मासूम चेहरे में इस बहन को देखिए ! बिहार के औरंगाबाद ज़िला की रामायणी। इस बार की मैट्रिक परीक्षा में बिहार स्टेट टॉपर… ये एक साधारण छात्रा नहीं बल्कि साधक है। पूर्ण अंक से मात्र 13 अंक कम आना, साधारण मेहनत से संभव नहीं है। इसके लिये लक्ष्य को केंद्रित रखकर रामायणी ने कठिन साधना की होगी।

रामायणी रॉय मैट्रिक रिजल्ट में 487 नंबर प्राप्त कर के बनी बिहार स्टेट टॉपर

रामायणी ने आज बताया कि आगे चलकर वो पत्रकार बनना चाहती है। पत्रकार बनने के पीछे वज़ह बस यह है कि उन्हें गरीबों की आवाज़ पूरे दुनिया को सुनानी है। रामायणी के हौसलों को सलाम है, आप आज के छात्रों के लिये प्रेरणा है।

औरंगाबाद की रामायणी राय बनीं मैट्रिक में बिहार टॉपर, बनना चाहती है पत्रकार

इस तस्वीर में रामायणी का यह मासूम चेहरा बहुत कुछ कह रहा है… बिहार की शान इस बेटी को खूब शुभकामनाएं। महादेव की कृपा से हर जगह बिहार का झंडा बुलंद करो बहन।

गोह की रामायणी राय बिहार टॉपर व तीसरे बिहार टॉपर में गोह की ही प्रज्ञा  कुमारी - LiveIndiaNews18

और हाँ ! रामायणी ने जब मीडिया को बताया वो आगे पढ़कर, पत्रकार बनना चाहती है.. तब मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मेरा पूर्वाग्रह था, डॉक्टर, इंजीनियर या सिविल सर्विसेज जैसे कुछ लक्ष्य होंगे रामायणी के… लेक़िन इन्होंने जब कहा कि पत्रकार बनना चाहती हूँ। यह सुनते ही मुझें रामायणी में कुछ अलग जज़्बा दिखा.. मुझे पूर्ण विश्वास है, ऐसी साधिका अगर पत्रकार बनेगी तो निश्चित ही पत्रकारिता धर्म का पालन करेगी और राष्ट्रहित में लिखेगी।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

peter-england-muzaffarpur

Prashant Honda Ramnavmi -01

nps-builders

Abhishek Ranjan Garg

अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर में जन्में एक पत्रकार है, इन्होंने अपना स्नातक पत्रकारिता...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *