रांची. दिव्यांग युवती को बंधक बनाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. दिव्यांग युवती को बंधक बनाकर उनकी बेरहमी से पिटाई करने के मामले में रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा की पूर्व नेता सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर लिया है. अरगोड़ा थाना पुलिस ने हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की है. सीमा पात्रा पर आईपीसी की धारा 323/325/346 और 374 लगाई गई है. वहीं, उनपर एससी-एसटी एक्ट का मामला भी दर्ज किया गया है.
सीमा पात्रा रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से पूर्व आइएएस महेश्वर पात्रा की पत्नी हैं. दरअसल, आइएएस महेश्वर पात्रा के घर से एक आदिवासी युवती को रेस्क्यू किया गया था. इस मामले में आरोप महेश्वर पात्रा की पत्नी सीमा पात्रा पर लगा था. विवेक वास्की नाम के शख्स ने अरगोड़ा थाने में इस बाबत शिकायत की थी. सीमा पात्रा बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कार्यसमिति की सदस्य थीं.
#UPDATE | Jharkhand | Ranchi police arrested Seema Patra, suspended BJP leader and wife of ex-IAS officer for torturing her maid. The case was registered at Argora police station: Ranchi police https://t.co/ggg2IYoXpj
— ANI (@ANI) August 31, 2022
क्या है मामला?
बता दें कि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने घरेलू सहायिका सुनीता के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) से पूछा था कि अब तक दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है? उन्होंने इस मामले में प्रदेश पुलिस के रवैये पर भी चिंता प्रकट की थी. अरगोड़ा थाना क्षेत्र में स्थित अशोक नगर के रोड नंबर-1 में सुनीता (29) नाम की युवती बतौर घरेलू सहायिका काम करती थीं. वह भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी महेश्वर पात्रा के घर में कार्यरत थीं, जहां उनसे महेश्वर पात्रा की पत्नी सीमा पात्रा घर का कामकाज कराती थीं. उनपर सुनीता के साथ अत्याचार करने का आरोप लगा है.
कहाँ है @smritiirani जी,क्यूँ सोया है भाजपा का @BJPMahilaMorcha क्या एक गरीब आदिवासी की लड़की आपकी नज़र में लड़की नहीं है। उतरिए सड़क पर इस ज़ालिम #Seemapatra के लिए सख़्त सजा कि माँग कीजिए।महिला आयोग इस औरत के ख़िलाफ़ कार्यवाही क्यूँ नहीं करता ? @NCWIndia। pic.twitter.com/Qc7Kh93l8b
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) August 29, 2022
महिला आयोग ने तलब की रिपोर्ट
दिव्यांग घरेलू सहायिका के साथ बर्बर बर्ताव करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है. NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक को इस संबंध में चिट्ठी लिखी है. इसमें आयोग की अध्यक्ष ने पीड़िता को जल्द से जल्द उचित मेडिकल सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है. साथ ही 7 दिनों में रिपोर्ट भी तलब की है.
Source : News18