Home MUZAFFARPUR मुजफ्फरपुर : बिजली तार चुराने वाले तीन आ’रोपितों को जे’ल

मुजफ्फरपुर : बिजली तार चुराने वाले तीन आ’रोपितों को जे’ल

1012
0

सदर थाना क्षेत्र में बिजली तार चोरी करने वाला बड़ा गिरोह सक्रिय है। गिरोह तार चोरी कर गैरेजों में खपाता है। इसका खुलासा रविवार को गोबरसही से चोरी के तार के साथ धराए तीनों चोरों ने पुलिस के समक्ष पूछताछ में किया है। तीनों आरोपितों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इनमें बोचहां का लड्डू कुमार, शशि कुमार और गौरव कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक ने बताया कि गिरोह का सरगना मनोहर साह सदर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। तार चोरी करने के बाद एक कबाड़ वाले की मदद से गैरेज में बेचते थे। रविवार को ऑटो पर लदे तार के साथ तीनों आरोपितों को दबोचा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में सरगना के अलावा आठ अन्य शातिरों के नाम व ठिकानों की जानकारी मिली है। इसमें दूसरे जिले के अपराधी भी शामिल हैं। गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Input : Hindustan

Previous articleडिजनीलैंड मेले में झूला टूटा, आधा दर्जन जख्मी
Next articleपटना से गुवाहाटी, इंदौर और पुणे के हवाई सफर के लिए खर्च करने पड़ेंगे ज्यादा पैसे, जानें क्या है वजह
I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here