर्मन हैं.
शादी के बंधन में बंधने वाले पति-पत्नी स्वीडन में एक साथ शोध करते थे. जर्मनी में पत्नी बढ़ी लारीसा को न तो हिंदी आती है और ना ही वह विधि-विधान जानती हैं लेकिन जब विवाह समारोह शुरू हुआ तो उसने वह सारी रस्में निभाई जो एक हिंदू कन्या करती हैं. लारीसा ने हल्दी का उबटन लगवाया, पाणिग्रहण से लेकर वर पूजन तक सब रस्में हुई. सिंदूरदान के बाद लारिसा बैल्ज सुहागन बन गई.
लारीसा अपनी शादी के लिए स्पेशल वीजा लेकर इंडिया आई हैं, हालांकि उनके माता-पिता को वीजा नहीं मिल पाया इसके चलते वह शादी में शरीक नहीं हो पाए. सत्येंद्र की पूरी फैमिली और गांव वाले भी इस शादी के गवाह बने. ये शादी राजगीर स्थित एक होटल में हुई जहां शादी की सारी रस्में अदा की गईं.
जर्मन महिला से शादी रचाने वाले सत्येंद्र ने बताया कि वो कैंसर पर शोध करने के लिए स्वीडन गए थे. दोनों वहां स्किन कैंसर पर शोध कर रहे थे जबकि लारिसा बेल्ज़ प्रोस्टेट कैंसर पर रिसर्च कर रही थी. इसी दौरान 2019 में दोनों करीब आए.
दोनों के बीच बातें शुरू हुई और फिर प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने का मन बनाया. बीच में कोरोना काल के चलते थोड़ी देर हुई जब हालत सामान्य हुआ तो दोनों ने शादी की है.
लारिसा ने बताया कि हमदोनों 2019 से ही प्यार में हैं और तीन साल बाद इंडिया आकर यहीं शादी करने का भी प्लान बनाया. उन्होंने बताया कि वो यहां की लाइफ एन्जॉय करने आई हैं. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. यहां के कल्चर और मेरे कल्चर में बहुत अंतर है लेकिन प्यार बड़ी चीज है.
विदेशी दुल्हन ने बताया कि मैं अच्छे से भाषा नहीं समझ सकती बस कुछ हो शब्द समझ पाती हूं लेकिन मेरे हस्बैंड ट्रांसलेट करके समझाने की कोशिश करते हैं. शादी रचाने वाले सत्येंद्र कुमार बेरोटा निवासी विष्णुदेव महतो और श्यामा देवी के पुत्र हैं.
इस शादी से सत्येंद्र के परिवार वाले काफी खुश हैं. शादी में शामिल होने आए लोगों ने कहा कि आज दुनिया बदल रही है, ऐसे में हम सबों को भी बदलना होगा. सतेंद्र के भाई धर्मेंद्र प्रसाद ने कहा कि भाई ने जो किया है काफी अच्छा किया है, हम सभी उसके साथ है.
गांव में किसी कोई नाराज़गी न रहे इसके लिए गांव में भी एक प्रतिभोज का आयोजन किया गया ताकि सभी लोग वर-वधु को आशीर्वाद दे सकें. शादी के बाद इस जोड़े की इलाके में खूब चर्चा हो रही है.
Source : News18
MUZAFFARPUR
गरीबनाथ मंदिर से अघोरिया बाजार तक हटाया अतिक्रमण

शहर में बुधवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर से लेकर अघोरिया बाजार चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान करीब दो किलोमीटर के इलाके में अतिक्रमणकारियों के बीच अफरातफरी की स्थिति बनी रही। विशेषकर सड़क किनारे स्टॉल या दुकान लगाने वाले अपने-अपने सामान लेकर भागते रहे।
दिन चढ़ते ही नगर निगम की विशेष टीम ने पुलिस दस्ते के साथ अघोरिया बाजार, छोटी कल्याणी, हाथी चौक, ओरिएंट क्लब, क्लब रोड, साहू पोखर रोड, मक्खन साह चौक व अन्य इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। हालांकि दोपहर बाद शहर की सड़कों पर लगे भीषण जाम को देखते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोकना पड़ा। जाम प्रभावित इलाकों में निगम के अधिकारियों की टीम के साथ बड़ी संख्या में शामिल वाहन व पुलिसकर्मियों के काफिले का मूवमेंट मुश्किल था। श्रावणी मेला को देखते हुए नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसके लिए सिटी मैनेजर ओमप्रकाश व अन्य अफसरों की टीम भी गठित की गई है।
टीम के जाते ही फिर से अतिक्रमण :एक दिन पहले मंगलवार को भी छोटी कल्याणी, हाथी चौक, अघोरिया बाजार व आसपास के इलाकों से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रशासनिक टीम के जाने के कुछ घंटे बाद ही अधिकतर अतिक्रमणकारी उसी स्थान पर पहुंच जाते हैं, जहां से उन्हें हटाया गया था। इन परिस्थितियों में अतिक्रमण को पूरी तरह हटाना निगम के सामने कड़ी चुनौती है।
Source : Hindustan
BIHAR
बिहार: दुल्हन बनी प्रेमिका की मांग में प्रेमी ने भर दिया सिंदूर, घरवाले ने पकड़कर जमकर पीटा

बिहार के नालंदा में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, जिसमें दुल्हन का प्रेमी प्यार में इस कदर पागल हो गया कि उसकी मांग में सिंदूर डालने के लिए उसकी शादी में पहुंच गया.प्रेमी ने दूल्हे से पहले खुद सिंदूर निकालकर प्रेमिका की मांग में डाल दिया. इस घटना के बाद दुल्हन के परिजनों और लड़केवालों ने उसे पकड़ लिया और इतना पीटा कि वो बुरी तरह घायल हो गया. खून से लथपथ युवक अब अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. प्रेमी का कहना है कि प्रेमिका ने ही मांग में सिंदूर भरने के लिए बुलाया था, मेरी कोई गलती नहीं है.
प्रेम की दीवानी के बाद देखिए प्रेम का 'अंधा' दीवाना! गर्लफ्रेंड की शादी थी. वरमाला के दौरान स्टेज पर प्रेमी पहुंचा और प्रेमिका की सिंदूर से मांग भरने लगा. इसके बाद क्या हुआ ये देखिए. शादी टूट गई वो अलग. नालंदा से अमृतेश की रिपोर्ट.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/G8OJRTMR0J
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) July 6, 2022
घटना नालंद के हरनौत थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की है. युवक प्रेमी की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है. लड़की भी उसी गांव की है. दोनों एक साल से एक दूसरे से प्यार करते थे. जब घरवालों को पता चला तो उन लोगों ने लड़की की शादी कहीं और तय कर दी.
ये बात लड़की को पता चली, तो उसने प्रेमी को फोन कर बुलाया और कहा कि साथ जियेंगे और साथ मरेंगे. लड़की ने कहा, मेरे परिजन जबरन मेरी शादी कर रहे हैं. तुम आ जाओ और ठीक जयमाल के वक्त मांग में सिंदूर डाल देना.प्रेमिका की बात सुनने के बाद युवक जोश में आ गया और वो जयमाल के वक्त पहुंचा और मांग में सिंदूर डाल दिया. लेकिन उसेक बाद उसकी पिटाई हो गई जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गया. युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना को लेकर हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि वरमाला के वक्त एक लड़के की ओर से लड़की को सिंदूर देने का प्रयास किया गया था जिसके बाद युवक को बुरी तरह से पीटा गया है. दोनों तरफ से आवेदन पुलिस को दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Source: Aaj Tak
BIHAR
बिहार में फिर डराने लगा कोरोना, पटना में 7 डॉक्टर समेत 136 नए संक्रमित मिले; राज्यभर में 309 नए मरीजों की पहचान हुई

पटना में बुधवार को सात डॉक्टर, एक न्यायिक अधिकारी समेत कुल 136 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमित डॉक्टरों में तीन आईजीआईएमएस, दो पीएमसीएच और दो निजी क्लिनिक चलानेवाले चिकित्सक शामिल हैं। साथ ही एक न्यायिक अधिकारी भी संक्रमित पाए गए हैं। अब कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 798 हो गई है।
पटना के शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का प्रसार तेजी से होने लगा है। फुलवारीशरीफ, दानापुर और पटना सिटी एक बार फिर कोरोना के हॉट स्पॉट बन गए हैं। बुधवार को मिले संक्रमितों में फुलवारीशरीफ के 10, दानापुर आठ और पटना सिटी, कंकड़बाग इलाके के आठ-आठ संक्रमित शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिम दवाजा, बुद्धा कॉलोनी, मीठापुर, मालसलामी, चांदमारी रोड, राजवंशीनगर से एक-दो संक्रमित मिले हैं। पटना सचिवालय के तीन तथा चित्रगुप्तनगर स्थित बुद्धा डेंटल कॉलेज की दो छात्राएं भी संक्रमित पाई गई हैं।
पिछले छह दिनों में चार बार 100 से अधिक संक्रमित
पिछले छह दिनों में पटना में चौथी बार 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। जुलाई के छह दिनों में 658 नए संक्रमित मिले। पूरे अप्रैल में 46, मई में 121 तथा पूरे जून में 955 लोग संक्रमित पाए गए थे। पिछले तीन महीने में सिर्फ जून में दो बार सक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंची थी।
राज्यभर में 309 नए मरीजों की पहचान हुई
कोरोना जांच अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 309 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इस दौरान राज्य में 1 लाख 36 हजार 986 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में संक्रमण दर 0.22 फीसदी दर्ज की गई। इस दौरान 189 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.36 फीसदी दर्ज की गई। इस दौरान राज्य में किसी संक्रमित की मौत नही हुई। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1389 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भागलपुर में 23, गया10, जहानाबाद 12, मुजफ्फरपुर 10, पूर्णिया 10, सहरसा व सुपौल में 14-14 नए संक्रमित मिले। जबकि अररिया में 2 अरवल 3, औरंगाबाद 1, बेगूसराय 9,भोजपुर 2, दरभंगा 5, पूर्वी चंपारण 2 आदि नए संक्रमित की पहचान की गई।
Source: Live Hindustan
-
INDIA3 days ago
IAS अतहर की होने वाली वाइफ हैं इतनी स्टाइलिश, फैशन के मामले में हीरोइनों को भी देती हैं मात!
-
MUZAFFARPUR1 day ago
मुजफ्फरपुर : पढ़ाने को विद्यार्थी नहीं हैं, लौटा रहा हूं तीन साल की तनख्वाह
-
TECH2 weeks ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR2 days ago
पटना की अनोखी शादी: जिस घर में 13 साल पहले नौकरानी बन आई वहीं से दुल्हन बन विदा हुई गुड़िया
-
BIHAR1 week ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR2 weeks ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR4 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
MUZAFFARPUR1 week ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज