Home BIHAR पटना-मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए सरकारी बस सेवा शुरू

पटना-मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए सरकारी बस सेवा शुरू

1051
0

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की वॉल्वो बस पटना से दिल्ली के लिए 30 यात्रियों के साथ गुरुवार को शाम 4 बजे खुली. यह बस पटना से चल कर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, पिपराकोठी, गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा होते हुए दिल्ली तक जायेगी.

जानकारी के अनुसार कोरोना को लेकर बंद पटना से मुजफ्फरपुर-पीपराकोठी भाया नई दिल्ली (कोशांबी तक) तक सरकारी बस सेवा आज से शुरू कर दी गई है. पिछले कई महीनों से कोरोना काे लेकर इस बस का परिचालन बंद था. गांधी मैदान पटना से यह बस आज खुली.

इस संबंध में पिछले दिनों बीएसआरटीसी के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग की ओर से इसके परिचालन की अनुमति मिल गयी है. लगातार तीन दिन सिटर और एक दिन स्लीपर के तहत इस बस का परिचालन शुरू होगा. इसका किराया पूर्व की तरह निर्धारित होगा.

यहां देखें किराया चार्ट-

किराया (सीटर)

पटना से दिल्ली 1650

पटना से आगरा 1500.

पटना से लखनऊ 1000

पटना से गोरखपुर 650.

मुजफ्फरपुर से दिल्ली 1500

मुजफ्फरपुर से आगरा 1300

गोपालगंज से दिल्ली 1200

गोपालगंज से आगरा 1000

बताते चलें कि ट्रेन में टिकट नहीं मिलने के कारण अभी बहुत से लोग दिल्ली जाने के लिए बस सेवा का सहारा ले रहे है. सरकारी बस में टिकट का मूल्य फिक्स है, जबकि प्राइवेट बस में ऐसा नहीं है. यात्री की संख्या बढ़ने पर प्राइवेट बस वाले टिकट का अधिक किराया लेते है.

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

advertise-with-muzaffarpur-now

Previous articleबिहार में हवाई क्रांति का ब्लू-प्रिंट तैयार, डेवलप होंगे 5 एयरपोर्ट
Next articleवीडियो : बर्थडे पर कुछ खास न करने पर लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड पर किया इमोशनल अत्याचार
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here