बिहार इंटरमिडिएट का रिजल्ट 30 मार्च को घोषित हुआ था. पिछले साल के मुकाबले इस बार इंटर का रिजल्ट काफी अच्छा आया है. इस बार करीब 79.76 फीसदी इंटर का रिजल्ट आया है. बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2019 अच्छा आने के बाद ऐसी उम्मीद है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट (Bihar Board Matric Result 2019) भी बेहतर आएगा.
30 अप्रैल को घोषित हुए बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में पिछले साल के मुकाबले पास प्रतिशत और फर्स्ट डिविजन से पास उम्मीदवारों की तादाद में भारी इजाफा हुआ है. जहां 2018 में इंटर में 52.95 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि इस बार (2019) 79.76 फीसदी रिजल्ट रहा है. बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. इस बार रिजल्ट का आंकड़ा इससे ऊपर जा सकता है.
बताया जा रहा है कि Bihar school examination board (BSEB) 10वीं मैट्रिक का रिजल्ट एक सप्ताह के भीतर जारी कर सकता है. इंटर रिजल्ट की घोषणा के समय बिहार बोर्ड ने कहा था कि मैट्रिक के नतीजे भी एक सप्ताह के भीतर जारी कर दिए जाएंगे. 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी को समाप्त हुई थी. बोर्ड सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट अगले कुछ दिनों में जारी हो जाएगा. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि चीजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, हमें उम्मीद है कि रिजल्ट एक सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 15 अप्रैल तक मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. इसके लिए बोर्ड ने तैयारी काफी जोर-शोर से शुरू कर दी है. इंटर के रिजल्ट जारी करने के बाद बोर्ड का अगला टारगेट अब मैट्रिक का रिजल्ट है. इसके लिए बोर्ड ने टॉपरों का साक्षात्कार लेना शुरू कर दिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में मैट्रिक के रिजल्ट की तिथि घोषित की जाएगी. उसके एक सप्ताह बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इस बार बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
इंटर परीक्षा से वंचित छात्रों को ये स्पेशल मौका
उन्होंने यह भी कहा कि 12वीं का रिजल्ट बेहतर आने से 10वीं का रिजल्ट भी बेहतर आने की उम्मीद बढ़ गई है. कुछ दिन इंतजार करें, सब कुछ सामने आ जाएगा. अगर रिजल्ट पहले जारी कर दिया जाता है तो ऐसी स्थिति में स्टूडेंट्स के पास करियर ऑप्शन चुनने के लिए काफी समय होता है. ऑप्शन भी ज्यादा होते हैं. राज्य के भीतर भी उन्हें बेहतर विकल्प मिलेंगे.
बिहार बोर्ड (बीएसईबी) इंटरमीडिएट 2019 की परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंटल परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित होगी. इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थी 5 से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इंटर परीक्षा से वंचित छात्रों को विशेष परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. कंपार्टमेंटल परीक्षा के साथ ही विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के भी 5 अप्रैल से फॉर्म भराया जाएगा. कंपार्टमेंट सह विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म 5 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच भरा जा सकता है. छात्र www.bsebinteredu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Input : Live Cities