JOBS
केंद्रीय विद्यालयों में 13 हजार पदों पर बंपर बहाली

केंद्रीय विद्यालयों में 13 हजार से अधिक पदों के लिए बंपर बहाली का नोटिफिकेशन निकला हैं। जिसमें सीटेट पास बीएड-डीएलएड अभ्यर्थियों की छह हजार से अधिक पदों पर बहाली हो सकेगी।
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टीचिंग व नॉन टीचिंग मिलाकर कुल 13404 पदों पर बहाली के लिए गाइडलाइन जारी किया हैं। जिनमें अभ्यर्थी अलग अलग पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत पांच दिसंबर से होगी। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर तय की गई है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
बहाली के विभिन्न पद
प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) 6414 पद
प्राथमिक शिक्षक (म्यूजिक ) 303 पद
असिस्टेंट कमिश्नर 52 पद
प्राचार्य 239 पद
उप प्राचार्य 203 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) 1409 पद
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) 3176 पद
लाइब्रेरियन 355 पद
फाइनेंस ऑफिसर 06 पद
एसिटेंट इंजीनियर 02 पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर 156 पद
हिंदी ट्रांसलेटर 11 पद
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 322 पद
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 702 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड 254 पद
केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षा लेगा। चयन का आधार लिखित परीक्षा,स्किल टेस्ट, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच होगी। अधिक जानकारी के लिए केवीएस के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
Check Official Notification Here
JOBS
अब अग्निवीर बनने के लिए पहले पास करनी होगी ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा

भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है। अब अग्निवीर भर्ती के तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) देनी होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त होने (फिजिकल फिटनेस) संबंधी परीक्षण और मेडिकल जांच से गुजरना होगा। सेना के सूत्र ने बताया कि भर्ती के लिए पहली ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल में देशभर के लगभग 200 स्थानों पर आयोजित की जा सकती हैं। नई प्रक्रिया अगली भर्ती में शामिल होने वाले लगभग 40,000 उम्मीदवारों पर लागू होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 19,000 अग्निवीर सेना में शामिल हो चुके हैं। 21 हजार मार्च के पहले हफ्ते से सेना में शामिल होंगे।
इसलिए किया गया बदलाव नई व्यवस्था को अमल में लाने के पीछे मकसद भर्ती रैलियों में होने वाली भीड़ और चयन प्रक्रिया की लागत को कम करना है।
अभी तक यह थी व्यवस्था
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त होने संबंधी परीक्षण से गुजरना पड़ता था। इसके बाद मेडिकल जांच व सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होना अंतिम चरण था। अब ऑनलाइन परीक्षा पहला चरण होगा। इसके बाद मेडिकल और फिजिकल टेस्ट होगा।
आगे क्या…अधिसूचना फरवरी मध्य तक
सेना के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस संबंध में अधिसूचना फरवरी के मध्य तक जारी होने की उम्मीद है। अप्रैल में पहली बार ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी।
ऑनलाइन आवेदन के लिए 250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार को अपना नाम वेबसाइट डब्लूडब्लूडॉटज्वाईनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटइन पंजीकृत करवाना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च के बाद बंद कर दी जाएगी। अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडमैन दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेडसमैन आठवीं पास के पद सभी आर्म्ड फोर्स के लिए हैं, जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है, वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
JOBS
10वीं पास के लिए 40 हजार सरकारी नौकरी, डाक विभाग में जीडीएस भर्ती के आवेदन शुरू

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक बंपर भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. इंडिया पोस्ट में ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम) असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) पदों पर कुल 40,889 खाली पदों को भरा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी से शुरू हुए हैं और 16 फरवरी 2023 तक चलेंगे.
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का शानदार मौका है. इंडिया पोस्ट जीडीएस जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म एडिट विंडो 17 से 19 फरवरी तक खुलेगी.
राज्यवार खाली पदों का विवरण
उत्तर प्रदेश – 7987, उत्तराखंड – 889, बिहार – 1461, छत्तीसगढ – 1593, दिल्ली – 46, राजस्थान – 1684, हरयाणा – 354, हिमाचल प्रदेश – 603, जम्मू/कश्मीर – 300, झारखंड – 1590, मध्य प्रदेश – 1841, केरल – 2462, पंजाब – 766, महाराष्ट्र – 2508, उत्तर पूर्वी – 551, ओडिशा – 1382, कर्नाटक – 3036, तमिल – 3167, तेलंगाना – 1266, असम – 407, गुजरात – 2017, पश्चिम बंगाल – 2127, आंध्र प्रदेश – 2480
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए उम्मीदवारों मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) क्लास में गणित और अंग्रेजी विषय पढ़ा होना चाहिए. उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, सभी महिला / ट्रांस-महिला उम्मीदवारों और सभी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
India Post GDS Recruitment 2023 Notification
Source : Aaj Tak
BIHAR
बिहार पुलिस में बंपर बहाली, 62 हजार नए पदों पर मिलेगी नौकरी

वर्दी का शौक रखने वाले युवाओं को जल्द सुनहरा अवसर मिलने वाला है। बिहार पुलिस में एक-दो हजार नहीं लगभग 62,000 पदों पर बहाली होगी। एक से दो माह में इसकी शुरुआत हो जाएगी। फिलहाल सिपाही के करीब 6500 रिक्त पदों से बहाली की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। वहीं, बाकी के 55 हजार से अधिक पदों पर यह चरणवार की जाएगी। जल्द ही नए पदों के सृजन का प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा जाएगा।
सिपाही की बहाली की अधियाचना जल्द पुलिस मुख्यालय ने पिछले दिनों जिला और इकाइयों से सिपाही के रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी। यह आंकड़ा मुख्यालय को प्राप्त हो चुका है। बिहार पुलिस में वर्तमान में स्वीकृत सिपाहियों के पद में से करीब 6500 पद रिक्त हैं। पुलिस मुख्यालय रोस्टर क्लियरेंस में जुट गया है। अफसरों के मुताबिक दिसंबर के आखिर या जनवरी में हर हाल में सिपाही के इन पदों पर बहाली की अधियाचना केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को भेज दी जाएगी।
74 हजार नए पदों का सृजन बिहार पुलिस में
अभी पुलिस के विभिन्न श्रेणी में 1.52 लाख के करीब स्वीकृत बल हैं। जल्द ही नए पदों का सृजन होगा। अधिकारियों के मुताबिक गृह विभाग में दारोगा, एएसआई, हवलदार, सिपाही व चालक सिपाही के करीब 74 हजार पदों के सृजन की कार्रवाई जारी है। इनमें 56 हजार के आसपास ऐसे पद होंगे, जिन्हें सीधी नियुक्ति से भरा जाएगा। वहीं, दारोगा के सृजित होने वाले आधे पदों के अलावा एएसआई व हवलदार के पदों को प्रोन्नति से भरा जाएगा। एएसआई और हवलदार के पद प्रोन्नति वाले पदों में आते हैं। अफसरों के मुताबिक पदों के सृजन का कार्य अंतिम चरण में है। कागजी कार्रवाई के बाद इसे कैबिनेट की मंजूरी को भेजा जाएगा।
ईआरएसएस के लिए 20-22 हजार पद
इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) आपातकालीन सेवाओं के तहत शुरू किए गए डायल 112 की सेवाओं के लिए बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों व अफसरों की जरूरत है। पुलिस मुख्यालय के आकलन के मुताबिक आपातकालीन यह सेवा पूरे राज्य में दो चरणों में लागू होनी है। पहले चरण के तहत पटना और राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में इसे शुरू कर दिया गया है। दोनों चरणों को मिलाकर 20-22 हजार पुलिसकर्मियों की जरूरत है। नए पदों में यह भी शामिल है।
महिलाओं के लिए भी ज्यादा अवसर बिहार में नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण है। पुलिस में सिपाही से दारोगा तक की नियुक्ति में भी यह लागू होता है। इसके अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए पुलिस में 3 प्रतिशत पद पहले से आरक्षित हैं। ऐसे में बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर होनेवाली बहाली में महिलाओं को भी ज्यादा अवसर मिलेंगे।
11 सदर अस्पतालों के लिए 44 पदों का सृजन
पटना। राज्य के 11 सदर अस्पतालों के लिए 44 शल्य कक्ष सहायक (ओटी असिस्टेंट) का पद सृजित किया गया है। अरवल, अररिया, बांका, बक्सर, कैमूर, किशनगंज, जमुई, लखीसराय, सुपौल, शेखपुरा व शिवहर को क्रियाशील बनाने के लिए इन पदों का सृजन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन पदों के मद में एक करोड़ 96 लाख वार्षिक खर्च होंगे।
सृजित होनेवाले पद
दारोगा 23000
एएसआई 1800
हवलदार 4000
सिपाही 35000
चालक सिपाही 9000
(पदों की संख्या लगभग में)
सिपाही के रिक्त करीब 6500 पदों पर रोस्टर क्लियरेंस के बाद बहाली की अधियाचना भेजी जाएगी। पुलिस मुख्यालय की कोशिश है कि दिसम्बर के आखिर या जनवरी 2023 में इसे भेज दिया जाए। वहीं करीब 74 हजार नए पदों के सृजन का काम भी हो रहा है। – जेएस गंगवार, एडीजी मुख्यालय
Source : Hindustan
-
BIHAR2 weeks ago
वैशाली का यह मिठाई दुकानदार निकला करोड़पति, पटना और नोएडा में फ्लैट; 1.83 करोड़ कैश मिले
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर के जंक्शन पर खड़ी भाप इंजन की ट्रेन पर अब हो रही चर्चा, सामने आयी तस्वीर
-
BIHAR3 weeks ago
यूट्यूब से बिहारी लड़के ने की बंपर कमाई, खरीद ली 50 लाख की ऑडी कार
-
TECH3 weeks ago
20 हजार वाला OnePlus 5G स्मार्टफोन मात्र 1,399 रुपये में खरीदें!
-
INDIA4 weeks ago
ग्राहक को केवाईसी अपडेट करवाने के लिए बैंक जाने की ज़रूरत नहीं: आरबीआई
-
BIHAR3 weeks ago
आधी रात में एटीएम केबिन में मिला प्रेमी जोड़ा, एटीएम काटने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
-
DHARM4 weeks ago
15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सुबह से शाम तक है शुभ मुहूर्त
-
TRENDING4 weeks ago
मम्मी ने ठंड में नहाने को कहा तो नाराज होकर 9 साल के बच्चे ने बुला ली पुलिस