उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणामों का बिहार में साइडइफेक्ट शुरू हो गया है। VIP पर ज्यादा असर पड़ने वाला है। VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने यूपी विधानसभा चुनाव में BJP नेताओं के खिलाफ खूब आग उगली थी। अब परिणाम BJP के पक्ष में आ गए हैं। BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने मुकेश सहनी से इस्तीफा मांग लिया है। दूसरी तरफ अब VIP विधायक मुसाफिर पासवान के निधन से खाली हुई बोचहां सीट पर BJP नेता बेबी कुमारी दावा ठोक चुकी हैं।

बेबी कुमारी बोचहां सीट पर अपना दावा इसलिए कर रही हैं, क्योंकि मुसाफिर पासवान से पहले वही विधायक थी। कहती हैं कि बोचहां के लोग उन्हें आज भी वही मान सम्मान देते हैं। BJP ने अपनी सहयोगी VIP को यह सीट दे दी थी तो उन्होंने पार्टी के सम्मान में सीट छोड़ दिया। अब जब सीट खाली हो चुकी है तो उस पर मेरा हक है। मैंने वहां सेवा की है और अब चुनाव लडूंगी। मैंने इस बात से BJP आलाकमान को भी अवगत करा दिया है।

बता दें कि मुजफ्फरपुर के बोचहां से VIP विधायक मुसाफिर पासवान का पिछले दिनों निधन हो गया था। उसके बाद यह सीट खाली हो गई। अब यहां उपचुनाव की घोषणा हो गई है। 12 अप्रैल को यहां चुनाव कराए जाएंगे और 16 अप्रैल को मतों की गणना की होगी।

बोचहां सीट VIP की – राजीव मिश्रा

भले ही VIP यूपी में अपना खाता नहीं खोल पाई हो, लेकिन बिहार को लेकर पार्टी का मनोबल बढ़ा रहता है। वजह कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में VIP ने 4 सीट जीती थी और उनके सुप्रीमो मुकेश सहनी मंत्री बन गए थे। VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा कहते हैं कि बोचहां हमारी सीट है। गठबंधन में रहकर वह सीट जीती गई थी। जब वहां के विधायक का निधन हो गया तो फिर VIP का ही हक है। हमारी पूरी तैयारी है। बोचहां सीट पर हम अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *