शहर के आमगोला स्थित ओरिएंट क्लब के मैदान में चल रहे डिजनीलैंड मेला में सोमवार शाम आसमानी झूला टूटकर गिरने से भगदड़ मच गई। हादसे में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। एक बच्चे को गंभीर स्थिति में ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेले में भगदड़ मचने से लोग अपने बच्चों के साथ भागने लगे।

मेला प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ की। मेला कर्मियों के साथ मारपीट भी की। सूचना पर काजी मोहम्मदपुर, नगर व मिठनपुरा थाने की पुलिस के अलावा क्यूआरटी भी मौके पर पहुंची। आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया। एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने भी मेले में पहुंच छानबीन की।

एसडीओ पूर्वी ने बताया कि कुछ खामियों के कारण झूला टूटकर गिर गया। मेला प्रबंधक से झूलों के फिटनेस सर्टिफिकेट की मांग की गई है। तत्काल सभी झूलों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया गया है। जांच में लापरवाही आने पर मेला प्रबंधन पर कार्रवाई होगी। वहीं मेला प्रबंधक अरुण पिल्लई ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण झूला टूटा है। तोड़फोड़ व हंगामा से करीब तीन लाख रूपये की क्षति हुई है। कर्मियों के साथ भी मारपीट की गई है।

सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट

अस्पताल में भर्ती गंभीर रूप घायल 11 वर्षीय हंस राज के सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी है। हादसे उसके ममेरे भाई हिमांजल को भी चोट लगी है। कन्हौली के शास्त्री नगर निवासी हंस राज के पिता मुकेश राज बैंक में सहायक मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि वह व दोनों बच्चे झूला पर चढ़ने के लिए कतार में खड़े थे। तभी आसमानी झूला का एक बॉक्स टूट गया। इससे नीचे खड़ा उनका पुत्र इसकी चपेट में आ गया। हंस राज चौथी कक्षा का छात्र है।

Input : Hindustan

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *