OMG
पुष्कर मेले में पहुंचा 24 करोड़ का भैंसा, वजन 1500 KG, हर माह 2 लाख का खर्चा

अजमेर. राजस्थान के जोधपुर के अरविंद जांगिड़ 24 करोड़ कीमत का भैंसा भीम को लेकर पुष्कर मेले में पहुंचे. मेले में भैंसे को मोतीसर रोड पर प्रदर्शन के लिए रखा गया है. मंगलवार को भीम को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. अरविंद के मुताबिक कुछ महीनों पहले जोधपुर आए अफगानिस्तान के एक शेख परिवार ने इस भैंसे की 24 करोड़ रुपए बोली लगाई थी, लेकिन वे भीम को बेचना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि मेले में भी भैंसे को बेचने के लिए नहीं लाए हैं, बल्कि मुर्रा नस्ल के संरक्षण के उद्देश्य से केवल प्रदर्शन के लिए लेकर आए हैं.
उन्होंने बताया कि वे इससे पहले 2018 और 2019 में भी भीम को पुष्कर मेले में प्रदर्शन के लिए लेकर आए थे. इसके अलावा बालोतरा, नागौर, देहरादून समेत कई मेलों में इसका प्रदर्शन कर चुके हैं. अरविंद ने मेलों में आयोजित पशु प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार भी जीते हैं. वे इच्छुक पशुपालकों को भीम का सीमन उपलब्ध कराते हैं. मुर्रा नस्ल के इस भैंसे के सीमन की देश में बड़ी डिमांड है.
भीम भैंसे को देखने के लिए उमड़े लोग
14 फीट लंबे और 6 फीट ऊंचे भीमकाय भैंसे का वजन करीब 1500 किलो है. इसके रखरखाव और खुराक पर प्रतिमाह डेढ़ से दो लाख रुपए का खर्च हो रहा है. अरविंद ने बताया कि भैंसे को प्रतिदिन एक किलो घी, आधा किलो मक्खन, 200 ग्राम शहद, 25 लीटर दूध, एक किलो काजू-बादाम खिलाया जाता है.
दो साल में बढ़ी 3 करोड़ कीमत
भीम का वजन दो साल में 200 किलो और कीमत तीन करोड़ बढ़ गई. पुष्कर मेले में जब भीम को दूसरी बार 2019 में लाया गया था, तब इसका वजन 1300 किलो था. जबकि अब इसका वजन बढ़कर 1500 किलो तक पहुंच गया. इसी प्रकार पिछली बार इसकी बोली 21 करोड़ तक लगाई गई थी. अब 24 करोड़ रुपए का ऑफर मिल चुका है, मगर मालिक इस कीमत में भी बेचने के लिए तैयार नहीं है.
सीमन की वजह से रहती है डिमांड
मुर्रा नस्ल के भैंसे की दुनियाभर में काफी डिमांड रहती है. इसके सीमन से होने होने वाली भैंसा का पैदा होते ही 40 से 50 किलो वजन रहता है. जो वयस्क होने के साथ ही एक बार में 20 से 30 लीटर तक दूध देती है. इसके .25 ml सीमन की कीमत करीब 500 रुपए है. .25 ml सीमन एक पेन की रीफिल जैसी स्ट्रॉ में भरा जाता है. भीम भैंसे के मालिक साल भर में ऐसी 10 हजार स्ट्रॉ बेच देते हैं. एक बार में 4 से 5 ML सीमन इकट्ठा होता है.
Source : News18
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
OMG
धरती पर 40 लाख साल पुराना जंगल मिला, डायनासोर की भी पहुंच से दूर

लंदन, एजेंसी। बोर्नियो द्वीप पर वैज्ञानिकों ने पत्ते के जीवाश्म की खोज की है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह 40 लाख साल पहले का है। ये जीवाश्म द्वीप पर पाए जाने वाले वृक्ष डिप्टरोकार्प्स के हैं।
पेन स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि करीब 40 लाख सालों से डिप्टरोकार्प्स ने वर्षावनों को घेर रखा है। ये पेड़ 60 मीटर तक लंबे हो सकते हैं। 40-50 मीटर की ऊंचाई तक इनमें कोई शाखा नहीं होती है। वैज्ञानिकों ने पाया की द्वीप पर जिस तरह का लैंडस्केप आज भी है उसी तरह 26 लाख से 53 लाख साल पहले प्लियोसीन युग के दौरान भी था।
OMG
15 साल लिव इन मे रहने के बाद सख्स ने अपनी तीन प्रेमिकाओं संग रचाया शादी

मध्य प्रदेश से एक बेहद चौकने वाला शादी सामने आया हैं जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही हैं । दरअसल एक सख्स ने 15 सालो तक लिव इन मे रहने के बाद अपनी तीन प्रेमिकाओं के साथ व्याह रचा लिया। लिव इन के दौरान छः बच्चे भी हुये हैं।
आदिवासी रीति-रिवाज से रचाया शादी
मिडया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश के अलीराजपुर के फलिया गाँव निवासी पूर्व सरपंच समरथ मौर्य 15 साल पहले एक महिला से प्यार करने के बाद उसके साथ रहने लगे। इसके बाद वो दो और लड़कियों को भी पसंद करने लगे । तब से वह अपनी तीनों प्रेमिकाओं के संग एक साथ एक ही छत के नीचे लिव इन में रहते थे। लेकिन अब मौर्य ने अपनी तीनों प्रेमिकाओं साथ आदिवासी रीति रिवाज से शादी रचा ली हैं।
आदिवासी समाज मे शादी से पहले एक साथ रहने की हैं आजादी
जानकारी के मुताबिक, आदिवासी समाज में यदि प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को पसंद करते हैं तो उन्हें एक साथ रहने की पूरी आजादी हैं।
शादी के कार्ड पर तीनों के नाम छपे
समरथ मौर्य ने अपनी शादी के कार्ड पर तीनों प्रेमिकाओं का नाम छपवाए थे और शादी समारोह के पूर्व शादी के कार्ड भी लोगो को बाटे थे । दरअसल आदिवासी समाज की परंपरा के अनुसार कोई भी मांगलिक कार्य करने के लिए पति-पत्नी का रीति-रिवाज के अनुसार विवाह करना जरूरी हैं। इसलिए अब मौर्य ने तीनों महिलाओं के साथ रीति-रिवाज से ब्याह रचाया हैं।इनके शादी मे उनके छह बच्चों ने भी जमकर डांस किया। उनकी तीन पत्नियों से तीन पुत्री व तीन बेटे हैं। ज्ञात हो की, भारतीय संविधान का अनुच्छेद 342 आदिवासी समाज की प्राचीन संस्कृति व रीति-रिवाज को संरक्षण प्रदान करता हैं।
OMG
23 लाख मे पंजाब के शख्स ने खरीदा काला घोड़ा, नहलाते हीं हो गया लाल

पंजाब के एक सख्स के साथ अजीबो गरीब धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं। दरअसल पंजाब के रहने वाले रमेश कुमार ने 23 लाख मे एक काला घोड़ा खरीदा था। जिसे घर लाकर नहलाने के बाद लाल हो गया।
काले रंग का घोड़ा रेयर हीं मिलते हैं
गहरे काले रंग का घोड़ा रेयर हीं मिलते हैं। ज़्यादातर घोड़े काले के साथ किसी अन्य रंग में मिक्स होते हैं। जो घोड़े सिर्फ काले रंग के होते हैं, उनकी कीमत काफी ज्यादा हो जाती हैं। वहीं बाकी रंगों या मिक्स रंग के घोड़े काले के मुक़ाबले सस्ते मिलते हैं। ऐसे मे काले घोड़े को देख पंजाब के सुनाम शहर के संगरूर में रहने वाले रमेश कुमार ने खरीदने मे दिलचस्पी दिखाई और उन्होने 23 लाख रुपये मे घोड़ा को खरीद कर घर लाये और जैसे हीं उसे नहलाया सारा सच बाहर आ गया क्योंकि घोड़े पर काला रंग चढ़ा हुआ था।
तीन लोग थे इस सौदे मे शामिल
रमेश कुमार ने बाजार मे व्यापारी से काला घोडा खरीदा था। इस सौदे में कुल तीन लोग शामिल थे जिनहोने मिलकर 23 लाख रुपए में रमेश को धोखा से काला घोड़ा बेचा था।
पुलिस थाने मे की कंप्लेन
काले घोड़े की इस सौदेबाजी में रमेश कुमार ने व्यापारियों को 7 लाख 60 हजार रुपये कैश मे दिया था। जबकि बाकी के पैसो के लिए दो चेक रमेश ने उन्हें दिए थे। रमेश कुमार ने कुल मिलाकर व्यापारियों को 23 लाख रुपये की पेमेंट की गई थी। इस धोखाधड़ी के सामने आने के बाद रमेश कुमार ने तीनों धोखेबाजों के खिलाफ थाने मे एफआईआर दर्ज कराई हैं। वहीं कंप्लेन के बाद पुलिस अब चार सौ बीसी के मामले की जांच-पड़ताल मे जुटी हुई हैं।
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार में अनोखी शादी: 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन…इस शादी में बिन बुलाए पहुंच गए हजारों लोग
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : शादी के 42 साल बाद अपनी दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, 8 बेटी-बेटे भी बने ‘बाराती’
-
VIRAL2 weeks ago
तस्वीर ने आंखों को किया नम, इस मां को हर कोई कर रहा है सलाम
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर के तीन प्रखंडों से होकर गुजरेगा रिंग रोड
-
BIHAR1 week ago
पटना एनआईटी पासआउट गौरव आनंद निकला बीपीएससी पेपर लीक का मास्टरमाइंड, पटना में बना रखा था कंट्रोल रूम
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : ड्राइवर की नौकरी करने वाला शख्स रातोंरात बना करोड़पति, Dream-11 में ₹59 लगाकर जीते ₹2 करोड़
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर : पापा रोज मेरे साथ करते हैं गंदी हरकतें, मां से कहती तो मुझे ही दोषी बताती… बेटी ने बताई टीचर पिता की दरिंदगी
-
AUTOMOBILES4 weeks ago
पहले से और भी धाकड़ हो जाएगी महिंद्रा बोलेरो कार, मिलेगी फीचर्स की भरमार